Q.968 : कौन व्यक्ति हाल ही में, डीबीएस बैंक के संस्थागत बैंकिंग प्रमुख नियुक्त किये गये है? | |||
(b) चंद्रशेखर घुसल | |||
(c) अभिषेक गुप्ता | |||
(d) नीरज मित्तल | |||
View Details | |||
2016-06-17 : हाल ही में, डीबीएस बैंक इंडिया ने जून 2016 के दूसरे सप्ताह में नीरज मित्तल को प्रबंध निदेशक और इण्डिया हेड संस्थागत बैंकिंग प्रमुख नियुक्ति किया है। नीरज मित्तल समूह के कार्यकारी और सिंगापुर में संस्थागत बैंकिंग समूह के प्रमुख, जेनेट वोंग, और डीबीएस इंडिया के सीईओ सुरोजीत शोम को रिपोर्ट करेंगे। पाठकों को बता दे की इससे पहले, मित्तल डीबीएस बैंक के लिए उत्तर भारत में रॉयल बैंक स्कॉटलैंड एनवी (आरबीएस) के निदेशक और संस्थागत बैंकिंग कारोबार के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। |