Q.672 : हाल ही में, चमारा कपूगेदरा ने क्रिकेट के हर प्रारूप से सन्यास लिया है, वह किस देश से संबंधित है? | |||
(b) बांग्लादेश | |||
(c) नेपाल | |||
(d) आयरलैंड | |||
View Details | |||
2019-12-25 : हाल ही में, श्रीलंका के पूर्व वनडे कप्तान चमारा कपूगेदरा ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। चमारा कपूगेदरा ने श्रीलंका के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2017 में खेला था। चमारा कपूगेदरा ने श्रीलंका के लिए 100 वनडे मैच खेलकर कुल 1624 रन बनाए जिसमें 8 अर्धशतक जमाने में सफल रहे। इसके साथ - साथ चमारा कपूगेदरा ने श्रीलंका के लिए 8 टेस्ट मैच भी खेला। टेस्ट में चमारा कपूगेदरा ने 4 अर्धशतक जमाने में सफलता पाई। चमारा कपूगेदरा का टेस्ट में हाइएस्ट स्कोर 96 रन हैं। |