Q.848 : किस चालक ने हाल ही में, टर्किश ग्रां प्री 2020 का ख़िताब जीता है? | |||
(b) लुइस हैमिल्टन | |||
(c) माइकल शूमाकर | |||
(d) डेनियल रिसियार्ड़ो | |||
View Details | |||
2020-11-16 : हाल ही में, ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 चालक लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ने टर्किश ग्रां प्री का ख़िताब जीता है। पाठकों को बता दे की यह खिताब जीतने के साथ ही हेमिल्टन ने अपना सातवां विश्व चैंपियनशिप खिताब भी जीत लिया है। मर्सिडीज के ड्राइवर हैमिल्टन ने इसके साथ ही जर्मनी के माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। |