Forgot password?    Sign UP
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) बना भारत का पहला वाटर-पॉजिटिव एयरपोर्ट

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) बना भारत का पहला वाटर-पॉजिटिव एयरपोर्ट


Advertisement :

2025-12-07 : हाल ही में, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) भारत के प्रथम वाटर-पॉजिटिव एयरपोर्ट बना है। आपको बता दे की यहाँ वाटर-पॉजिटिव का मतलब है - एयरपोर्ट जितना पानी उपयोग करता है, उससे अधिक पानी प्रकृति को लौटाता है, जैसे वर्षा जल संचयन और अपशिष्ट जल रीसाइक्लिंग के माध्यम से।​यह उपलब्धि जल संरक्षण, जलवायु लचीलापन और नेट-जीरो एयरपोर्ट लक्ष्य को मजबूत करती है, जो अन्य हवाई अड्डों के लिए मॉडल है।

वाटर-पॉजिटिव के बाद, कार्बन न्यूट्रल की दिशा में तेज प्रगति, रिन्यूएबल एनर्जी, कन्वर्जन, कचरा प्रबंधन और सामाजिक प्रभाव कार्यक्रम, ये सभी मिलकर आईजीआई को भविष्य के लिए तैयार, जलवायु-सहनशील और सस्टेनेबल एविएशन में अग्रणी बनाते हैं। ध्यान रहे की IGI पहले ही अपनी श्रेणी में एशिया का पहला एयरपोर्ट है जिसे एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल के कार्बन एक्रेडिटेशन प्रोग्राम में लेवल-5 का दर्जा मिल चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :