Q.930 : हाल ही में, आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कौन दुनिया की सबसे अमीर खिलाड़ी बनी है? | |||
(b) मारिया शारापोवा | |||
(c) गार्बाइन मुगुरूजा | |||
(d) सेरेना विलियम्स | |||
View Details | |||
2016-06-08 : अमेरिका की पत्रिका फोब्र्स मैगजीन ने 06 जून 2016 दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है। इसके अनुसार फ्रेंच ओपन फाइनल में गार्बाइन मुगुरूजा से हारने के दो दिन बाद ही अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बन गई। अब तक यह ताज मारिया शारापोवा के नाम था। कमाई के मामले में टॉप टेन प्लेयर्स में युजिनी बुकार्ड आखिरी नंबर पर हैं। सेरेना ने पिछले 12 महीने में 29.9 मिलियन डालर कमाये। |