Q.56 : कौन व्यक्ति हाल ही में, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए महानिदेशक बने है? | |||
(b) राजेश निरवान | |||
(c) निग्मेश ठाकुर | |||
(d) अनिल माथुर | |||
View Details | |||
January 31, 2025 : हाल ही में, वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री राजेश निरवान (IPS Rajesh Nirwan) को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इन्होने यहाँ इस पद पर "अमृत मोहन प्रसाद" का स्थान लिया है। इससे पहले प्रसाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वहीँ राजेश राजेश निरवान इससे पहले राजस्थान में होमगार्ड महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भी काम कर चुके हैं। |