Q.559 : कौन व्यक्ति हाल ही में, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (IBH) के गैर-कार्यकारी चेयरमैन बने है? | |||
(b) जयबक्श नाथ | |||
(c) सुभाष श्योराण मुंद्रा | |||
(d) अमीचंद राठौर | |||
View Details | |||
2020-08-14 : हाल ही में, सुभाष श्योराण मुंद्रा (SS Mundra) आवास ऋण उपलब्ध कराने वाली इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (IBH) ने अपना गैर-कार्यकारी चेयरमैन बनाया है। पाठकों को बता दें की मूंदड़ा वर्ष 2018 में कंपनी में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हुए थे। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके कार्यकारी चेयरमैन समीर गहलोत को इंडियाबुल्स (indiabulls housing finance) समूह की अन्य सूचीबद्ध कंपनी इंडियाबुल्स वेंचर्स लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। गहलोत इस कंपनी के प्रवर्तक भी हैं। |