Q.849 : NCAP द्वारा हाल ही में, कराये गये क्रैश टेस्ट में फेल हुई 5 भारतीय कारों में कौन कार शामिल नही है? | |||
(b) महिंद्रा स्कॉर्पियो | |||
(c) फोर्ड ईको | |||
(d) हुंडई इयोन | |||
View Details | |||
2016-05-19 : हाल ही में, ग्लोबल न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (NACP) द्वारा 17 मई 2016 को पांच भारतीय कारों पर क्रैश टेस्ट कराया गया जिसमें सभी को शून्य अंक प्राप्त हुए। इन कारों में रेनो क्विड, महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुती सुजुकी की सेलेरियो, फोर्ड ईको तथा हुंडई इयोन शामिल हैं। ग्लोबल एनसीएपी ने फरीदाबाद के इंस्टिट्यूट ऑफ़ रोड ट्रैफिक एजुकेशन में दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया। |