Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   अमीर खुसरो का वास्तविक नाम क्या था?
(a) मुहम्मद हसन
(b) मुहमद हुसैन
(c) मुहम्मद खुसरो
(d) मुहम्मद खान
Q.2 :-   दुःख में सब सुमिरन करे, सुख में करे न कोय, यह पंक्ति किसने कही थी?
(a) सूरदास
(b) कबीरदास
(c) तुसलीदास
(d) मीराबाई
Q.3 :-   गौतम बुद्द को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ से हुई थी?
(a) बोधगया
(b) सारनाथ
(c) कपिलवस्तु
(d) कुशीनगर
Q.4 :-   बुद्द किस वंश से सम्बंधित थे?
(a) क्रूर
(b) शाक्य
(c) शत्रिका
(d) मौर्य
Q.5 :-   रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(a) इश्वरचन्द्र विधासागर
(b) दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकान्द
(d) राजा राममोहन राय
Q.6 :-   इनमे न्र्त्यों में कौन एकल नृत्य नही है?
(a) भरतनाट्यम
(b) ओडिसी
(c) कुचिपुड़ी
(d) मोहिनीअट्टम
Q.7 :-   पद्मा सुब्रमणियाम किस शास्त्रीय नृत्य शैली से सम्बंधित है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) कत्थक
(d) ओडिसी
Q.8 :-   कलमकारी लोक कला का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) आंध्रप्रदेश
(d) बिहार
Q.9 :-   कुमीनागा लोक नृत्य किस राज्य में प्रचलित है?
(a) कर्नाटक
(b) नागालैंड
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
Q.10 :-   भीलों के प्रशिद्द लोक नाटक का नाम क्या है?
(a) स्वांग
(b) तमाशा
(c) रम्मत
(d) गवरी
Q.11 :-   कारगम धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धीत है?
(a) बिहार से
(b) राजस्थान से
(c) झारखण्ड से
(d) तमिलनाडु से
Q.12 :-   ऋतू वर्मा का सम्बन्ध है?
(a) गजल गायिकी से
(b) कर्नाटक संगीत से
(c) पंडवानी शैली से
(d) शास्त्रीय गायन से
Q.13 :-   भारतीय वोकल म्यूजिक का प्राचीन रूप है?
(a) गजल
(b) घुमर
(c) ठुमरी
(d) ध्रुपद
Q.14 :-   वि. जी. जोंग किस वाद्ययंत्र के लिए प्रसिद्द है?
(a) वायलिन
(b) तबला
(c) संतूर
(d) सितार
Q.15 :-   अल्बर्ट आइन्स्टीन कौनसा वाद्ययंत्र बजने में निपुण थे?
(a) सितार
(b) गिटार
(c) वायलिन
(d) बांसुरी
Q.16 :-   सुप्रसिद्द चित्र "बनी-ठनी" किस शैली पर आधारित है?
(a) जयपुर शैली
(b) कांगड़ा शैली
(c) किशनगढ़ शैली
(d) बूंदी शैली
Q.17 :-   इनमे से किसने पेंटिंग की शुरुआत फिल्म के पोस्टरों से की?
(a) सतीश गुजराल
(b) पाब्लो पिकानो
(c) लियोनार्डो ड़ा विन्ची
(d) एम्. ऍफ़. हुसैन
Q.18 :-   इनमे से कौन अकबर के दरबार में चित्रकार नही था?
(a) दसवंत
(b) अब्दुस्स्मन्द
(c) कल्याण दास
(d) बसावन
Q.19 :-   सिक्खों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह किसके पुत्र थे?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु नानक देव
Q.20 :-   दीन-ए-इलाही धर्म किसने शुरू किया था?
(a) बाबर ने
(b) हुमायु ने
(c) अकबर ने
(d) शाहजहाँ ने
Q.21 :-   किस वेद का कुछ अंश गद्द में लिखा गया है?
(a) अथर्ववेद
(b) सामवेद
(c) यजुर्वेद
(d) ऋग्वेद
Q.22 :-   नचिकेता और यम के बीच सुप्रसिद्द संवाद किस उपनिषद में उल्लेखित है?
(a) मुन्द्कोनिषद में
(b) केनिपनीषद में
(c) कठोपनिषद में
(d) इन सभी में
Q.23 :-   विष्णु के दस अवतारों की जानकारी का स्रोत है?
(a) मर्केंडेय पुराण
(b) भागवत पुराण
(c) विष्णु पुराण
(d) मत्स्य पुराण
Q.24 :-   पैगम्बर मुहमद की कही गयी बातें और उनकी स्मृतियाँ किस ग्रन्थ में संकलित है?
(a) हदीस
(b) कुरान
(c) तोराह
(d) जेंदावेस्ता
Q.25 :-   बोद्द धर्म का अष्टांग मार्ग इनमे से क्या शामिल नही है?
(a) सद्वाणी
(b) सद्विचार
(c) सदेच्चा
(d) सदाचरण
Q.26 :-   सांख्य दर्शन प्रतिपादित किया गया है?
