Q.62 : हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने भारत की पहली AI University बनाने की घोषणा की है? | |||
(b) राजस्थान | |||
(c) गुजरात | |||
(d) कर्नाटक | |||
View Details | |||
February 6, 2025 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार भारत का पहला एआई विश्वविद्यालय (India’s First AI University) महाराष्ट्र में स्थापित किया जाएगा। इस AI विश्वविद्यालय की ख़ास बात यह है की इसमें छात्रों को न केवल AI पर किताबें पढ़ने को मिलेंगी बल्कि उन्हें इस तकनीक पर काम करने का अवसर भी मिलेगा। यह एआई विश्वविद्यालय उत्कृष्टता का केंद्र होगा जो एआई और संबंधित विषयों में अनुसंधान और विकास को आगे बढ़ाते हुए सरकार, शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा। |