Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   त्यागराज कौन थे?
(a) नृत्यक
(b) संगीतज्ञ
(c) वैज्ञानिक
(d) राजनीतीज्ञ
Q.2 :-   बोद्द धर्म के पर्वतक गौतम बुद्द का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कुशीनगर
(b) राजगृह
(c) कपिलवस्तु
(d) लुम्बनी
Q.3 :-   शिकागो के प्रशिद्द विश्व धर्म सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया था?
(a) स्वामी विवेकान्द ने
(b) स्वामी श्रदनानद ने
(c) गोपाल कृष्ण गोखले ने
(d) बाल गंगाधर तिलक ने
Q.4 :-   इनमे से किस सिख गुरु ने "खालसा पंथ" की स्थापना की थी?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु गोविन्द सिंह
(c) गुरु तेग बहादुर
(d) गुरु नानक देव
Q.5 :-   इनमे से कौनसा युग्म सही नही है?
(a) भरतनाट्यम - तमिलनाडु
(b) कथकली - कर्नाटक
(c) ओडिसी - ओड़िसा
(d) कुचिपुड़ी - आंध्रप्रदेश
Q.6 :-   यामिनी कृष्णमूर्ति का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से है?
(a) कथकली
(b) भरतनाट्यम
(c) ओडिसी
(d) कत्थक
Q.7 :-   अच्छन महाराज के क्षेत्र है?
(a) वाध गीत
(b) नृत्य
(c) पेंटिग
(d) लेखन
Q.8 :-   केली गोपाल किस राज्य की लोक नृत्य शैली है?
(a) झारखण्ड
(b) कर्नाटक
(c) मणिपुर
(d) असम
Q.9 :-   छाऊ किस राज्य का प्रसिद्द्द लोक नृत्य है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तरप्रदेश
(c) असम
(d) झारखण्ड
Q.10 :-   इनमे से कौनसा युद्द से सम्बन्धी नृत्य है?
(a) मेघालय का बम्बू नृत्य
(b) कथकली
(c) मयुरभंज का छाओ
(d) इनमे से सभी
Q.11 :-   इनमे से कौनसा नृत्य राजस्थान से सम्बंधित है?
(a) राउफ
(b) झोरा
(c) विधि
(d) सुइसिनी
Q.12 :-   कर्नाटक संगीत का जनक के नाम से प्रसिद्द है?
(a) संत दिक्षितर
(b) संत पुरन्दर दास
(c) संत त्यागराज
(d) संत कनकदास
Q.13 :-   संगीत यंत्र "सितार" का अविष्कार इनमे से किसने किया था?
(a) रामदास
(b) तानसेन
(c) हरिदास
(d) अमीर खुसरो
Q.14 :-   बाल मुरली कृष्ण का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है?
(a) वायलिन
(b) तबला
(c) सरोद
(d) बांसुरी
Q.15 :-   उस्ताद मंसूर खां किस मुग़ल शासक के शासन काल के प्रसिद्द चित्रकार थे?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Q.16 :-   लोक चित्रकला की "मधुबनी शैली" भारत के किस राज्य में प्रचलित है?
(a) झारखण्ड
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) बिहार
Q.17 :-   भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए है?
(a) घघरिया
(b) भीमबेटका
(c) लेखाहिया
(d) आदमगढ़
Q.18 :-   जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर थे?
(a) ऋषभदेव
(b) पार्श्वनाथ
(c) नेमिनाथ
(d) महावीर
Q.19 :-   पुरुष खालसाओं का "सिंह" की तथा महिलाओं को "कौर" की उपाधि किसने दी?
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु नानक देव
Q.20 :-   जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थकर हुए?
(a) 24
(b) 11
(c) 32
(d) 44
Q.21 :-   किस वैदिक ग्रन्थ में यज्ञ कर्मकाण्ड सम्बन्धी बाते तथा प्रार्थनाएं है?
(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) यजुर्वेद
(d) ऋग्वेद
Q.22 :-   श्रीमदभागवत की रचना किसने की?
(a) तुलसीदास
(b) कृष्ण
(c) वेदव्यास
(d) विश्वामित्र
Q.23 :-   बोद्द धर्म के नियमों का उल्लेख मिलता है?
(a) सुत्तपिटक में
(b) अभिधम्मपिटक में
(c) विनयपिटक में
(d) इन सभी में
Q.24 :-   भारत का ऐसा कौनसा राज्य है जिसके अधिकांश निवासी इसाई है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) मणिपुर
(d) तमिलनाडु
Q.25 :-   पुराणों की कुल संख्या है?
(a) दस
(b) बारह
(c) अठारह
(d) बीस
Q.26 :-   द्वेताद्वेत सिद्दांत के प्रवर्तक है?
