
‘प्रोफेसर नईमा खातून’ बनी AMU की पहली महिला वाइस चांसलर
2024-04-24 : हाल ही में, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने "प्रोफेसर नईमा खातून" को युनिवर्सिटी की कुलपति नियुक्त किया है। आपको बता दे की लगभग 100 साल में यह पहला मौका है जब एएमयू में कुलपति के पद पर किसी महिला की नियुक्ति हुई है। प्रो. नईमा खातून जुलाई 2014 में एएमयू महिला कॉलेज की प्रिसिंपल बनी थीं। और वह इससे पहले मनोविज्ञान विभाग में असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रूप में काम कर चुकी है।
About Aligarh Muslim University In Hindi -
◉ इस शैक्षणिक संस्थान की स्थापना सैयद अहमद खान ने वर्ष 1875 में की थी।
◉ यह देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है और इसका केंद्रीय परिसर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित है।
◉ यह यूनिवर्सिटी कुल 467.6 हेक्टेयर जमीन में फैली हुई है।
◉ इस युनिवर्सिटी में पारंपरिक और आधुनिक शिक्षा दोनों पढ़ाई जाती है।
◉ इस यूनिवर्सिटी में 300 से अधिक कोर्स करवाए जाते हैं।