Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   दो तरंगे a ओर b की आवृतियाँ 500Hz तथा 1000Hz है?
(a) a की चाल b से कम होगी
(b) b की चाल a से कम होगी
(c) a एवं b की चालें बराबर होगी
(d) कुछ नही कहा जा सकता है
Q.2 :-   समतापी प्रकम की दक्षता होगी?
(a) 0
(b) 1
(c) BETWEEN 0 & 1
(d) इनमे से कोई नही
Q.3 :-   वह किरने जिनका ध्रुवण नही हो सकता वें है?
(a) वायु में ध्वनि तरंगे
(b) प्रकाश किरने
(c) X किरने
(d) रेडियो तरंगे
Q.4 :-   प्रकाश का वह रंग जो कांच में सबसे तेज चलेगा?
(a) लाल
(b) हरा
(c) नीला
(d) पीला
Q.5 :-   दो स्रोतों कला सम्बन्ध होंगे यदि उनकी?
(a) आवृतियाँ समान हो
(b) उनका आयाम समान हो
(c) उनकी चाल समान हो
(d) उनकी तीव्रताये समान हो
Q.6 :-   एक उत्तल लेंस?
(a) सदैव आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है
(b) सदैव वास्तविक प्रतिबिम्ब बनाता है
(c) दोनों तरह का प्रतिबिम्ब बनाता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   एक पूर्ण आंतरिक परावर्तक प्रिज्म के कोण होंगे?
(a) 60°,60°,60°
(b) 60°,30°,90°
(c) 45°,45°,90°
(d) 40°,50°,90°
Q.8 :-   पोलेराइड का उपयोग होता है?
(a) ताप को नापने के लिए
(b) प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए
(c) प्रकाश की तीव्रता बढ़ाने के लिए
(d) प्रकाश की तीव्रता को कम करने के लिए
Q.9 :-   एक व्यक्ति -2D क्षमता का लेंस प्रयोग करता है उसका दूर बिंदु है?
(a) 100cm
(b) 50cm
(c) 2 m
(d) 1 m
Q.10 :-   एक दर्पण जो आवर्धित तथा आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है वह है?
(a) अवतल
(b) उतल
(c) समतल
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   अपनी सामान्य चाल के 3/5 मी. दर से चलने पर आदमी कार्यालय 20 मिनट देर से पहुचता है उसका सामान्य समय ज्ञात कीजिए?
(a) 1/2
(b) 2/3
(c) 3/4
(d) 4/5
Q.12 :-   sin² और संयोजन फलन g (f(x)) = [sinx] है तो g(x) का मान है?
(a) √x - 1
(b) √x
(c) √x + 1
(d) -√x
Q.13 :-   दीर्घवृत 7x² + 16 y² = 112 की उत्केन्द्रता है?
(a) 3/√7
(b) 4/√7
(c) 3/4
(d) 4/3
Q.14 :-   एक ∆ABC की दो भुजाओं 20 सेमी. और 15 सेमी और उनके बीच का कोण 150° है तब उस त्रिभुज का क्षेत्रफल है?
(a) 100 sq. units
(b) 75 sq. units
(c) 20 sq. units
(d) 60 sq. units
Q.15 :-   रेखा 3x + 4y -6 का मुलबिंदु से लम्बवत दुरी है?
(a) 1/5
(b) 6/5
(c) 5/6
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   Find out which part of a sentence has an error,
(a) the teacher said that
(b) the building adjacent with his house
(c) needed repairs
(d) no error
Q.17 :-   The jester`s business was to
(a) entertain the king and the queen
(b) courtiers advised the king out the folly of the king
(c) entertain the king as well as courtiers
(d) none of these
Q.18 :-   Involving of terrorists (a)/ in the blast (b)/ has been ruled out (c)/ by the police (d)/ no error (e)
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.19 :-   Choose the correct alternative out of four. Her illness are diagnosed.............epilepsy.
(a) for
(b) with
(c) at
(d) as
Q.20 :-   Substitute a single word for the word printed below, Study of insects is
(a) etymology
(b) entomology
(c) ecology
(d) embrayology
Q.21 :-   Tick marks the response which gives the correct meaning of the idioms, To a nicety
(a) exactly
(b) beautifully
(c) properly
(d) homely
Q.22 :-   Select the alternative which best expresses the meaning of the idioms/phrases : Gordian knot
(a) utmost hatred for someone
(b) a exercise in mountaineering
(c) close family ties
(d) a seemingly impossible problem
Q.23 :-   .................. you please help my son?
