Q.905 : किस व्यक्ति ने हाल ही में, भारत की प्रथम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना का शुभारम्भ किया है? | |||
(b) अरविन्द केजरीवाल | |||
(c) अखिलेश यादव | |||
(d) बाबा रामदेव | |||
View Details | |||
2016-06-03 : हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी द्वारा 1 जून 2016 को देश में तैयार की गयी पहली राष्ट्री य आपदा प्रबंधन योजना (एनडीएमपी) (NDMP) का शुभारम्भ किया गया। योजना में आपदा से निपटने की क्षमता बढ़ाने और जानमाल का नुकसान कम करने पर मुख्य् रूप से ध्याभन केन्द्रित किया जायेगा। आपदा प्रबंधन योजना समुदायों को आपदाओं से निपटने, उन्हें आपदाओं के प्रति तैयार करने, सूचना देने, शिक्षा और संचार गतिविधियों की अधिक आवश्यकता पर जोर दिया है। |