Forgot password?    Sign UP

IAF X & Y Group Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि 3Ω प्रतिरोधक में धारा 1 एम्पीयर है तो धारा i होगी?
(a) 1 Amp
(b) 1.5 Amp
(c) 2Amp
(d) 0.5Amp
Q.2 :-   दो समांतर लम्बे तारों में समान प्रबलता की एक ही दिशा में दिष्ट धारा बह रही है दोनों तार?
(a) आकर्षित होंगे
(b) प्रतिकर्षित होंगे
(c) उनके मध्य कोई बल नही होगा
(d) बल को अनुभव नही किया जा सकेगा?
Q.3 :-   एक व्यक्ति जो जरा दृष्टि दोष से पीड़ित है उसे प्रयोग करना चाहिए?
(a) उत्तल लेंस
(b) अवत्तल लेंस
(c) द्विक लेंस जिसमे नीचे से भाग उत्तल हो
(d) द्विक लेंस जिसमे नीचे का भाग अवतल हो
Q.4 :-   किसी नाभिक का घनत्व निर्भर करता है?
(a) परमाणु क्रमांक पर
(b) परमाणु भार पर निर्भर नही करता
(c) परमाणु भार पर
(d) परमाणु नाभिक के आयतन
Q.5 :-   हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम के दृश्य प्रकाश भाग है?
(a) लाइमन श्रेणी
(b) बामर श्रेणी
(c) पाश्चन श्रेणी
(d) इनमे से कोई नही
Q.6 :-   इनमे से कोन क्रियाशील अवयव है?
(a) सन्थारित
(b) प्रतिरोध
(c) सेल
(d) ट्रांजिस्टर
Q.7 :-   किसी धात्विक सतह से नीला प्रकाश इलेक्ट्रोनो का उत्सर्जन कर सकता है परन्तु पीला प्रकाश उत्सर्जित नही कर सकता है यदि सतह पर लाल प्रकाश डाला जाए तो?
(a) प्रकाश वैधुथ धारा का मान बढ़ेगा
(b) प्रकाश इलेक्ट्रोनो का उत्सर्जन घटेगा
(c) कोई उत्सर्जन नही होगा
(d) फोटो इलेक्ट्रोनो की ऊर्जा बढ़ेगी
Q.8 :-   देहली आवृति निर्भर करती है?
(a) आपतित प्रकाश की आवृति पर
(b) इलेक्ट्रोनो के वेग पर
(c) कार्य फलन पर
(d) इनमे से कोई नही
Q.9 :-   p-type अर्द्ध चालक बनाने के लिए जरमेनियम में किसे मिलाना होगा?
(a) आर्सेनिक
(b) फास्फोरस
(c) एल्युमिनियम
(d) कार्बन
Q.10 :-   एक रेडियों एक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 1000 वर्ष है 2000 वर्षो में पदार्थ की कितने प्रतिशत मात्रा विघटित हो जायेगी?
(a) 25%
(b) 75%
(c) 50%
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   यदि x : y = 3 : 2 तो (3x + y) : (2y - x) का मान है?
(a) 1 : 11
(b) 11 : 1
(c) 2 : 13
(d) 3 : 5
Q.12 :-   यदि x = at² ; y = 2at तो dy/dx किसके बराबर है?
(a) 2at
(b) 2a
(c) 1/t
(d) t
Q.13 :-   यदि A = {x : x सम प्राकृतिक संख्याए है} तो?
(a) परिमित समुच्चय
(b) अपरिमित समुच्चय
(c) एकल समुच्चय
(d) रिक्त समुच्चय
Q.14 :-   1.1! + 2.2! + 3.3! + ......................... + n.n! का मान है?
(a) (n + 1)!
(b) (n + 1)! + 1
(c) (n + 1)! -1
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   Δ ABC में a - b/ a + b = ?
(a) sin (A - B)/sin(A + B)
(b) cos (A - B)/cos(A + B)
(c) tan(A - B/2)/tan(A + B/2)
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   Find out which part of a sentence has an error,
(a) pennetrate
(b) lrritate
(c) hesitate
(d) perforate
Q.17 :-   Find out which part of a sentence has an error,
(a) we have been knowing
(b) each other
(c) since were children
(d) no error
Q.18 :-   She comes...................a family which has a passion ...................reading books.
(a) from, in
(b) off, for
(c) of , for
(d) of , in
Q.19 :-   Choose the one which best expresses the same meaning of the given word, Emancipate
(a) liberate
(b) exist
(c) correct
(d) restrain
Q.20 :-   Choose the one which is closed to the opposite in meaning of the word bold word, The inhabitants of the island were barbarians.
(a) cruel
(b) civilised
(c) bad
(d) uneivilised
Q.21 :-   Give one word substitute for the following group of words or phrase out of the four give alternatives, On who revolts against established government.
(a) insurgent
(b) revolutionary
(c) liberal
(d) conformist
Q.22 :-   What is the appropriate description of the passage?