(a) should
(b) can
(c) would
(d) none of these
Q.24 :-   She intended.................. in for teaching profession.
(a) to have gone
(b) to go
(c) for going
(d) none of these
Q.25 :-   He is rich today but he seems .................in the past.
(a) to be poor
(b) to have been poor
(c) to being poor
(d) none of these
Q.26 :-   She has.................in the bed to keep him warm.
(a) laid
(b) lain
(c) lay
(d) none of these
Q.27 :-   In accordance with the advice of a doctor she is.......................... diet.
(a) on
(b) at
(c) off
(d) none of these
Q.28 :-   At the sight of his former wife he flew ...................a rage.
(a) in
(b) into
(c) to
(d) none of these
Q.29 :-   The wise men always lay............... money for their old age.
(a) down
(b) by
(c) into
(d) none of these
Q.30 :-   Inspite of the efforts of all peace loving people , world peace is still a far cry.
(a) an abstract ideal
(b) a long way off
(c) an impracticable idea
(d) out of reach
Q.31 :-   I took the cycle which he has bought yesterday.
(a) that he bought yesterday
(b) that he had bought yesterday
(c) that which he had bought yesterday
(d) no improvement
Q.32 :-   Not allowing the passage of light.
(a) oblique
(b) opaque
(c) optique
(d) opulant
Q.33 :-   Choose the one which best expresses the meaning of the given word , Prescient
(a) find faults with others
(b) quarrelsome
(c) causing annoyance to others
(d) able to see into the future
Q.34 :-   Miss pillai teachers very well, isn`t it?
(a) didn`t she
(b) doesn`t she
(c) wasn`t it
(d) no improvement
Q.35 :-   My brother-in-law has a house for letting.
(a) for letting out
(b) to rent our
(c) to let
(d) no improvement
Q.36 :-   किसी कूट भाषा में clock को kcolc लिखा जाता है तब उसी कूट में steps को कैअसे लिखा जाएगा?
(a) spest
(b) spset
(c) spets
(d) spets
Q.37 :-   1.घुटने के बल चलना, 2.बैठना 3.दोड़ना 4.खड़े होना 5.चलना
(a) 1,2,3,4,5
(b) 5,4,3,2,1
(c) 1,2,4,5,3
(d) 1,4,2,5,3
Q.38 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) किताब
(b) पृष्ठ
(c) सूची
(d) अध्याय
Q.39 :-   19587 x 637 + 19587 x 363 = ?
(a) 23561400
(b) 14865608
(c) 18673500
(d) 19587000
Q.40 :-   किसी कोड में DIVISION को DVISIOIN, लिखा जाता है तो उसी कोड में STATAES को कैसे लिखा जाएगा?
(a) SATETS
(b) STAETS
(c) SEATTS
(d) इनमे से कोई नही
Q.41 :-   यदि A = {1,2} तथा B = {a,b,c} तो A x B मान है?
(a) {(1,a),(1,b)(a,c)}
(b) {(1,a),(1,b),(1,c),(2,a),(2,b),(2,c)}
(c) { }
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   1,3,12,25,48 दिए गये श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए?
(a) 3
(b) 12
(c) 25
(d) 48
Q.43 :-   456, 392, 360, 344, 336, ?
(a) 332
(b) 328
(c) 340
(d) 324
Q.44 :-   a, b, d, g, ?
(a) m
(b) i
(c) j
(d) k
Q.45 :-   तस्वीर में एक आदमी की और इशारा करते हुए एक मिहला ने कहा की उसके भाई के पिता मेरे दादा के इकलोते पुत्र है महिला का तस्वीर वाले आदमी से क्या सम्बन्ध है?
(a) बुआ
(b) बहन
(c) माँ
(d) पिता/चाचा
Q.46 :-   फूलों की घाटी कहाँ स्थित है?
(a) केरल
(b) कश्मीर
(c) असम
(d) उतराखंड
Q.47 :-   बिजनेस @ स्पीड ऑफ़ थोट के लेखक है?
(a) डिक फ्रांसिस
(b) जॉन ग्रे
(c) बिल गेट्स
(d) डेविड बेल्डेक्सी
Q.48 :-   पालतू पशुओं को छूने का क्या अर्थ है?
(a) सहलाना
(b) पकड़ना
(c) पालना
(d) सताना
Q.49 :-   भारतीय अर्थव्यवस्था है?
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(b) मिश्रित अर्थ व्यवस्था
(c) सार्वजनिक अर्थव्यवस्था
(d) इनमे से कोई नही
Q.50 :-   पंचवर्षीय योजना किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) जापान
Change

Advertisement :