Forgot password?    Sign UP

Area math formula in hindi with solution

Advertisement :

Q.26 :  किसी त्रिभुजाकार क्षेत्र की भुजाओं की माप 30 मीटर 72 मीटर तथा 78 मीटर है| 72 मीटर माप वाली भुजा के शीर्षलम्ब की लम्बाई होगी ?
(a) 56 मीटर
(b) 30 मीटर
(c) 19 मीटर
(d) 89 मीटर
Answer : 30 मीटर

Answer Details
Q.25 :  दो त्रिभुजों में क्षेत्रफलों का अनुपात 4:3 है और ऊँचाईयों का अनुपात 3:4 है | इनके आधारों का अनुपात ज्ञात कीजिए ?
(a) 23:6
(b) 11:7
(c) 35:8
(d) 16:9
Answer : 16:9

Answer Details
Q.24 :  यदि एक वर्ग के अन्तः वृत्त का क्षेत्रफल 9 पाई सेमी^2 है वर्ग का क्षेत्रफल होगा ?
(a) 56 सेमी^2
(b) 89 सेमी^2
(c) 12 सेमी^2
(d) 36 सेमी^2
Answer : 36 सेमी^2

Answer Details
Q.23 :  यदि किसी आयत की लम्बाई तथा चौड़ाई में से प्रत्येक में 50% की वृध्दि की जाए, तो इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृध्दि होगी ?
(a) 34%
(b) 125 %
(c) 34%
(d) 89%
Answer : 125 %

Answer Details
Q.22 :  किसी समबहुभुज में जिसके आन्तरिक और बाहा कोणों का अनुपात 2:1 हो , तो कुल भुजाऍं होगी ?
(a) 34
(b) 6
(c) 7
(d) 4
Answer : 6

Answer Details
Q.21 :  किसी त्रिभुज का आधार 15 सेमी. है और ऊँचाई 12 सेमी. है एक अन्य त्रिभुज की ऊँचाई जिसका क्षेत्रफल इस त्रिभुज के क्षेत्रफल का दो गुना है और आधार 20 सेमी. है निम्न है ?
(a) 7 सेमी.
(b) 2 सेमी.
(c) 18 सेमी.
(d) 9 सेमी.
Answer : 18 सेमी.

Answer Details
Q.20 :  3 सेमी. त्रिज्या वाले किसी वृत्त की परिधि तथा उसके क्षेत्रफल की माप बताने वाली संख्याओं का अनुपात होगा ?
(a) 2:5
(b) 5:8
(c) 3:5
(d) 2:3
Answer : 2:3

Answer Details
Q.19 :  135 रू हेक्टेयर की दर से एक वर्गाकार खेत जोतने की लागत 1215 रू. है | 75 पैसे प्रति मीटर की दर से उसके गिर्द बाड़ लगाने की लागत होगी ?
(a) 200 रू.
(b) 900 रू.
(c) 543 रू.
(d) 871 रू.
Answer : 900 रू.

Answer Details
Q.18 :  यदि दो समबाहु त्रिबुजों की भुजाओं का अनुपात 1:2 है तो क्षेत्रफल का अनुपात हैं ?
(a) 1:3
(b) 1:4
(c) 7:11
(d) 5:2
Answer : 1:4

Answer Details
Q.17 :  14 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त की जीवा केन्द्र पर समकोण बनाती है | तदनानुसार उसके छोटे वृत्त -खंड़ का क्षेत्रफल कितना होगा ?
(a) 456
(b) 231
(c) 154
(d) 236
Answer : 154

Answer Details
3
4
5
6
7

Provide Comments :


Advertisement :