Forgot password?    Sign UP

RPF Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जठर या शरीर के अन्य भीतरी भागों की जांच के लिए प्रयोग वाली एक तकनीक, एंडोस्कोपी किस परिघटना पर आधारित है?
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b) व्यतिकरण
(c) विवर्तन
(d) ध्रुवन
Q.2 :-   अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कोन था?
(a) हुमायु
(b) तानसेन
(c) टोडरमल
(d) राणा प्रताप सिंह
Q.3 :-   भारतीय संविधान में शामिल निति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित है?
(a) कनाडा
(b) आयरलेंड
(c) ब्राजील
(d) अमेरिका
Q.4 :-   सीमांत राजस्व क्या है?
(a) किसी फर्म का ओसत राजस्व
(b) बेचीं गई प्रत्येक यूनिट पर प्राप्त राजस्व
(c) अतिरिक्त यूनिट की बिक्री पर प्राप्त राजस्व को
(d) सभी यूनिटों की बिक्री से प्राप्त राजस्व
Q.5 :-   किस प्रकार की आणविक गति का आंतरिक ऊर्जा में कोई योगदान नही होता?
(a) इनमे से कोई नही
(b) स्थानातरण
(c) घुर्नीय
(d) कम्पन
Q.6 :-   वाष्पोत्सर्जन न्यूनतम होगा जब?
(a) तेज धुप हो
(b) अधिक आर्द्रता हो
(c) हवा चल रही हो
(d) उच्च तापमान हो
Q.7 :-   विश्व कोयला भंडार का प्राय 50% किसके पास है?
(a) चीन, भारत, और रूस
(b) चीन, भारत और अमेरिका
(c) भारत, रूस और अमेरिका
(d) अमेरिका , रूस और चीन
Q.8 :-   सबके लिए सतत ऊर्जा दशक पहल है?
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ का
(b) भारत का
(c) जर्मनी का
(d) विश्व बेंक का
Q.9 :-   बुलेटफ्रूफ जैकेट बनाने के लिए ..................तन्तुओं का उपयोग किया जाता है?
(a) नायलोन-66
(b) टेरीलीन
(c) केवलर
(d) लेक्स्न
Q.10 :-   लघुगनक का आविष्कार किसने किया था?
(a) इडन श्रोडन
(b) लैरी पेज
(c) थोमस एडिसन
(d) जॉन नेपियर
Q.11 :-   भारत के उच्चतम न्यायालय की केंद्र ओर राज्यों के बीच विवाद का निपटारा करने की शक्ति किसके अंतर्गत आती है?
(a) मोलिक अधिकारिता
(b) सांविधिक आधिकारिता
(c) परामश अधिकारिता
(d) अपील अधिकारिता
Q.12 :-   किस राज्य में वनों का सर्वोच प्रतिशत है?
(a) उतर प्रदेश
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
Q.13 :-   निम्नलिखित में से कोनसे विषय संघ सूची के भाग है?
(a) बैकिंग
(b) कृषि
(c) पुलिस
(d) सार्वजनिक स्वास्थ्य
Q.14 :-   ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
(a) कार्ल शीले
(b) हुक
(c) हिजनबर्ग
(d) विलियम्स
Q.15 :-   इण्डिया स्टेट ऑफ़ फ़ॉरेस्ट रिपोर्ट 2017 के अनुसार देश के कुल भोगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत वनाच्छादित है?
(a) 21.04
(b) 21.54
(c) 20.54
(d) 20.04
Q.16 :-   बजट 2018-19 के अनुसार रबी फसलों की तरह अघोषित खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उनके उत्पादन लागत से कितना अधिक होगा?
(a) 1.5 गुना
(b) 2 गुना
(c) 2.5 गुना
(d) 3 गुना
Q.17 :-   फरवरी 2018 में वन रिपोर्ट 2017 जारी किया गया इस रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि हुई है?
(a) तमिलनाडू
(b) केरल
(c) आंध्रप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Q.18 :-   इनमे से किसने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सबसे अधिक समय कार्य किया है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) इंदिरा गांधी
(c) मनमोहन सिंह
(d) लाल बहादुर शास्त्री
Q.19 :-   निम्नलिखित में से पोलियों की बिमारी होने का कारण क्या है?
