Forgot password?    Sign UP

Discount math formula in hindi with solution

Advertisement :

Q.67 :  4000 रू. के एक टी.वी. के मूल्य में 15% की कटौती तथा फिर 10% की कटौती की गई तो बताओ अब उसका मूल्य क्या होगा ?
(a) 3456
(b) 3060
(c) 8674
(d) 4656
Answer : 3060

Answer Details
Q.66 :  किसी वस्तु का अंकित मूल्य 920 रू. है कोई ग्राहक दो क्रमवार कटौतियों लेकर उसे 742.90 रू. में खरीदता है | यदि पहली कटौती की दर 15% है तो दूसरी की दर होगी ?
(a) 4%
(b) 2%
(c) 5%
(d) 1%
Answer : 5%

Answer Details
Q.65 :  एक पेंन्सिल का अंकित मूल्य 12 रू. | इस पर 15% की बट्टा दिया जाता है | एक दूसरा बट्टा भी दिया जाता है | जिससे पेंन्सिल का वि.मू. 8.16 रू. हो जाता है तो दूसरे बट्टे की दर क्या है ?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 34%
(d) 12%
Answer : 20%

Answer Details
Q.64 :  कोई व्यापारी अपने माल का मूल्य क्र.मू. से 25% अधिक अंकित करता है और खरीददारों को 25/2 % का बट्टा देता है | उसका लाभ है ?
(a) 4.5%
(b) 9.375%
(c) 8.90%
(d) 2.3%
Answer : 9.375%

Answer Details
Q.63 :  किसी निर्माता ने एक वस्तु का अंकित मूल्य 50रू. निर्धारित किया था उसे 20% का बट्टा देकर बेचा | यदि उसे 25% लाभ हुआ हो तो वस्तु का क्रय मूल्य था ?
(a) 98
(b) 45
(c) 32
(d) 49
Answer : 32

Answer Details
Q.62 :  कोई दुकानदार 2800 रू. वाली वस्तु को 2400 रू. में बेचता हैं तो बताओ वह कितने प्रतिशत छूट देता है ?
(a) 56%
(b) 100/7%
(c) 342/;9%
(d) 23/22%
Answer : 100/7%

Answer Details
Q.61 :  एक व्यापारी वस्तुओं पर लागत कीमत से 20% अधिक कीमत अंकित करता है | फिर वह कुछ छूट देता है और 8% लाभ कमाता हैं | तो छूट की दर है ?
(a) 10%
(b) 23%
(c) 89%
(d) 34%
Answer : 10%

Answer Details
Q.60 :  एक व्यक्ति अपनी वस्तुओं को इस प्रकार अंकित करता है कि उसे 20% का लाभ हो | वह 3/5 वस्तुऍ अंकित कीमत पर बेचता है और शेष 20% छूट पर सौदे में उसका लाभ% है ?
(a) 12%
(b) 45%
(c) 78%
(d) 10.40%
Answer : 10.40%

Answer Details
Q.59 :  एक दुकानदार एक प्रेस का अंकित मूल्य क्र.मू. से 25% अधिक रखता है | इसके बाद वह 10% की छूट व 4 % की छूट देता है | तो बताओ उसका वि. मू. क्या होगा ?
(a) 76
(b) 46
(c) 108
(d) 103
Answer : 108

Answer Details
Q.58 :  यदि अंकित मूल्य पर 10% की छूट देने के उपरोक्त भी 10% का लाभ अर्जित करना हो तो अंकित मूल्य को क्रम मू. से कितना अधिक रखना होगा ?
(a) 23%
(b) 200/9%
(c) 98%
(d) 66%
Answer : 200/9%

Answer Details
4
5
6
7
8

Provide Comments :


Advertisement :