Forgot password?    Sign UP

RPF Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी?
(a) मीर कासिम और रोबर्ट क्लाइव्
(b) मीर जफर और रोबर्ट क्लाइव
(c) सिराजुद्दोला और रोबर्ट क्लाइव
(d) इनमे से कोई नही
Q.2 :-   रजिस्टर उच्च गति स्मृति तत्व है जो स्थित होते है?
(a) स्मृति में
(b) सी.पी.यु. में
(c) आई.ओ.यूनिट में
(d) ROM या EPROM में
Q.3 :-   निम्नलिखित में से किस समझोते का लक्ष्य हिंदू-मुस्लिम मतभेद को सुलझाना था?
(a) लखनऊ समझोता
(b) पूना समझोता
(c) गाँधी-इरविन समझोता
(d) लाहोर समझोता
Q.4 :-   परिक्षेपण किसे घोतिक करता है?
(a) मानक विचलन का मान
(b) केंद्रीय माप के आसपास डाटा का प्रसार
(c) मोड का मान
(d) माध्य का मान
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कार्बनिक योगिक तांबे की मोजुदगी में गर्म करने पर नीले-हरे रंग की ज्वाला उत्पन्न करता है?
(a) बेन्जोइक एसिड
(b) बेन्जेल्दिहाड़
(c) क्लोरोबेंजीन
(d) एनिलीन
Q.6 :-   क्रिकेट के बल्ले बनाने के इए निम्नलिखित में से किस लडकी का प्रयोग किया जाता है?
(a) सेड्र्स देवदार
(b) सैलिक्स पर्प्युरिया
(c) लिनन यूसीटेटीसाईंमम
(d) मोरस एल्बा
Q.7 :-   राष्ट्रपति और उपराष्ट्रप्ति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन कोन करता है?
(a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
(b) महा अधिवक्ता
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीस
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   भारत में निम्नलिखित में से कोन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है?
(a) आर.बी.आई
(b) आर.डी.बी.आई
(c) सेबी
(d) आई.आर.डी.ए
Q.9 :-   रवीन्द्रनाथ टैगोर को नोबेल पुरस्कार किस के लिए मिला था?
(a) साहित्य
(b) भोतिकी
(c) शान्ति
(d) आर्थिक अध्ययन
Q.10 :-   हाल ही में जी-7 का राष्ट्रों की 43वीं वार्षिक शिखर बैठक कहाँ सम्पन्न हुई?
(a) बुसेल्स , जर्मनी
(b) टाऔरमीना , इटली
(c) अताल्या, कजाकिस्तान
(d) शंघाई, चीन
Q.11 :-   भ्रंशन का मुख्य कारण है?
(a) तनाव
(b) पवन
(c) ज्वारीय सक्रियता
(d) गुरुत्वीय बल
Q.12 :-   अशोक किस राजवंश के राजा थे?
(a) प्रद्योत
(b) हर्यक
(c) मोर्य
(d) नदं
Q.13 :-   घूर्णन करने वाली वस्तु पर लगाये गये एक बड़े बल का परिणाम बड़े.......................... में होता है?
(a) द्रव्यमान
(b) बल आघूर्ण
(c) धुर्णन की धुरी
(d) द्रव्यमान का केंद्र
Q.14 :-   ओणम एक पारम्परिक हिंदू त्योंहार है जो ................में मनाया जाता है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडू
(d) कर्नाटक
Q.15 :-   भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए नोकरियों में आरक्षण प्रदान किया गया है?
(a) आर्टीकल 335
(b) आर्टीकल 365
(c) आर्टीकल 375
(d) आर्टीकल 315
Q.16 :-   उपभोक्ता संतुलन में है यह तभी कहा जाता है यदि,
(a) उसकी आय और व्यय बराबर हो
(b) वह कुछ वस्तुओं के उपभोग के बिना ही अपनी आवश्यकताये पूरी कर सकता हो
(c) वह आय के एक नियत स्तर से अपनी आवश्यकताये पूरी करने में सक्षम हो
(d) वह आय के नवीन स्रोत ढून्ढ पाने में सक्षम हो
Q.17 :-   भारतीय संविधान में निहित शक्तियों का सिद्धांत ....................संविधान से लिया गया है?