(a) बैक्टीरिया
(b) मच्छर
(c) वायरस
(d) तिलचटे
Q.20 :-   किस संधि से प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हुआ?
(a) ताशकंद संधि
(b) वर्सेल्स संधि
(c) तिलसिट संधि
(d) बर्लिन संधि
Q.21 :-   भारत मे निम्नलिखित में से किस राज्य की सबसे लम्बी तटरेखा है?
(a) गुजरात
(b) आंध्रप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडू
Q.22 :-   वैट किस पर लगाया जाता है?
(a) सीधे उपभोक्ता पर
(b) उत्पादन के अंतिम चरण में
(c) उत्पादन और बिक्री के सभी चरणों में
(d) उत्पादन के प्रथम चरण में
Q.23 :-   भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 किसके बारे में है?
(a) लोकसभा के लिए सीटों की संख्या
(b) राज्यसभा के लिए सीटों की संख्या
(c) कार्यालय भाषा के रूप में हिंदी
(d) कश्मीर को विशेष दर्जा
Q.24 :-   निम्नलिखित में से कोनसी गैस को हास्य गैस कहते है?
(a) नाइट्रस ऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन प्रोक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) नाइट्रिक ऑक्साइड
Q.25 :-   कारगिल की लड़ाई में पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना के आक्रमण को किस नाम से जाना जाता है?
(a) ऑपरेशन कारगिल
(b) ऑपरेशन एल ओ सी
(c) ऑपरेशन विजय
(d) ऑपरेशन सक्सेस
Q.26 :-   लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(a) 11
(b) 9
(c) 5
(d) 6
Q.27 :-   मानव जाति के सुनने की सीमा ................है?
(a) 50 से 50,000 हट्र्ज
(b) 40 से 40,000 हट्र्ज
(c) 20 से 20,000 हट्र्ज
(d) इनमे से कोई नही
Q.28 :-   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(a) 21 मई
(b) 21 जून
(c) 25 मई
(d) 25 जून
Q.29 :-   एड्स का विषाणु किसकी वृद्धि को प्रभावित करता है?
(a) हिमोग्लोबिन
(b) रक्त में आर.बी.सी.
(c) रक्त में टी. कोशिका
(d) मस्तिष्क में ग्रे कोशिका
Q.30 :-   माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाडा मन्दिर निम्नलिखित में से किस समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है?
(a) बोद्ध
(b) जैन
(c) सिक्ख
(d) पारसी
Q.31 :-   7 x 6 x 4 = 674, 8 x 5 x 3 = 583, 9 x 1 x 2 = ?
(a) 192
(b) 292
(c) 291
(d) 912
Q.32 :-   मेरी कहती है में जो संख्या सोच रही हु, वह 2 से विभाज्य है या 3 से विभाज्य है यह उक्ति गलत है यदि वह संख्या जो मेरी सोंच रही है, है
(a) 6
(b) 8
(c) 11
(d) 15
Q.33 :-   पिता की उम्र उसके पुत्र की उम्र की छः गुनी है चार वर्ष के बाद पिता की उम्र उसके पुत्र की उम्र की चार गुनी हो जायेगी पुत्र ओत पिता की वर्तमान आयु है क्रमशः
(a) 4 और 24
(b) 5 और 30
(c) 6 और 36
(d) 7 और 42
Q.34 :-   372 : 124 :: ?, ?
(a) 81 : 243
(b) 900 : 450
(c) 624 : 208
(d) 513 : 161
Q.35 :-   ऊष्मा : कैलोरी :: ध्वनि : ?
(a) नॉट
(b) डेसिबल
(c) रिक्टर
(d) जुल
Q.36 :-   एक सभा में आठ व्यक्ति उपस्थित थे सभा के अंत में सभी ने एक-दुसरे से हाथ मिलाया सभा के अंत में कुल कितनी बार हाथ मिलाये गये?
(a) 56
(b) 28
(c) 48
(d) 64
Q.37 :-   यदि + का तात्पर्य है -, x का तात्पर्य है +, ÷ का तात्पर्य है x, और - का तात्पर्य है ÷, तब 48 + 6 x 2 - 1 ÷ 4 का परिणाम क्या रहेगा?
