Q.69 : हाल ही में, ‘माधवनकुट्टी जी’ किस निजी क्षेत्र के बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री बने है? | |||
(b) आरबीएल बैंक | |||
(c) आईडीएफसी बैंक | |||
(d) यस बैंक | |||
View Details | |||
February 13, 2025 : हाल ही में, बैंकिंग क्षेत्र में दो दशकों से अधिक अनुभव रखने वाले डॉ. माधवकुट्टी जी (Madhavankutty G) को निजी क्षेत्र के केनरा बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इन्होने इससे पहले वरिष्ठ अर्थशास्त्री के रूप में बैंक ऑफ इंडिया, आदित्य बिड़ला ग्रुप और टाइम्स ग्रुप में कार्य किया है। फ़िलहाल इस नियुक्ति के बाद वह बैंक प्रबंधन को रणनीतिक आर्थिक विश्लेषण और नीतिगत सिफारिशें प्रदान करेंगे। |