Q.678 : हाल ही में, किस टेलिकॉम कंपनी ने भारत में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा प्रारंभ की है? | |||
(b) जियो | |||
(c) एयरटेल | |||
(d) बीएसएनएल | |||
View Details | |||
2019-12-27 : हाल ही में, भारती एयरटेल द्वारा भारत में वाई-फाई कॉलिंग आरंभ की गई है यह सुविधा इस दिशा में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी कैरियर नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती अर्थात् इसके लिए टॉकटाइम या बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती है। इसके माध्यम से बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही व्यक्ति कॉल प्राप्त सकेगा तथा उसे किसी अन्य एप की आवश्यकता नहीं होगी। |