(a) निम्बाकाचार्य
(b) शंकराचार्य
(c) रामानुजाचार्य
(d) माधवाचार्य
Q.27 :-   विशु पर्व भारत में अधिकतर कहाँ मनाया जाता है?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) बिहार
Q.28 :-   ईद उल जुहा किसकी याद में मनाया जाता है?
(a) पैगम्बर मोहम्मद
(b) हजरत इब्राहीम
(c) हजरत अली
(d) हजरत अबुवक
Q.29 :-   प्रसिद्द आदिवासी मेला "बेणेश्वर" किस जिले में आयोजित होता है?
(a) भीलवाडा
(b) डूंगरपुर
(c) कानपूर
(d) जबलपुर
Q.30 :-   उत्तराखंड में किस मेले में दो गुटों में पत्थर फेंकने की परम्परा है?
(a) जौलजीवी मेला
(b) गोचर मेला
(c) गेंद मेला
(d) देवीधुरा मेला
Q.31 :-   अढाई दिन का झोपड़ा कहाँ स्थित है?
(a) अजमेर
(b) फतेहपुर सीकरी
(c) दिल्ली
(d) मथुरा
Q.32 :-   अमरनाथ गुफा स्थित है?
(a) जम्मूकश्मीर में
(b) बिहार में
(c) उत्तरप्रदेश में
(d) मध्यप्रदेश में
Q.33 :-   श्रृंगेरी पीठ कहाँ अवस्थित है?
(a) बद्रीनाथ
(b) पूरी
(c) मैसूर
(d) द्वारिका
Q.34 :-   मन्दिरों की उतरी शैली किस नाम से जानी जाती है?
(a) दविड़
(b) बसर
(c) नागर
(d) इनमे से कोई नही
Q.35 :-   ढाई दिन का झोपड़ा क्या है?
(a) संत की झोपडी
(b) मस्जिद
(c) मीनार
(d) मन्दिर
Q.36 :-   डलहौजी पर्वतीय सेरगाह अवस्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) राजस्थान में
(c) पंजाब में
(d) हरियाणा में
Q.37 :-   बुलंद दरवाजा कहाँ स्थित है?
(a) लखनऊ में
(b) फतेहपुर सिकरी में
(c) मेरठ में
(d) दिल्ली में
Q.38 :-   झारखण्ड का शिमला कहा जाता है?
(a) नेतरहाट को
(b) बोकारो को
(c) रांची को
(d) हजारीबाग को
Q.39 :-   इलाहबाद स्थित "अल्फेंड पार्क" किसकी शहादत के लिए प्रसिद्द है?
(a) गणेश शंकर विद्यार्थी
(b) रामप्रसाद बिस्मिल
(c) चंद्रशेखर आजाद
(d) अशफाक उल्ला खान
Q.40 :-   गिर वन किसके लिए प्रसिद्द है?
(a) हिरण पार्क
(b) सिंह सेक्चुअरी
(c) बाघ सेक्चुअरी
(d) मगर पार्क
Q.41 :-   श्री अरबिन्दो आश्रम स्थित है?
(a) तमिलनाडु में
(b) कर्नाटक में
(c) रामेश्वरम में
(d) पांडिचेरी में
Q.42 :-   मुस्लिमों का पवित्र शहर मक्का किस देश में है?
(a) सऊदी अरब
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) क़तर
Q.43 :-   येलोस्टोन नेशनल पार्क कहाँ स्थित है?
(a) सयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(b) कम्बोडिया
(c) कनाडा
(d) कोर्निया
Q.44 :-   भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1844 ई.
(b) 1861 ई.
(c) 1888 ई.
(d) 1891 ई.
Q.45 :-   नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है?
(a) दूसरी
(b) पांचवी
(c) छठी
(d) आठवी
Q.46 :-   लार्ड मैकाले सम्बंधित है?
(a) सेना के सुधार से
(b) सती प्रथा की समाप्ति से
(c) अंग्रेजी शिक्षा से
(d) स्थायी बन्दोबस्त से
Q.47 :-   राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे?
(a) बी. जी. खेर
(b) एम्. एस. कृष्णा
(c) फजल अली
(d) हृदयनाथ क्न्जुरु
Q.48 :-   इनमे से कौनसी भाषा भारतीय संविधान की आठवी अनुसूची में नही दी गई है?
(a) अंग्रेजी
(b) नेपाली
(c) संस्कृत
(d) उर्दू
Q.49 :-   हिंदी भाषा भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
(a) 25%
(b) 40%
(c) 55%
(d) 60%
Q.50 :-   जैन सूत्र में कितनी लिपियों का उल्लेख है?
(a) दो
(b) आठ
(c) अठारह
(d) बीस
Change

Advertisement :