2016-06-18 : हाल ही में, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 11 जून, 2016 को लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट दस्तावेजों पर दोनों राष्ट्रों की सरकारों के हस्ताक्षर हो गए। इस एग्रीमेंट को 41 वर्ष पहले आकार प्रदान किया गया। भारतीय संसद पहले ही इस मामले में प्रस्ताव पास कर चुकी है। लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट (एलबीए) से दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत होंगे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी ताकतवर बनेंगी। लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट (एलबीए) का संबंध कुल 17160.63 एकड़ क्षेत्रफल से है। इसमें भारत द्वारा अपने एक सौ ग्यारह गांवों को बांग्लादेश को हस्तांतरण करना है। |