Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   इसमें से कोन अप्रत्यास्थ टक्कर के दोरान संरक्षित नही रहता है?
(a) संवेग
(b) गतिज ऊर्जा
(c) अ व् ब दोनों
(d) न तो संवेग न ही गतिज ऊर्जा
Q.2 :-   तीन बराबर भार P, Q एवं R चित्रानुसार F बल से खींचे जा रहे है PQ एवं QR के बीच की रस्सियों में तनावों का अनुपात होगा?
(a) 1 : 1
(b) 2 : 1
(c) 1 : 2
(d) 3 : 1
Q.3 :-   एक ग्राम जल का ताप 32° F से 32°C तक बढाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा होगी?
(a) शून्य कैलोरी
(b) 32 कैलोरी
(c) 64 कैलोरी
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   गाल्टन सिटी का प्रयोग निम्न में किसको उत्पन्न करने के लिए किया जाता है?
(a) अपश्रव्य ध्वनि तरंगे
(b) पराश्रव्य तरंगे
(c) पुलिस सायरन की ध्वनि
(d) गाड़ियों के हार्न की आवाज के लिए
Q.5 :-   दो समान लम्बाईयों के वायु-स्तम्भ जिनके व्यास भिन्न भिन्न है एक साथ बजाए जाते है इनकी मूल आवृतियों में संबंध होगा?
(a) पतले स्तम्भ की अधिक
(b) मोटे स्तम्भ की अधिक
(c) दोनों स्तम्भों की आवृतियाँ बराबर होगी
(d) इनमे से की नही
Q.6 :-   वान डी ग्राफ जेनरेटर अधिक दिष्ट विभव जो उत्पन्न कर सकता है उसका कोटिमान होगा?
(a) 10² Volt
(b) 10³ Volt
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   वायु स्तम्भ में उत्पन्न ध्वनि तरंगे होती है?
(a) अनुप्रस्थ
(b) अनुदैधर्य
(c) विधुत चुम्बकीय तरंगे
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   सोनार का प्रयोग किया जाता है?
(a) किसी तारे से पृथ्वी की दुरी नापने में
(b) संगीतिक ध्वनि उत्पन्न करने के लिए
(c) समुन्द्र की गहराई नापने के लिए
(d) आसमान की गहराई नापने के लिए
Q.9 :-   दोलन करती हुई स्प्रिंग के द्वारा उत्पन्न तरंगे है?
(a) अनुप्रस्थ तरंगे
(b) अनुधेधर्य तरंगे
(c) विधुत चुम्बकीय तरंगे
(d) उपरोक्त सभी
Q.10 :-   सिनेमा हाल की छतें रुक्ष तथा दरवाजों पर भारी पर्दें लटकाए जाते है जिससे?
(a) अन्दर पूरी तोर से अँधेरा रहे
(b) सिनेमा हाल को साउंड प्रफु बनाने के लिए
(c) ध्वनि का परावर्तन रोकने के लिए
(d) ध्वनि का परावर्तन करके तीव्रता बढ़ाने के लिए
Q.11 :-   आव्यूह 2 x 2 में सदस्य 0 और 1 की कुल संख्या है?
(a) 8
(b) 4
(c) 16
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   दिया हुआ है की f(x + 3) = 2x² - 3x -1, तो f (x + 1) का मान है?
(a) 2x² - 11x + 13
(b) 2x² -3x + 2
(c) 2x² - 11x + 3
(d) 2x² - 3x
Q.13 :-   वृत्त x² + y² + 4x - 7y + 12 = 0 द्वारा y- अक्ष पर काटे गये अन्तः खंड की लम्बाई है?
(a) 3
(b) 4
(c) 1
(d) 7
Q.14 :-   दो सिक्के एक साथ उछाले जाते है क्या सम्भावना है की कम से कम एक शीर्ष आए?
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 3/4
(d) 1/3
Q.15 :-   समुच्चय A = {1, {2, 3}} के कुल उपसमुच्चय की संख्या है?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Q.16 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Tremulous
(a) steady
(b) obese
(c) young
(d) healthy
Q.17 :-   Choose the exact meaning of the idioms/pharses from the given alternative, A chicken hearted fellow.
(a) sober
(b) intelligent
(c) timid
(d) bold
Q.18 :-   It started to rain while we ...............tennis.
(a) play
(b) have been playing
(c) were playing
(d) playing
Q.19 :-   Tick marks the response which gives the correct meaning of the idioms/phrase, Boot licking
(a) requesting
(b) shameless flattery
(c) emulating
(d) influencing
Q.20 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Chide
(a) treat like a child
(b) reprove
(c) humiliate
(d) poke fun
Q.21 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , One who is unable to pay debts
(a) debtor
(b) indebted
(c) borrower
(d) insolvent
Q.22 :-   Choose the word opposite in meaning to the given word : Lampoon
(a) darken
(b) praise
(c) abandon
(d) sail
Q.23 :-   ...................... our king live long,
(a) may
(b) must
(c) should
(d) none of these
Q.24 :-   My brother is interested .............. in Army.
