
‘लिंडी कैमरून’ बनी भारत में ब्रिटेन की प्रथम महिला उच्चायुक्त
2024-04-17 : हाल ही में, ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून (Lindy Cameron) को भारत में अपनी नई उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की वह यहाँ इस पद पर "एलेक्स एलिस" का स्थान लेंगी। इससे पहले वह ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड कार्यालय की महानिदेशक की जिममेदारी भी निभा चुकी हैं। फ़िलहाल कैमरून 2020 से ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र की मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्यरत हैं।
और वह इन सबसे पहले अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व में अंतरराष्ट्रीय विकास विभाग के कार्यक्रमों के लिए महानिदेशक थीं। उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन और भारत काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत में जुटे हुए हैं।