Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   नाभिकीय संयंत्रों में भारी जल का उपयोग होता है?
(a) न्युट्रोनो की गति बढाने के लिए
(b) न्युट्रोनो की गति कम करने के लिए
(c) न्युट्रोनो को त्वरित करने के लिए
(d) प्रतिक्रिया को तीर्व करने के लिए
Q.2 :-   कोणीय संवेग की विमा इनमे से किसके समान है?
(a) कार्य
(b) सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक
(c) रीडबर्ग नियतांक
(d) प्लांक नियतांक
Q.3 :-   सरल आवर्त गति करते हुए किसी कण की आवृति n है इस कण की गतिज ऊर्जा की आवृति क्या होगी?
(a) n
(b) n/2
(c) 2n
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   एक सरल आवर्त गति करते हुए कण का आयाम a है माध्य स्थिति से वह दुरी जहाँ कण की गतिज ऊर्जा एवं स्थतिज ऊर्जा एवं स्थतिज ऊर्जा समान होगी?
(a) a
(b) a/2
(c) a/3
(d) a/√2
Q.5 :-   चन्द्रमा पर वायुमंडल न होने का कारण है?
(a) गैस के अणुओं का वेग पलायन वेग से अधिक होना
(b) चन्द्रमा की सतह का ताप अत्यंत कम होना
(c) चन्द्रमा के चारों और निर्वात होना
(d) उपरोक्त सभी
Q.6 :-   तांबे के स्थान पर स्प्रिंग बनाने के लिए स्टील को प्रमुखता दी जाती है क्योकि?
(a) स्टील सस्ता होता है
(b) स्टील का यंग प्रत्यास्थ गुणांक तांबे से अधिक होता है
(c) तांबे का यंग प्रत्यास्थ गुणांक स्टील से अधिक होता है
(d) स्टील का क्षय कम होता है
Q.7 :-   एक वस्तु जल में इस प्रकार तैरती है की उसका 1/4 आयतन पानी के बाहर रहता है यदि इसे तेल में डुबाया जाए तो इसका 1/3 भाग बाहर रहता है तेल का आपेक्षित घनत्व होगा?
(a) 1/9
(b) 3/5
(c) 8/9
(d) 9/8
Q.8 :-   गैसों की श्यानता?
(a) ताप के साथ बढती है
(b) ताप के साथ घटती है
(c) ताप से अप्रभावित रहती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   एक लडकी एवं एक लोहे का गुटका दोनों धुप में रखे हुए है लोहे का टुकड़ा स्पर्श करने पर अधिक गर्म प्रतीत होता है क्योकि?
(a) लकड़ी का ताप कम है
(b) लकड़ी कुचालक है
(c) लोहे का घनत्व अधिक है
(d) लोहे का घनत्व कम है
Q.10 :-   करिचोफ़ का द्वितीय नियम सम्बन्धित है?
(a) ऊर्जा संरक्षण के नियम से
(b) आवेश संरक्षण के नियम से
(c) धारा संरक्षण के नियम से
(d) प्रतिरोध संरक्षण के नियम से
Q.11 :-   यदि x² + px + q = (x +2) (x - 2) है तो p -q का मान है?
(a) -4
(b) -2
(c) 4
(d) 2
Q.12 :-   यदि A = {15, 30, 20, 5} और B = {3, 18, 5, 15, 20} तो A∩B है?
(a) {3, 18, 30}
(b) {3, 5, 15, 18, 20, 30}
(c) {2, 5, 15, 18, 20}
(d) {5, 15, 20}
Q.13 :-   1+i √3 / √3 + i का कोनांक है?
(a) पाई/6
(b) पाई/4
(c) पाई/3
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   tanθ = √2+√2+√2+.................∞ तब sec²θ का मान है?
(a) 5
(b) 10
(c) 6
(d) 3
Q.15 :-   मूल बिंदु से रेखा 3x + 4y -25= 0 पर किस बिंदु पर लम्ब डाला गया है?
(a) (4,3)
(b) (3,4)
(c) (-1, 1)
(d) (3, 6)
Q.16 :-   Choose the alternative which is same in meaning to the keyword; Coeval
(a) duplicate
(b) counterfeit
(c) of the same age
(d) corresponding
Q.17 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Prudent
(a) cautious
(b) honest
(c) wise
(d) polite
Q.18 :-   Given one word substitute for the following group of words or phrase out of the four given alternatives, Devoid of all hope
(a) dwindled
(b) desperate
(c) rash
(d) agony
Q.19 :-   Choose the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases, A white elephant
(a) an elephant with white skin
(b) a costly thing
(c) a costly and useful thing
(d) a costly but useless thing
Q.20 :-   Can i lend (a)/ your pencil (b)/ for a minute, please? (c)/ no error (d)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.21 :-   An...................will never bow down to others.
(a) arrogant
(b) happy man
(c) hard
(d) rich
Q.22 :-   All felt that he...........a cheat.