(a) to serve
(b) in serving
(c) to serving
(d) none of these
Q.25 :-   Classical music in worth................. .
(a) to listen
(b) to listen to
(c) listening to
(d) none of these
Q.26 :-   Hard work is bound to ...........your health.
(a) effect
(b) affect
(c) effected
(d) none of these
Q.27 :-   ...............our freedom is in danger.
(a) arise
(b) rise
(c) raise
(d) none of these
Q.28 :-   He made insulting remarks that are derogatory.................his reputation.
(a) for
(b) to
(c) in
(d) none of these
Q.29 :-   For the unity of the country discipline among the people is called................ .
(a) forth
(b) for
(c) out
(d) none of these
Q.30 :-   Harassed by repeated acts of injustice he decided to put his foot down.
(a) resign
(b) not to yield
(c) withdraw
(d) accept the proposal unconditionally
Q.31 :-   He is an eloquent speaker and is never at a loss for a suitable word.
(a) under a loss
(b) to lose someting
(c) to be confused
(d) suffer a loss
Q.32 :-   His ............ nature would not let him leave his office before 5 P.M.
(a) honest
(b) selfish
(c) unscrpolous
(d) conscientious
Q.33 :-   Find that misspelt word.
(a) combination
(b) exageration
(c) hallucination
(d) admonition
Q.34 :-   The boy told his teacher to explain the passage.
(a) asked his teacher
(b) said to his teacher
(c) invited his teacher
(d) no improvement
Q.35 :-   While crossing the highway a five-year- old child was knocked out by a passing a car.
(a) away
(b) down
(c) up
(d) no improvement
Q.36 :-   यदि एक गोले की त्रिज्या 10% बढ़ा दी जाए तो उसका आयतन कितना बढ़ जाएगा?
(a) 33%
(b) 30%
(c) 50%
(d) 10%
Q.37 :-   नीचे दिए गये विकल्पों में से विषम का चयन कीजिए?
(a) हिन्दी
(b) उर्दू
(c) हिंदू
(d) मैथिलि
Q.38 :-   मनोज और मोहन ने मिलकर रु. 3364, 5% वार्षिक की दर से चक्रवृद्धि ब्याज पर दिया, 3 साल के बाद मनोज को उतनी ही राशि मिलती है जो मोहन को 5 साल के बाद मूलधन में मनोज का हिस्सा है?
(a) 1400
(b) 1600
(c) 1764
(d) 1836
Q.39 :-   नीचे दिए गये विकल्पों में से विषम का चयन कीजिए 3, 7, 13, 23, 31, 43
(a) 23
(b) 7
(c) 43
(d) 31
Q.40 :-   एक बल्लेबाज की 9वीं पारी में स्कोर 190 रन है जिससे उसका ओसत 6 बढ़ जाता है तो ज्ञात कीजिए की 9वीं पारी के बाद उसका ओसत क्या था?
(a) 140
(b) 142
(c) 145
(d) 147
Q.41 :-   एक विशेष कोड में UNITED को SLGRCB के रूप में लिखा जाता है उस कोड में DISOWN को कैसे लिखा जाएगा?
(a) BGQMUL
(b) CGRLTK
(c) CGETLK
(d) BGQLUM
Q.42 :-   यदि 5x = (2.5)² तो x का मान है?
(a) 0.5
(b) 0.55
(c) 0.20
(d) 1.25
Q.43 :-   2, 5, 8, 11, 14, ?
(a) 18
(b) 17
(c) 19
(d) 16
Q.44 :-   37, 31, 26, 22, 19, 17, ?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 16
Q.45 :-   कोनसी संख्या गलत है? 1, 8, 27, 64, 127, 216
(a) 27
(b) 127
(c) 216
(d) 64
Q.46 :-   भारत में कुल कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश है?
(a) 27 + 6 राज्य
(b) 29 + 7 राज्य
(c) 28 + 7 राज्य
(d) 30 + 5 राज्य
Q.47 :-   संयुक्त राष्ट्र दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 14 नवम्बर
(b) 24 अक्टूबर
(c) 2 अक्टूबर
(d) 30 अक्टूबर
Q.48 :-   हीराकुंड बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(a) सतलज
(b) कृष्णा
(c) गोदावरी
(d) महानदी
Q.49 :-   शिवाजी को पहाड़ी चूहा व साहसी डाकू की संज्ञा किसने दी?
(a) जय सिंह
(b) अफजल खां
(c) जहांगीर
(d) ओरंगजेब
Q.50 :-   वंदेमातरम् के रचियता है?
(a) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c) राजा राममोहन राय
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :