Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था?
(a) 1450 ई.
(b) 1469 ई.
(c) 1490 ई.
(d) 1232 ई.
Q.2 :-   सिख धर्म के पर्वतक गुरु नानक देव का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) गोरखपुर
(b) अमृतसर
(c) तलबंडी
(d) अयोध्या
Q.3 :-   मशहूर उर्दू शायर "मिर्जा ग़ालिब" कहाँ का मूल निवासी था?
(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) जोधपुर
(d) लाहौर
Q.4 :-   पटना में किस सिक्ख गुरु का जन्म हुआ था?
(a) नानक
(b) हरगोविन्द
(c) गोविन्द सिंह
(d) तेगबहादुर
Q.5 :-   भरतनाट्यम नृत्य शैली का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) बिहार
(c) तमिलनाडु
(d) असम
Q.6 :-   इन नृत्य शैलियों में किसका उद्गम पूर्वी भारत से है?
(a) कथकली
(b) कुचिपुड़ी
(c) भरतनाट्यम
(d) मणिपुरी
Q.7 :-   कथकली के मुख्य प्रेरणा केंद्र है?
(a) राजा रवि वर्मा
(b) टी. बाला सरस्वती
(c) महाकवि वल्लतोल
(d) स्वामी तिरुनाल
Q.8 :-   बाउल गायन कहाँ का एक लोक गीत है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) बंगाल
(d) बिहार
Q.9 :-   जटा-जटीन कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) बिहार
(b) पश्चिमी बंगाल
(c) असम
(d) झारखण्ड
Q.10 :-   बम्बू नृत्य इनमे से किसका आदिवासी नृत्य है?
(a) कुकी एवं नागाओं का
(b) मुरियाओं का
(c) गोंडो का
(d) भुमिआओ का
Q.11 :-   शेखावाटी का प्रशिद्द नृत्य है...?
(a) थेर
(b) गीदड़
(c) तेराताली
(d) घुमर
Q.12 :-   शास्त्रीय संगीत कहाँ से लिया गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद
Q.13 :-   इनमे से कौनसा सुषिर वाद्ययंत्र है?
(a) बांसुरी
(b) तबला
(c) वाय्किन
(d) सारंगी
Q.14 :-   लतीफ़ खां का सम्बन्ध किस वाद्ययंत्र से है?
(a) वीणा
(b) तबला
(c) बांसुरी
(d) मृदगम
Q.15 :-   केरल के राजा रवि वर्मा प्रसिद्द थे?
(a) नृत्यक
(b) चित्रकार
(c) कवि
(d) गायक
Q.16 :-   औरत नामक चित्र का चित्रांकन किसने किया है?
(a) रविन्द्रनाथ ठाकुर
(b) सतीश गुजराल
(c) जैमिनी राय
(d) नन्दलाल बोस
Q.17 :-   मशहूर पेंटिंग "हंस दमयंती" के चित्रकार कौन थे?
(a) राजा रवि वर्मा
(b) रविंद्रनाथ टेगोर
(c) अमृता शेरगिल
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   शिन्तों धर्म किसके अनुयायीयों का धर्म है?
(a) मिकादो
(b) जोरोस्टर
(c) आओंत्सो
(d) ये सभी
Q.19 :-   किस सिक्ख गुरु ने हरमंदिर साहिब (स्र्वर्ण मन्दिर) की स्थापना की?
(a) गुरु अर्जुन देव
(b) गुरु तेग बहादुर
(c) गुरु नानक देव
(d) गुरु रामदास
Q.20 :-   गुरुगोविन्द सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना कब की गयी?
(a) 1656 ई.
(b) 1249 ई.
(c) 1699 ई.
(d) 1689 ई.
Q.21 :-   सर्वप्रथम शुद्र की चर्चा किस धार्मिक ग्रन्थ में मिली है?
(a) सामवेद
(b) अथर्ववेद
(c) ऋग्वेद
(d) यजुर्वेद
Q.22 :-   महाभारत का प्रारम्भिक नाम था?
(a) रज्मनामा
(b) हज्मनामा
(c) जयसंहिता
(d) पांड्य विजय
Q.23 :-   त्रिपिटक इनमे से किससे सम्बंधित है?
(a) हिन्दुओं से
(b) बोद्दों से
(c) जैनों से
(d) ईसाईयों से
Q.24 :-   यहूदियों का पूजा स्थल कहलाता है?
(a) मन्दिर
(b) सिनागाग
(c) मजार
(d) चर्च
Q.25 :-   इनमे से किसके शासनकाल में गुरुनानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) सिकंदर लोदी
(c) हुमायु
(d) अकबर
Q.26 :-   शून्यवाद के प्रवर्तक कौन माने जाते है?
