Forgot password?    Sign UP

Reasoning quiz in hindi with solution

Advertisement :

Q.372 :  21 वीं सदी का प्रथम दिन कौनसा होगा ?
(a) बुधवार
(b) रविवार
(c) शनिवार
(d) सोमवार
Answer : सोमवार

Answer Details
Q.371 :  जनवरी महीने का प्रथम दिन बुधवार है | यदि किसी सरकारी कार्यालय में केवल दूसरे व चौथे शनिवार व सभी रविवार को अवकाश रहता है तो कुल कार्य दिवसो की संख्या है |
(a) 7
(b) 12
(c) 25
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : 25

Answer Details
Q.370 :  निम्न में से लीप वर्ष है ?
(a) 1998
(b) 1758
(c) 1876
(d) 1994
Answer : 1876

Answer Details
Q.369 :  7 जून 1999 को बुधवार था तो बताओ 15 अक्टूबर 1999 को कौनसा वार था ?
(a) शनिवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) रविवार
Answer : रविवार

Answer Details
Q.368 :  यदि आज के तीन बाद मंगलवार होगा, तो कल से चार दिन पहले कौन-सा दिन था ?
(a) शुक्रवार
(b) शनिवार
(c) सोमवार
(d) बुधवार्
Answer : सोमवार

Answer Details
Q.367 :  5 बजे से 6 बजे के बीच घड़ी की दोनों सुईयाँ कितने बजे एक ही सीध में होगी |
(a) 2 बजकर 230/8
(b) 5 बजकर 300/11
(c) 8 बजकर 456/34
(d) 1 बजकर 121/3
Answer : 5 बजकर 300/11

Answer Details
Q.366 :  एक अलार्म घड़ी 12 बार बजने में 33 सैकण्ड का समय लेती है तो 8 बार बजने में कितना समय लेगी |
(a) 78 सै
(b) 23 सै.
(c) 21 सै.
(d) इनमें से कोइ नहीं
Answer : 21 सै.

Answer Details
Q.365 :  7 से 8 के बीच घड़ी की दोनों सुइयाँ कितने बजे लम्बवत् होगी ?
(a) 9 बजकर 123/5
(b) 6 बजकर 564/2
(c) 5 बजकर 300/11
(d) 7बजकर 240/11
Answer : 7बजकर 240/11

Answer Details
Q.364 :  अनु की ओर संकेत करते हुए मनु ने कहा कि उसका पिता मेरी माँ की बहन का पुत्र है अनु का मनु से क्या सम्बन्ध है ? चाचा भतीजी मामा पुत्री
(a) भतीजी
(b) मामा
(c) चाचा
(d) पुत्री
Answer : भतीजी

Answer Details
Q.363 :   एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है ?
(a) पति- पत्नी
(b) पुत्र - दादा
(c) पिता - पुत्र
(d) पुत्र- माता
Answer : पति- पत्नी

Answer Details
1
2
3

Provide Comments :


Advertisement :