(a) फ्रांसीसी
(b) कनाडाई
(c) रुसी
(d) ब्रिटिश
Q.18 :-   रीढ़ की हड्डी वाले प्राणी ................प्रजाति के अंतर्गत आते है?
(a) आर्थोपोडा
(b) एनिलिडा
(c) नीड़ेरिया
(d) कॉर्डेटा
Q.19 :-   बचपन बचाओं आंदोलन के संस्थापक कोन है?
(a) मलाला युसुफजई
(b) साने गुरूजी
(c) सलमान खान
(d) कैलाश सत्यार्थी
Q.20 :-   भारत में, राष्ट्रपति कितनी बार वित्तीय आपात स्थिति की घोषणा कर चुके है?
(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) कभी नही
(d) एक बार
Q.21 :-   पारिस्थितिकी तंत्र शब्दावली किसने प्रस्तुत की?
(a) थनेमेंन
(b) वनाइसके
(c) ए.जी. टेंसले
(d) एस.ए. फोबर्स
Q.22 :-   हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया?
(a) 1776
(b) 1576
(c) 1676
(d) 1476
Q.23 :-   न्यूटन का पहला नियम .........के रूप में भी जाना जाता है?
(a) घर्षण का नियम
(b) आघूर्ण का नियम
(c) जडत्व का नियम
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   जल्लीकट्टू ...........के साथ जुड़ा हुआ है?
(a) त्रिचुर
(b) कार्तिगाई
(c) ओणम
(d) पोंगल
Q.25 :-   हमारे देश में शिक्षा का अधिकार एक ...............अधिकार है?
(a) राजनितिक
(b) मुलभुत
(c) सामाजिक
(d) विधिक
Q.26 :-   निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सबसे का साक्षरता दर है?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
Q.27 :-   क्योटो प्रोटोकॉल का उद्देश्य क्या है?
(a) नस्ल संरक्षण
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) नम भूमि संरक्षण
(d) ओषधिय पोधे
Q.28 :-   हाल ही में किस राज्य सरकार ने आर्गेनिक फार्मिंग करने वाले किसानो को मासिक पेंशन देने की घोषणा की?
(a) छतीसगढ़
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) नागालेंड
Q.29 :-   घुमुरा .......................का लोकनृत्य है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्रप्रदेश
(c) जम्मू कश्मीर
(d) महाराष्ट्र
Q.30 :-   हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?
(a) परतदार पर्वत
(b) ब्लोक पर्वत
(c) प्राचीन पर्वत
(d) अपशिष्ट पर्वत
Q.31 :-   ASH, ATE, APE, AID, ? निम्नलिखित कोनसा एक अक्षर जब नीचे के शब्दों के पहले लगाया जाएगा तो नये शब्दों को बनाएगा?
(a) G
(b) R
(c) T
(d) S
Q.32 :-   उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है?
(a) VNHK
(b) NQMJ
(c) NBJM
(d) MONR
Q.33 :-   अदालत : न्याय :: विद्यालय : ?
(a) अध्यापक
(b) शिक्षा
(c) छात्र
(d) कक्षा
Q.34 :-   36 : 50 :: 64 : ?
(a) 82
(b) 78
(c) 72
(d) 70
Q.35 :-   यदि 26 जनवरी 2015 को सोमवार रहा हो तो 2 अक्टूबर 2015 को कोनसा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) मंगलवार
(c) शुक्रवार
(d) शनिवार
Q.36 :-   8, 16, 48, 96, 288, 576, ?
(a) 1052
(b) 1728
(c) 2880
(d) 1152
Q.37 :-   यदि 4² = 7, 5² =7, 6² = 9 तो 7² = ?
(a) 14
(b) 10
(c) 13
(d) 8
Q.38 :-   शब्दकोश के अनुसार व्यवस्थित करने पर कोनसा शब्द अंतिम स्थान पर आएगा?
