Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   दो समतल दर्पण एक दुसरें पर 40° पर झुके है उनके बीच किसी वस्तु के बने प्रतिबिम्बों की संख्या होगी?
(a) 8
(b) 7
(c) 9
(d) 6
Q.2 :-   धन किरने बनी होती है?
(a) प्रोटोनो की
(b) धनात्मक आयन
(c) a कण
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   जब किसी कार का वेग v है उसे ब्रेक लगाकर x मी. की दुरी में रोका जा सकता है यदि उसका वेग nv हो तो रोकने की दुरी होगी?
(a) x/n
(b) nx
(c) x/n²
(d) n²x
Q.4 :-   एक लिफ्ट ऊपर की और 2ms-² के त्वरण से जा रही है इसके अन्दर एक 60kgf भार के आदमी को अपना भार कितना प्रतीत होगा?
(a) 60kgf
(b) 72kgf
(c) 48kgf
(d) None
Q.5 :-   उबलते हुए जल की अपेक्षा उसी ताप की भाप से जलने से अधिक कष्ट होता है क्योकि?
(a) भाप की स्थितिज ऊर्जा अधिक होती है
(b) भाप की गतिज ऊर्जा अधिक होती है
(c) भाप की गुप्त ऊष्मा होती है
(d) भाप की ताप जल से अधिक होती है
Q.6 :-   एक ठोस एवं खोखला गोला एक साथ एक नत समतल पर एक ही उंचाई से लुढ़काये जाते है तली पर कोन गोला अधिक वेग से पहुचेगा?
(a) खोखला गोला
(b) ठोस गोला
(c) दोनों का वेग समान रहेगा
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   एक व्यक्ति अपनी बाइक की गति बढाने के लिए एक्सेलेटर का प्रयोग किया जाता है एक्सेलेटर के प्रयोग के दोरान बाइक की पिछली पहिया पर लगने वाले घर्षण बल की दिशा होगी?
(a) आगे
(b) पीछे
(c) ऊपर
(d) नीचे
Q.8 :-   एक विमान चालक विमान उड़ाने के दोरान गुरुत्वीय त्वरण में 0.1% की कमी पाता है वायुयान चालक किस उंचाई पर विमान उड़ा रहा है?
(a) 6.4 km
(b) 3.2 km
(c) 1.6 km
(d) none of these
Q.9 :-   पृथ्वी के निकट परिक्रमा करते हुए उपग्रह को अनंत में भेजने के लिए उसका वेग बढ़ाना होगा?
(a) 30%
(b) 48.4%
(c) 41.4%
(d) 16.6%
Q.10 :-   गाल्टन सिटी का प्रयोग निम्न में किसको उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
(a) अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
(b) पराश्रव्य तरंगे
(c) पुलिस सायरन की ध्वनि
(d) गाड़ियों के हार्न की आवाज के लिए
Q.11 :-   0.15, 0.2 और 0.3 का म.स.प. है?
(a) 0.05
(b) 1.5
(c) 0.1
(d) 0.2
Q.12 :-   निम्नलिखित में कोनसा सत्य है?
(a) sin1° > sin1
(b) sin1° < sin1
(c) sin1° = sin1
(d) sin1° = पाई/180.sin1
Q.13 :-   tan 70° का बराबर है?
(a) tan50° + tan20°
(b) 2tan50° + tan20°
(c) tan50° + 2tan20°
(d) 2tan50° + 2tan20°
Q.14 :-   7°30` रेडियन में बदलने पर होगा?
(a) π/24
(b) π/18
(c) π/12
(d) π/36
Q.15 :-   यदि f : R → R और g : R → R दो प्रतिचित्रण है जो f (x) = 2x और g(x) = x² + 2 से परिभाषित है तो (fog)² मान होगा?
(a) 4
(b) 12
(c) 6
(d) 10
Q.16 :-   Choose the alternative which is same in meaning to the keyword; Bucolic
(a) rustic
(b) intoxicated
(c) sick
(d) healthy
Q.17 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Promotion
(a) elevation
(b) detention
(c) depromotion
(d) demotion
Q.18 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Acclimatize
(a) inform
(b) imply
(c) habituate
(d) integrate
Q.19 :-   In china scholars have discovered a language (a)/ that women involved among themselves (b)/ with a script that was less complex than the official chinese language (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.20 :-   In four words are given out of which only one is misspelt.
(a) jaundise
(b) jasmine
(c) javelin
(d) jarring
Q.21 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word, Judicious
(a) just
(b) intense
(c) prudent
(d) ample
Q.22 :-   If we request her she ................. to college.
