Q.648 : प्रतिवर्ष ‘हिंदी दिवस’ (Hindi Day) कब मनाया जाता है? | |||
(b) 15 सितम्बर को | |||
(c) 12 सितम्बर को | |||
(d) 10 सितम्बर को | |||
View Details | |||
2020-09-14 : हाल ही में, 14 सितम्बर 2020 को हिंदी दिवस (National Hindi Day) मनाया गया है। बता दे की यह दिवस (Hindi Diwas) हर वर्ष इसी तारीख को मनाया जाता है। पाठक यह भी ध्यान दे की 14 सितबंर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था। इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस (Hindi Day) के रूप में मनाया जाने लगा। |