(a) Xylophilous
(b) Xylophagus
(c) Xylopyrography
(d) Xylophagan
Q.39 :-   कोनसी मद शब्दकोश में तीसरे स्थान पर होगी?
(a) page
(b) pall
(c) pair
(d) pain
Q.40 :-   छात्रों की एक पंक्ति में रवि पंक्ति के दोनों सिरों से 21वें स्थान पर है बताइए पंक्ति में कितने छात्र है?
(a) 42
(b) 41
(c) 43
(d) 40
Q.41 :-   A किसी कार्य को एक दिन में आधा कर सकता है जबकि B एक दिन में उस पुरे कार्य को कर सकता है C के एक दिन के कार्य को B एक दिन में आधा कर सकता है कार्य में उनकी दक्षता का अनुपात है?
(a) 2 : 1 : 4
(b) 4 : 2 : 1
(c) 1 : 2 : 4
(d) 2 : 4 : 1
Q.42 :-   तीन पाइप एक टंकी को 36 मिनट में भर सकते है 12 मिनट काम करने के बाद C को बंद कर दिया जाता है A और B दोनों मिलकर शेष टंकी को 48 मिनट में भर देते है कितने समय में पाइप C टंकी को पूरा भर सकेगा?
(a) 30 मिनट
(b) 48 मिनट
(c) 72 मिनट
(d) 45 मिनट
Q.43 :-   धातु के बने एक बेलनाकार पाइप का आयतन 748सेमी³ है इसकी लम्बाई 14 सेमी है और ब्राह्य त्रिज्या 9 सेमी है?
(a) 7 सेमी
(b) 17 सेमी
(c) 11 सेमी
(d) 1 सेमी
Q.44 :-   अगर एक वृत्त की परिधि 3 गुना ज्यादा है छोटे वृत्त से जिसकी त्रिज्या 2 इंच है तो बड़े वृत्त की त्रिज्या क्या होगी?
(a) 12 इंच
(b) 10 इंच
(c) 8 इंच
(d) 6 इंच
Q.45 :-   यदि 18, x और 50 वितत समानुपात में है तो x का मान है?
(a) 30
(b) 3
(c) 5
(d) 32
Q.46 :-   यदि किसी धनराशी का 5% वार्षिक सरल ब्याज की दर से 3 वर्ष का ब्याज रु. 1200 है तो उसी राशि का उसी अवधि का उसी दर से चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(a) 1,265
(b) 1,263
(c) 1,261
(d) 1,260
Q.47 :-   एक ग्राम प्रधान रु. 10,00,000 मूल्य का ट्रेक्टर एक किसान को 10 % नुकसान पर बेच देता है किसान पुनः वह ट्रेक्टर ग्राम प्रधान को 10% के फायदे पर बेच देता है इन दोनों सोदों का परिणाम क्या है?
(a) ग्राम प्रधान को न लाभ न हानि होती है
(b) किसान को 90,000 की हानि होती है
(c) ग्राम प्रधान को 90,000 की हानि होती है
(d) किसान को न लाभ और न ही हानि होती है
Q.48 :-   एक मिश्रण में चासनी और पानी का अनुपात 3 : 1 है इस मिश्रण में चाशनी की प्रतिशतता कितनी है?
(a) 66 2/3 %
(b) 33 1/3%
(c) 75%
(d) 25%
Q.49 :-   3200 रु. का 10% वार्षिक प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से कितने समय में चक्रवृद्धि ब्याज 672 रु. हो जाएगा?
(a) 2.5 वर्ष
(b) 1.5 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3.5 वर्ष
Q.50 :-   एक दुकानदार एक वस्तु पर वह दाम अंकित करता है जिससे उसे 25% लाभ मिले कुछ छुट देने के बाद लाभ घटकर 12 सही 1/2% रह गया छुट% है?
(a) 12%
(b) 12.5%
(c) 10%
(d) 20%
Change

Advertisement :