(a) must give a lift
(b) might give a lift
(c) can give a lift
(d) none of these
Q.23 :-   Yesterday she..................her sister to touch her.
(a) dares
(b) does not
(c) dared
(d) none of these
Q.24 :-   The carpet needs............... before we use it.
(a) to clean
(b) cleaning
(c) to be cleaned
(d) none of these
Q.25 :-   During rainy season this stream was................. .
(a) overflowed
(b) overflow
(c) overflown
(d) none of these
Q.26 :-   Remember .................your temper even when provoked.
(a) not to loose
(b) not to lose
(c) not to loss
(d) none of these
Q.27 :-   Many russians name their children ................... indians.
(a) after
(b) to
(c) for
(d) none of these
Q.28 :-   ............ the campus there is much indiscipline for want of proper management.
(a) in
(b) on
(c) at
(d) none of these
Q.29 :-   My father strained every nerve to enable me to get settled in life.
(a) worked very hard
(b) spent a large amount
(c) tried all tricks
(d) bribed several persons
Q.30 :-   India must not expect any super power at the beck and call at the time of attack.
(a) at the service
(b) ask for service
(c) at the back of
(d) call to help
Q.31 :-   People are tiring very soon in an activity which they don`t like.
(a) tried
(b) trying
(c) tired
(d) no improvement
Q.32 :-   The collector has yet not relinquished his charge.
(a) give up
(b) abdicate
(c) leave
(d) renounce
Q.33 :-   There were gapes of horror (a)/ from the spectators as (b)/ the performer fell from the tightrope . (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.34 :-   I hope you vivdly remember the premier of the film when I, my wife and you were present in the hall.
(a) my wife, I and you
(b) you, my wife and i
(c) my wife, you and i
(d) no improvement
Q.35 :-   All criminal attitudes must be nipped at the bud.
(a) nipped on the bud
(b) nipped in the bud
(c) nipped of the bud
(d) no improvement
Q.36 :-   प्रथम 10 प्राकृतिक संख्याओं का ओसत कितना होगा?
(a) 5
(b) 5.5
(c) 6.5
(d) 7.5
Q.37 :-   यदि दो वृतों की परिधियों का अनुपात 4 : 9 है तो उनके क्षेत्रफलों का अनुपात है?
(a) 2 : 3
(b) 9 :4
(c) 16 : 81
(d) 4 : 9
Q.38 :-   यदि a = √16, b = 8 हो तो √ab + b² का मान है?
(a) 10
(b) 20
(c) 4√6
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   निम्न श्रृंखला में से गलत संख्या ज्ञात कीजिए? 3, 10, 36, 180, 1080, 7560, 60480
(a) 60480
(b) 180
(c) 10
(d) 1080
Q.40 :-   37 - 5 x 2 का 3 + (19 - 7 - 4 ) ÷ 4 का मान है?
(a) 19
(b) -19
(c) 16
(d) 11
Q.41 :-   10, 18, 28, 40, 54, 70, ?
(a) 85
(b) 86
(c) 87
(d) 88
Q.42 :-   2, 8, 18,32, ?
(a) 52
(b) 50
(c) 60
(d) 40
Q.43 :-   325, 259, 204, 160, 127, 105, ?
(a) 94
(b) 96
(c) 98
(d) 100
Q.44 :-   36, 28, 24, 22, ?
(a) 18
(b) 19
(c) 21
(d) 22
Q.45 :-   दया का एक भाई अनिल है दया, चन्द्रा का पुत्र है , विमान चन्द्रा के पिता है , रिश्ते में अनिल ,विमान का क्या लगता है?
(a) दादा के भाई
(b) पोत्र
(c) दामाद
(d) भाई
Q.46 :-   भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है?
(a) ट्राम्बे (मुंबई )
(b) थुम्बा
(c) श्री हरिकोटा
(d) हैदराबाद
Q.47 :-   भारत में सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
(a) विशाखापट्नम
(b) बड़ोदरा
(c) मथुरा
(d) मुंबई
Q.48 :-   भारत में जुट का मुख्य उत्पादक राज्य है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडू
(d) असम
Q.49 :-   तानसेन निम्न में से किसके दरबार से सम्बन्धित थे?
(a) अकबर
(b) शेरशाह
(c) बहादुर शाह
(d) शाहजहाँ
Q.50 :-   इनमे कोन रोग प्रतिरोधक विटामिन है?
(a) D
(b) I
(c) A
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :