Q.79 : कौन व्यक्ति हाल ही में, एयर इंडिया के CMD नियुक्त किये गये है? | |||
(b) अश्वनि लोहानी | |||
(c) प्रमोद चरण शर्मा | |||
(d) रमेश प्रजापति | |||
View Details | |||
2019-02-16 : हाल ही में, रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अश्वनी लोहानी को एयर इंडिया का नया चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया। उन पर ऋण में डूबी हुई एयर इंडिया को उबारने का दायित्व होगा। नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने एक साल के कार्यकाल के लिए लोहानी की वापसी को मंजूरी दी है। एयर इंडिया में लोहानी का पहला कार्यकाल अगस्त, 2015 से अगस्त, 2017 तक था जिस दौरान एयर इंडिया ने कई साल बाद पहली बार वित्त वर्ष 2017 में 105 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ कमाया था। |