Q.920 : कौन व्यक्ति हाल ही में, Adobe दक्षिण एशिया के MD नियुक्त किये गये है? | |||
(b) राजपाल सिंह | |||
(c) आकाश मेहता | |||
(d) अनिल अगरवाल | |||
View Details | |||
2016-06-07 : हाल ही में, एडोब ने 6 जून 2016 को कुलमीत बावा को कम्पनी के दक्षिण एशिया क्षेत्र का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया। वे 24 जून 2016 से कार्यभार संभालेंगे। बावा, उमंग बेदी का स्थान लेंगे, बेदी पांच वर्ष तक कम्पनी में कार्यरत रहे। बावा एडोब के एशिया पसिफ़िक के अध्यक्ष पॉल रोब्सन को रिपोर्ट करेंगे। वे एडोब के उपभोक्ता से प्रत्यक्ष बिजनेस स्थापित करने वाले विभाग का नेतृत्व करेंगे। |