2016-05-23 : हाल ही में, स्पेन के फुटबॉल क्लब सेविल ने 19 मई 2016 को यूरोपा लीग के फाइनल में लीवरपूल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरा और कुल पांचवां खिताब अपने नाम किया। मैच में पहला गोल लीवरपूल ने किया। स्टरिज ने 35वें मिनट में गोल कर लीवरपूल को एक गोल से आगे कर दिया। पहले हाफ में एक ही गोल हो सका, लेकिन दूसरे हाफ में सेविल ने मैच का नक्शा बदल दिया। दूसरे हाफ के 18वें सेकेंड में ही गमेइरो ने सेविल के लिए गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद कोके ने 64वें और 70वें मिनट में दो और गोल कर टीम को जीत दिलाई। |