(a) may be
(b) can be
(c) might be
(d) none of these
Q.23 :-   I dare not................outside now.
(a) go
(b) to go
(c) going
(d) none of these
Q.24 :-   I have ever looked forward................ the president on the district rotary club.
(a) to be
(b) to being
(c) to have been
(d) none of these
Q.25 :-   The wood cutter.................. the log of the wood to make a cot.
(a) saw
(b) sew
(c) sawed
(d) none of these
Q.26 :-   He ...................... suddenly and knocked him down.
(a) arose
(b) raised
(c) rose
(d) none of these
Q.27 :-   You cannot expect respect from him because he is lost.......................sense of shame.
(a) in
(b) to
(c) into
(d) none of these
Q.28 :-   For want of sufficient funds your new project is likely to fall.................... .
(a) out
(b) through
(c) under
(d) none of these
Q.29 :-   He bids fair to be an excellent cricketer.
(a) seems likely
(b) is ambitious
(c) is confident
(d) is unlikely
Q.30 :-   The arrival of the mother-in-law in the family proved a rift-in the lute.
(a) brought about disharmony
(b) brought about a disciplined atmosphere
(c) caused unnecessary worries
(d) caused a pleasant atmosphere
Q.31 :-   They felt humiliated because they relized that they had cheated.
(a) had been cheated
(b) have been cheated
(c) were to be cheated
(d) no improvement
Q.32 :-   The maidservant left the police station contrite.
(a) penitent
(b) sore
(c) angry
(d) remorseless
Q.33 :-   I am tired as i am working since 7 O` clock in the morning.
(a) i was working
(b) i had been working
(c) i have been working
(d) no improvement
Q.34 :-   My opinion for the film is that it will bag the national award.
(a) opinion to
(b) opinion on
(c) opinion about
(d) no improvement
Q.35 :-   The mother could not help but cry at his behaviour.
(a) crying
(b) cry
(c) but crying
(d) no improvement
Q.36 :-   एक वर्ग के विकर्ण की लं. 8 सेमी है तदनुसार उस वर्ग का क्षेत्रफल कितना होगा?
(a) 34 सेमी²
(b) 32 सेमी²
(c) 8 सेमी²
(d) 64 सेमी²
Q.37 :-   नीचे दिए गये विकल्पों में से विषम का चयन कीजिए?
(a) 3
(b) 33
(c) 27
(d) 243
Q.38 :-   दो संख्याओं का ल.स. एवं म.स. क्रमशः 1736 एवं 124 है यदि इनमे से एक संख्या 248 हो तो दूसरी संख्या है?
(a) 868
(b) 688
(c) 886
(d) 686
Q.39 :-   यदि + का अर्थ x हो, - का अर्थ + हो, x का अर्थ भाग हो, और भाग का अर्थ - हो तो निम्न का मान ज्ञात कीजिए? 3 x 2 + 4 - 2 ÷ 9 = ?
(a) -1
(b) 1
(c) -2
(d) 0
Q.40 :-   1780 में न्यूनतम कोनसी संख्या जोड़ा जाय की वह पूर्ण वर्ग बन जाए?
(a) 39
(b) 49
(c) 59
(d) 69
Q.41 :-   A, B का भाई है, C की शादी D से है C का नाती B है तो A का D से क्या सम्बन्ध है?
(a) ससुर
(b) सास
(c) दामाद
(d) बहु
Q.42 :-   15, 18, 23, 30, 39, 50, 63, ?
(a) 90
(b) 75
(c) 78
(d) 80
Q.43 :-   4, 9, 20, 43, 90, ?
(a) 180
(b) 182
(c) 179
(d) 185
Q.44 :-   3, 4, 7, 11, 18, 29, ?
(a) 31
(b) 39
(c) 43
(d) 47
Q.45 :-   यदि विजय कहता है बीजू की माँ मेरी माँ की एकमात्र पुत्री है तो विजय किस प्रकार बीजू से सम्बन्धित है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) पितामह
(d) कोई नही
Q.46 :-   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 अप्रेल
(b) 21 मई
(c) 21 जुलाई
(d) 21 जून
Q.47 :-   जनरल माइक ओ. डायर की हत्या किसने की?
(a) भगत सिंह
(b) नाथूराम गोडसे
(c) उधम सिंह
(d) चन्द्रशेखर आजाद
Q.48 :-   हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का एक अन्य नाम है?
(a) गैलिक अम्ल
(b) पिक्रीक अम्ल
(c) म्युरिएटिक अम्ल
(d) क्लोरिक अम्ल
Q.49 :-   बुद्ध को परिनिर्वाण कहाँ प्राप्त हुआ था?
(a) बोधगया
(b) कुशीनगर
(c) राजगृह
(d) वैशाली
Q.50 :-   रक्त का कोनसा समूह सर्वदाता होता है?
(a) O -
(b) A
(c) O +
(d) AB
Change

Advertisement :