Forgot password?    Sign UP
‘अजित कुमार केके’ बने धनलक्ष्मी बैंक के नए MD & CEO

‘अजित कुमार केके’ बने धनलक्ष्मी बैंक के नए MD & CEO


Advertisement :

2024-04-21 : हाल ही में, निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक ने अजित कुमार केके (Ajith Kumar KK) को आगामी तीन साल की अवधि के लिए बैंक का प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। आपको बता दे की अजीत कुमार केके एक अनुभवी बैंकर हैं। और इनके पास फेडरल बैंक लिमिटेड में क्रेडिट, ह्यूमन रिसोर्सेज, बिजनेस और ब्रांच बैंकिंग सहित विभिन्न क्षमताओं में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इस समय वह राष्ट्रपति के कैडर में फेडरल बैंक लिमिटेड में चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर हैं।

About Dhanalakshami Bank In Hindi -



◉ यह एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय त्रिशूर, केरल में है।

◉ इस बैंक की स्थापना वर्ष 1927 में हुई थी।

◉ यह वर्ष 1977 में एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक बन गया।

◉ इस समय में बैंक की 261 शाखाएँ और 282 एटीएम हैं।

Provide Comments :


Advertisement :