(a) objective
(b) rhetorical
(c) impressionistic
(d) verbose
Q.23 :-   My sister ..................to delhi in such circumstances.
(a) need not go
(b) need not to have gone
(c) need not to go
(d) none of these
Q.24 :-   You must know....................... in society.
(a) to conduct yourself
(b) how to conduct yourself
(c) to conduct
(d) none of these
Q.25 :-   No one is allowed to ...................... the trees in the forest.
(a) fall
(b) fell
(c) fallen
(d) none of these
Q.26 :-   The executioner .................him till he died.
(a) hanged
(b) hung
(c) hang
(d) none of these
Q.27 :-   The problem of communal harmony cannot be glossed ................. by government.
(a) above
(b) at
(c) on
(d) none of these
Q.28 :-   The president dwelt..................................the problems facing the country.
(a) on
(b) for
(c) with
(d) none of these
Q.29 :-   He is not worth his salt if he fails at this juncture.
(a) quite worthless
(b) very proud of himself
(c) quite depressed
(d) very strange
Q.30 :-   It is pity that our politicians are more interested in the loaves and fishes than with the uplift of the poor.
(a) bread and butter
(b) kinds of fishes
(c) worldly benefits
(d) means of power
Q.31 :-   He did many mischiefs.
(a) made many a mischiefs
(b) made much mischief
(c) committed many mischiefs
(d) no improvement
Q.32 :-   The inspector was a vigilant young man.
(a) smart
(b) watchful
(c) ambitious
(d) intelligent
Q.33 :-   Choose the one which can be substituted for the given words/sentence : Murder of brother
(a) Homicide
(b) infanticide
(c) patricide
(d) fratricide
Q.34 :-   I shall be grateful to you if you are of help to me now.
(a) help
(b) would help
(c) helped
(d) no improvement
Q.35 :-   A very horrifying serial was broadcasted ten days ago.
(a) has brodcast
(b) was brodcast
(c) was brodcasting
(d) no improvement
Q.36 :-   a_bbc_aab_cca_bbcc
(a) bacb
(b) acba
(c) abba
(d) caba
Q.37 :-   4√5 + √5 बराबर है?
(a) 4√10
(b) -6
(c) 5√5
(d) 7
Q.38 :-   यदि काला को गुलाबी, गुलाबी को नीला, नीला को सफेद, सफेद को पीला कहा जाए और पीला को लाल और लाल को भूरा कहा जाय तो दूध का रंग कैसा होता है?
(a) भूरा
(b) सफेद
(c) पीला
(d) नीला
Q.39 :-   किसी वस्तु का क्रय मूल्य रु. 8000 था तो बताइए 25% लाभ प्राप्त करने के लिए वस्तु को कितने रुपयों में बेचना होगा?
(a) 1000
(b) 10000
(c) 9000
(d) 11000
Q.40 :-   J 1 K, L 3 M, N 5 O, P 7 Q, R 9 S, ?
(a) T 11 V
(b) T 11 U
(c) T 10 V
(d) T 10 U
Q.41 :-   मेंढक : उभयचर :: व्हेल : ?
(a) मत्स्य
(b) सरीसृप
(c) उभयचर
(d) स्तनपायी
Q.42 :-   शब्द को चुनिए जो ग्रुप में अन्य शब्दों से भिन्न हो?
(a) नई दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) पुणे
(d) वाराणसी
Q.43 :-   4, 10, 22, 46, ?
(a) 56
(b) 66
(c) 76
(d) 94
Q.44 :-   B_CCABB_CABBC_AB_CCA
(a) BBCC
(b) BCCB
(c) BBBC
(d) BCBC
Q.45 :-   एक आदमी की और इशारा करते हुए एक महिला ने कहा, उसकी माँ मेरी माँ की एकमात्र बेटी की बेटी है वह आदमी उस महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) बेटा
(b) पिता
(c) भाई
(d) नाती
Q.46 :-   मुद्रा का क्या तात्पर्य होता है?
(a) मूल्य मापक
(b) कर्मचारी को मिलने वाला वेतन
(c) लाभांश
(d) किसी राज्य की प्रतिवर्ष की कुल आय
Q.47 :-   इनमे से कोनसा सबसे बड़ा तेज एवं महंगा कम्प्यूटर है?
(a) नोट बुक
(b) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
(c) लैपटॉप
(d) सुपर कम्प्यूटर
Q.48 :-   निम्नलिखित में से कोन एक खगोलज्ञ नही था?
(a) बाणभट्ट
(b) वराहमिहिर
(c) आर्यभट
(d) भास्कराचार्य
Q.49 :-   पुलीकट झील सम्बन्धित है?
(a) उड़ीसा
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडू
(d) कश्मीर
Q.50 :-   बाल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 14 अगस्त
(b) 14 नवम्बर
(c) 29 जुलाई
(d) 1 जुलाई
Change

Advertisement :