Q.874 : कौन व्यक्ति हाल ही में, केरल के नए मुख्यमंत्री बने है? | |||
(b) पी सदाशिवम | |||
(c) मिथिलेश करून | |||
(d) पिनराई विजयन | |||
View Details | |||
2016-05-25 : हाल ही में, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के नेता पिनराई विजयन ने 25 मई 2016 को केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल पी सदाशिवम ने विजयन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। केरल राज्य के मंत्रिमंडल में कुल 19 मंत्रियों में मुख्यमंत्री समेत सीपीएम के 12 मंत्री, सीपीआई के 4 मंत्री और 3 अन्य मंत्री जनता दल(एस), एनसीपी और कांग्रेस(एस) के शामिल हैं। सीपीएम से 2 महिलाओं समेत कुल 8 नए मंत्री को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। |