(a) मैत्रेय्नाथ
(b) माधवाचार्य
(c) रामानुज
(d) नागार्जुन
Q.27 :-   रंगोली बिहू किस राज्य का प्रमुख त्यौहार है?
(a) केरल
(b) बिहार
(c) असम
(d) कर्नाटक
Q.28 :-   महाराष्ट्र में शिवाजी उत्सव एवं गणेश चतुर्थी किसने शुरू कराया था?
(a) बाला साहेब ठाकरे
(b) एम्. जी. राणा
(c) बी. जी. तिलक
(d) छत्रपति शिवाजी
Q.29 :-   प्राचीन पौराणिक और विश्विख्यात हरिहर क्षेत्र का मेला कहाँ लगता है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) बिहार
(d) मध्यप्रदेश
Q.30 :-   छोटी तीज का त्यौहार हिन्दू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है?
(a) चेत्र
(b) भाद्रपद
(c) श्रावण
(d) कार्तिक
Q.31 :-   होयसलेश्वर का मंदिर कहाँ स्थित है?
(a) मदुरै
(b) मैसूर
(c) तंजौर
(d) हेलविड
Q.32 :-   बद्रीनाथ धाम किस देवता को समर्पित है?
(a) शिव
(b) विष्णु
(c) ब्रह्मा
(d) कृष्ण
Q.33 :-   उतरी धाम कहलाता है?
(a) बद्रीनाथ
(b) पूरी
(c) द्वारिका
(d) मैसूर
Q.34 :-   हम्पी के विट्टलस्वामी मन्दिर का निर्माण किसने कराया?
(a) हरिहर प्रथम ने
(b) देवराय प्रथम ने
(c) कृष्णदेव राय ने
(d) विजयराय द्वितीय ने
Q.35 :-   इन नगरों में से किस एक के निकट पलिताना मन्दिर स्थित है?
(a) भावनगर
(b) माउंट आबू
(c) नासिक
(d) जलगाँव
Q.36 :-   विनोबा भावे द्वारा स्थापित "पवनार आश्रम" स्थित है?
(a) महाराष्ट्र में
(b) गुजरात में
(c) राजस्थान में
(d) पंजाब में
Q.37 :-   हम्पी के खण्डहर किस राज्य में है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मणिपुर
(d) असम
Q.38 :-   शाहजहाँबाद कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) आगरा
(d) अजमेर
Q.39 :-   कुतुब्दीन ऐबक द्वारा निर्मित "कुब्बत उल इस्लाम मस्जिद" कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) आगरा
(c) दिल्ली
(d) रांची
Q.40 :-   इनमे से कहाँ पर श्रीहरिकोटा स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्रप्रदेश
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
Q.41 :-   दुनिया का सबसे ऊँचा कहा जाने वाला "विश्व शांति स्तुप" बिहार में कहाँ है?
(a) नालंदा
(b) राजगीर
(c) वैशाली
(d) पटना
Q.42 :-   प्रख्यात बोरोबुदुर का बोद्द स्तुफ़ स्थित है?
(a) जावा में
(b) सुमात्रा में
(c) जापान में
(d) नेपाल में
Q.43 :-   पंजशिर घाटी स्थित है?
(a) लेबनान में
(b) अफगानिस्तान में
(c) श्रीलंका में
(d) ऑस्ट्रेलिया में
Q.44 :-   राष्ट्रीय फिल्म एवं विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1976 में
(b) 1980 में
(c) 1991 में
(d) 1999 में
Q.45 :-   भारतीय शिक्षा के 10+2+3 आकार की सिफारिश किसने की थी?
(a) मुदलियार आयोग
(b) राममूर्ति आयोग
(c) कोठारी आयोग
(d) राधाकृष्णन आयोग
Q.46 :-   जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना किसने की थी?
(a) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(b) डॉ. जाकिर हुसैन
(c) डॉ. फखरूदीन अली जफ़र
(d) रफ़ी अहमद किंद्वई
Q.47 :-   संस्कृत में सबसे प्रभावित द्रविड़ भाषा है?
(a) तमिल
(b) तेलुगु
(c) कन्नड़
(d) मलयालम
Q.48 :-   नागालैंड की राजकीय भाषा है?
(a) हिंदी
(b) अंग्रेजी
(c) उर्दू
(d) अरबी
Q.49 :-   गोवा की स्वीकृत राजभाषा है?
(a) पुर्तगाली
(b) मराठी
(c) कोंकणी
(d) गुजरती
Q.50 :-   अशोक ने किस लिपि का प्रयोग राष्ट्रीय लिपि के रूप में किया है?
(a) खरोष्ठी
(b) ब्राही
(c) ग्रीक
(d) अरमाइक
Change

Advertisement :