2017-09-20 : दुनिया में सबसे अच्छा कारोबारी दिमाग रखने वाले जीवित दिग्गजों (लिविंग लीजेंड्स) की सूची में भारत के तीन कारोबारी शामिल हुए हैं। इसमें रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल और विनोद खोसला शामिल हैं। फोर्ब्स ने बुधवार को यह लिस्ट जारी की है। इसमें रतन टाटा, एरसेलोर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल और सन माइक्रोसिस्टम्स के उप-संस्थापक विनोद खोसला के अलावा यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को भी शामिल किया गया है। फोर्ब्स ने ट्रंप को ‘सेल्समैन एवं असाधारण रिंगमास्टर : मालिक, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति’ कहकर संबोधित किया है। |