Forgot password?    Sign UP

Political Science General Knowledge Questions and Answers in hindi

Advertisement :

Q.866 :  हाल ही में सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार इनमे से किसे जल्दी ही कैबिनेट मंत्री का पद दिया जाएगा ?
(a) अरविंद पनगढ़िया
(b) अजीत डोवाल
(c) सुशिल सिन्हा
(d) अभिषेक भारती
Answer : अजीत डोवाल

Answer Details
Q.865 :  निम्नलिखित में से किस एक अधिकार को डॉ.बी आर अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?
(a) सम्पति का अधिकार
(b) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(c) धर्म की स्वतन्त्रता का अधिकार
(d) समानता का अधिकार
Answer : संवैधानिक उपचार का अधिकार

Answer Details
Q.864 :  भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है , यह है ?
(a) अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
(b) अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17
Answer : अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18

Answer Details
Q.863 :  निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस एक में राज्य सरकार का स्थानीय इकाइयों पर नियन्त्रण नहीं होता ?
(a) विधि निर्माण
(b) आर्थिक मामले
(c) नागरिकों की शिकायतें
(d) कार्मिकों के मामले
Answer : नागरिकों की शिकायतें

Answer Details
Q.862 :  भारतीय संसद किस रीति से प्रशासन पर नियन्त्रण करती है ?
(a) कार्यपालिका को रिट जारी करने के लिए बाध्य कर
(b) प्रशासकों से आवधिक प्रतिवेदन भिजवा कर
(c) विभिन्न मन्त्रालयों की परामर्शदात्री समितियों के माध्यम से
(d) संसदीय समितियों के माध्यम से
Answer : संसदीय समितियों के माध्यम से

Answer Details
Q.861 :  यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए ?
(a) दूसरी
(b) पहली
(c) सातवी
(d) आठवी
Answer : पहली

Answer Details
Q.860 :  लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए जिस राज्य में सर्वाधिक आरक्षित सीटें हैं,वह है ?
(a) बिहार
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
Answer : मध्य प्रदेश

Answer Details
Q.859 :  अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है | यह घटना कहलाती है ?
(a) मर्यादा
(b) पक्षत्याग
(c) बैठ जाना
(d) अन्तर्प्रश्न
Answer : बैठ जाना

Answer Details
Q.858 :  भारत सरकार अधिनियम,1935 में "अन्तर्विष्ट अनुदेश-प्रपत्र" (इन्स्टूमेण्ट ऑफ इन्स्ट्रक्शन्स ) को वर्ष 1950 में भारत के संविधान में किस रूप में समाविष्ट किया गया ?
(a) राज्य की नीति के निदेशक तत्व
(b) मूल अधिकार
(c) भारत सरकार के कार्य का संचालन
(d) राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार
Answer : भारत सरकार के कार्य का संचालन

Answer Details
Q.857 :  एक कॉलेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद् में चुने जाने का इच्छुक है | उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्तपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि ?
(a) उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो
(b) वह भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा की घोषणा दाखिल करे
(c) वह अपने कॉलेज के प्राचार्य से अनुमति प्राप्त कर ले
(d) वह किसी राजनीतिक दल का सदस्य हो
Answer : उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो

Answer Details
1
2
3

Read here Polity gk questions and download Polity GK PDF Files in hindi.

Provide Comments :


Advertisement :