Forgot password?    Sign UP

Area math formula in hindi with solution

Advertisement :

Q.56 :  किसी वृत्त की त्रिज्या मे 1% की वृध्दि की जाती है | उस वृत्त के क्षेत्रफल में कितनी वृध्दि होगी |
(a) 5%
(b) 2.01%
(c) 6%
(d) 8%
Answer : 2.01%

Answer Details
Q.55 :  एल गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा उसके परिगत बेलन के वक्र पृष्ठ का अनुपात क्या होगा ?
(a) 4:7
(b) 5:7
(c) 1:1
(d) 7:11
Answer : 1:1

Answer Details
Q.54 :  किसी वृत्त का क्षेत्रफल 38.5 वर्ग सेमी. है | उसके परिधि की लम्बाई सेमी. मे हैं ?
(a) 76
(b) 33
(c) 22
(d) 65
Answer : 22

Answer Details
Q.53 :  किसी सिलिंड़र का पार्श्व पृष्ठ क्षेत्रफल 1056 सेमी^2 है और उसकी ऊँचाई 16 सेमी है | उसका आयतन हैं ?
(a) 2678 सेमी^2
(b) 5544 सेमी^2
(c) 6790 सेमी^2
(d) 5648 सेमी^2
Answer : 5544 सेमी^2

Answer Details
Q.52 :  एक पहिए का व्यास 98 सेमी. है | तदनुसार उस पहिए को 1540 मी. की दूरी तक चलाने में उसके कितने चक्कर लगाने पड़गे ?
(a) 156
(b) 500
(c) 334
(d) 389
Answer : 500

Answer Details
Q.51 :  दो पहियों की त्रिज्याएं 3:4 के अनुपात में है | उनकी परिधियों का अनुपात होगा ?
(a) 4:8
(b) 1:5
(c) 3:4
(d) 6:7
Answer : 3:4

Answer Details
Q.50 :  किसी वर्ग के विकर्ण के लम्बाई a सेमी. है निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग के क्षेत्रफल को निरूपित करता है (वर्ग सेमी में ) ?
(a) a^4 /4
(b) a
(c) a^2 /2
(d) 5a^2
Answer : a^2 /2

Answer Details
Q.49 :  एक आयताकार प्लाट की भुजाओं में 5:4 का अनुपात है और इसका क्षेत्रफल 500 वर्ग मी. है प्लाँट की परिमाप है ?
(a) 34 मीटर
(b) 90 मीटर
(c) 67 मीटर
(d) 45 मीटर
Answer : 90 मीटर

Answer Details
Q.48 :  एक समाबाहु त्रिभुज के परिवृत्त की त्रिज्या की लम्बाई 8 सेमी. है | उस त्रिभुज के अन्तर्वृत्त की त्रिज्या की लम्बाई होगी ?
(a) 1 सेमी.
(b) 3 सेमी.
(c) 4 सेमी.
(d) 8 सेमी.
Answer : 4 सेमी.

Answer Details
Q.47 :  एक बच्चा मिट्टी से बने एक शंकु को जिसकी ऊँचाई 24 सेमी. तथा त्रिज्या 6 सेमी. है गोलाकार बना देती है तदनुसार उस गोले की त्रिज्या कितने सेमी. हो जाएगी ?
(a) 8 सेमी
(b) 6 सेमी
(c) 1 सेमी
(d) 9 सेमी
Answer : 6 सेमी

Answer Details
1
2
3
4

Provide Comments :


Advertisement :