(a) गौतम द्वारा
(b) जैमिनी द्वारा
(c) कपिल द्वारा
(d) पतंजली द्वारा
Q.27 :-   सरहुल पर्व का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तरप्रदेश
(c) असम
(d) झारखण्ड
Q.28 :-   सागादावा किस धर्म का प्रमुख पर्व है?
(a) हिन्दू
(b) पारसी
(c) जैन
(d) बोद्द
Q.29 :-   उत्तरप्रदेश में होली के त्यौहार पर "लठ्ठमार होली" मनाई जाती है?
(a) वृन्दावन में
(b) आगरा में
(c) बरसाना में
(d) मथुरा में
Q.30 :-   हर साल दिसम्बर महीने में होने वाला हार्नबिल उत्सव किस भारतीय राज्य का मुख्य उत्सव है?
(a) राजस्थान
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) नागालैंड
Q.31 :-   स्वामी नारायण मंदिर (अक्षरधाम) कहाँ स्थित है?
(a) गांधीनगर
(b) जोधपुर
(c) चंडीगढ़
(d) पणजी
Q.32 :-   जग्गनाथ मन्दिर किस राज्य में स्थित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) पश्चिमी बंगाल
(d) उत्तरप्रदेश
Q.33 :-   महाकालेश्वर मन्दिर स्थित है?
(a) जोधपुर में
(b) भुवनेश्वर में
(c) उज्जैन में
(d) नासिक में
Q.34 :-   अढाई दिन के झोपड़े का निर्माण किसने कराया?
(a) कुतुब्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) रजिया सुल्तान
Q.35 :-   बोधगया स्थित प्रसिद्द महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस शासक ने कराया था?
(a) अजातशत्रु
(b) अशोक
(c) देवपाल
(d) धर्मपाल
Q.36 :-   गेटवे ऑफ़ इंडिया कहाँ अवस्थित है?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) श्रीनगर
(d) बनारस
Q.37 :-   गोलघर अवस्थित है?
(a) रांची में
(b) पणजी में
(c) पटना में
(d) इलाहबाद में
Q.38 :-   जहाँगीर का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) लाहौर में
(b) दिल्ली में
(c) आगरा में
(d) कश्मीर में
Q.39 :-   कन्हेरी और कार्ल गुफाएँ किस राज्य में है?
(a) राजस्थान
(b) मध्यप्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) असम
Q.40 :-   साँची स्तूप का निर्माण कराने वाले मौर्य राजा थे?
(a) दशरथ
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) बिन्दुसार
(d) अशोक
Q.41 :-   ताजमहल के बारे में इनमे से कौनसा तथ्य सही नही है?
(a) यह एक भव्य मकबरा है
(b) इसका निर्माण शाहजहाँ ने किया था
(c) यह आगरा कोर्ट के बाहर स्थित है
(d) इस पर उन कारीगरों के नाम उत्कीर्ण है, जिन्होंने इसे बनाया
Q.42 :-   भारत में सबसे योजनाबद्द बसा शहर कौनसा है?
(a) कोयंबटूर
(b) नई दिल्ली
(c) आगरा
(d) चंडीगढ़
Q.43 :-   झुकी हुई लाट के लिए प्रसिद्द "पीसा" कहाँ स्थित है?
(a) स्पेन
(b) ब्राजील
(c) इटली
(d) जापान
Q.44 :-   नई दिल्ली में स्थित संग्रहालय है?
(a) प्रिंस ऑफ़ वेल्स संग्रहालय
(b) सलारगंज संग्रहालय
(c) राष्ट्रीय संग्रहालय
(d) भारतीय संग्रहालय
Q.45 :-   भारत में अंग्रेजी शिक्षा का मेग्नकारटा किसे कहा जाता है?
(a) वुड डिस्पैच (1854)
(b) मैकाले का विवरण पत्र (1835)
(c) ऑकलैंड का विवरण पत्र (1839)
(d) 1813 का चार्टर
Q.46 :-   भारतीय खनन विद्यालय (ISM) कहाँ स्थित है?
(a) धनबाद
(b) धुले
(c) जलगाँव
(d) नासिक
Q.47 :-   चीनी-तिब्बती भाषा समूह की भाषाओँ को बोलने वालों को कहा जाता है?
(a) निषाद
(b) द्रविड़
(c) आर्य
(d) किरात
Q.48 :-   लक्ष्यद्वीप समूह के मिनीकाय द्वीप की भाषा है?
(a) कन्नड़
(b) तमिल
(c) मलयालम
(d) माहुल
Q.49 :-   भारत की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है?
(a) तमिल
(b) तेलुगु
(c) बांग्ला
(d) मराठी
Q.50 :-   खरोष्ठी लिपि लिखी जाती है?
(a) बांयी से दांयी ओर
(b) दायीं से बायीं ओर
(c) अ व ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Change

Advertisement :