Q.63 : हाल ही में, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी की है, जो अब घटकर रह गई है? | |||
(b) 6.10 % | |||
(c) 6.20 % | |||
(d) 6.25 % | |||
View Details | |||
February 7, 2025 : हाल ही में, आरबीआई (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है। इस प्रकार अब रेपो रेट (New Repo Rate) 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गई है। आपको बता दे की इस कमी के चलते आपकी EMI भी कुछ हद तक सस्ती हो जाएगी। क्योंकि रेपो रेट घटने का सीधा सा मतलब है कि रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लोन पहले से सस्ती दर पर मिलेगा। |