(a) 85/2
(b) 47
(c) 50
(d) 11
Q.38 :-   यदि बीते कल के पहले वाला दिन शनिवार था तो आने वाले कल के बाद दिन कोनसा होगा?
(a) शुक्रवार
(b) बृहस्पतिवार
(c) बुधवार
(d) मंगलवार
Q.39 :-   _bbm_ amb_m_a_bb
(a) mabam
(b) abmab
(c) amabm
(d) ambbm
Q.40 :-   1, 2, 8, ?, 148, 765
(a) 40
(b) 33
(c) 74
(d) 32
Q.41 :-   लम्ब वृताकार शंकु का आयतन लम्ब वृताकार सिलेंडर के आयतन के बराबर है सिलेंडर की ऊंचाई और त्रिज्या क्रमशः 9 सेमी और 20 सेमी है यदि शंकु की ऊंचाई 108 सेमी है तो उसकी त्रिज्या कितनी होगी?
(a) 14 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) 12 सेमी
Q.42 :-   एक आदमी नोका को 30 किमी अनुप्रवाह में चलाकर कुल 8 घंटे में लोट आता है यदि खड़े पानी में नोका की चाल धारा की चाल से चार गुना है तो धारा की चाल है?
(a) 1 किमी./घंटा
(b) 2 किमी./घंटा
(c) 3 किमी./घंटा
(d) 4 किमी./घंटा
Q.43 :-   त्रिज्या के बराबर ऊंचाई वाले सिलेंडर का वक्रित पृष्ठीय क्षेत्रफल गोले के वक्रित क्षेत्रफल के बराबर है सिलेंडर के आयतन और गोले के आयतन का अनुपात क्या होगा?
(a) 2√2 : 3
(b) 3 : 2√2
(c) 3 : √2
(d) √2 : 3
Q.44 :-   A और B एक कार्य को 15 दिनों में कर सकते है B और C उसी कार्य को 10 दिनों में और A और C उसी कार्य को 12 दिनों में कर सकते है उस कार्य को A, और B और C मिलकर कितने समय में करेंगे?
(a) 4 दिन
(b) 9 दिन
(c) 5 दिन
(d) 8 दिन
Q.45 :-   एक इजन का 20 डेसीमीटर परिधि वाला पहिया 4 सेकेण्ड में 16 चक्कर लगाता है पहिये की गति ( किमी./घंटा में) है?
(a) 28.8
(b) 14.4
(c) 1.44
(d) 2.88
Q.46 :-   क्रमशः 6 सेमी और 10 सेमी आंतरिक और बाह्य व्यास के एक खोखले गोलक को पिघलाकर 8 सेमी व्यास का लम्ब-वृतीय शंकु बनाया जाता है शंकु की ऊंचाई कितनी होगी?
(a) 22.5 सेमी.
(b) 23.5 सेमी
(c) 24.5 सेमी
(d) 25.5 सेमी
Q.47 :-   80 बॉल पेन 140 में बेचने पर एक विक्रेता को 30% हानि हो जाती है तदनुसार उसे 30% लाभ लेने के लिए 104 रु. में कितने बॉल पेन बेचने चाहिए?
(a) 48
(b) 42
(c) 32
(d) 52
Q.48 :-   दो वृतों के क्षेत्रफलों का अनुपात 4 : 7 है तदनुसार उनकी त्रिज्याओं का अनुपात कितना होगा?
(a) 16 : 49
(b) 4 : √7
(c) 2 : √7
(d) 4 : 7
Q.49 :-   A और B की आयु 3 : 1 के अनुपात में है पन्द्रह साल बाद अनुपात 2 : 1 हो जाएगा उनकी वर्तमान आयु (वर्षों में) है?
(a) 45, 15
(b) 21, 7
(c) 30, 10
(d) 60, 20
Q.50 :-   एक बल्लेबाज का 16 पारियों में एक ओसत रन है 17वीं पारी में उसने 80 रन बनाये जिससे उसका ओसत 2 से बढ़ गया उसका 17वीं पारी के बाद रनों का ओसत है?
(a) 45 रन
(b) 48 रन
(c) 44 रन
(d) 42 रन
Change

Advertisement :