Q.856 : हाल ही में, कौन ‘इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक’ की ब्रांड एम्बेसेडर बनी है? | |||
(b) अनुष्का शर्मा | |||
(c) स्मृति मंधाना | |||
(d) कंगना रानौत | |||
View Details | |||
2020-11-18 : हाल ही में, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) ने सिर्फ महिलाओं के लिए एक खास सेविंग्स अकाउंट की शुरुआत की है, जिस पर महिलाओं को 7% ब्याज दिया जाएगा। इस बचत खाते का नाम इवा सेंविग्स अकाउंट है (Eva Savings Account) है, इसके साथ ही बैंक ने महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। |