Q.600 : किस पुरुष क्रिकेटर को नवम्बर 2023 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है? | |||
(b) ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) | |||
(c) शुभमन गिल (भारत) | |||
(d) डेविड मिलर (द. अफ्रीका) | |||
View Details | |||
December 12, 2023 : हाल ही में, ऑस्ट्रलियन क्रिकेटर "ट्रेविस हेड (Travis Head)" को नवम्बर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month November 2023) का पुरस्कार मिला है। आपको बता दे की हेड को यह पुरस्कार इसलिए मिला क्योंकि इन्होने पिछले दिनों वनडे में 220 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक और एक शतक शामिल था। इन्होने जहां आईसीसी वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाया था, वहीं फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की थी। |