Q.886 : किस प्रोधोगिकी कंपनी ने हाल ही में, जावा कॉपीराइट केस जीत लिया है? | |||
(b) फेसबुक | |||
(c) एप्पल | |||
(d) गूगल | |||
View Details | |||
2016-05-28 : हाल ही में, सेन फ्रांसिस्को की ज्यूरी ने 26 मई 2016 को गूगल को ओरैकल द्वारा दायर किये गये कॉपीराइट उल्लंघन मामले में क्लीन चिट देने का निर्णय दिया। यह केस ओरैकल द्वारा दायर किया गया उसका कहना था कि गूगल ने एंड्राइड में जावा का उपयोग किया। ओरैकल 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की भरपाई राशि चाह रहा था। आठ महिलाओं एवं दो पुरुषों वाली इस ज्यूरी ने तीन दिन में यह निर्णय सुनाया। ज्यूरी ने पाया कि इससे ओरैकल के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होता। |