Q.782 : किस खिलाड़ी ने हाल ही में, विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता का ख़िताब जीता है? | |||
(b) रॉनी ओ सुलिवन | |||
(c) जॉन हिग्गिंस | |||
(d) मार्क सेल्बी | |||
View Details | |||
2016-05-04 : हाल ही में, इंग्लैंड के विश्व नंबर 1 खिलाड़ी मार्क सेल्बी ने 2 मई 2016 को विश्व स्नूकर चैंपियनशिप प्रतियोगिता जीती। शेफील्ड में खेले गये फाइनल मुकाबले में सेल्बी ने चीन के डिंग जुन्हुई को 18-14 से हराकर यह ख़िताब जीता। इस जीत से सेल्बी ने डिंग के इस ख़िताब को जीतकर एशिया के पहले खिलाड़ी होने के सपने को भी तोड़ दिया। पाठकों को बता दे की यह सेल्बी द्वारा जीती गयी इस वर्ष की दूसरी ट्रॉफी है, इससे पहले उन्होंने गदिनिया ओपन में ख़िताब जीता था। |