Forgot password?    Sign UP

Art & culture Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   संगीत की दुनिया में "सितार के जादूगर" नाम से किसे जाना जाता है?
(a) तानसेन
(b) पुरन्दर दास
(c) रहीम सेन
(d) त्यागराज
Q.2 :-   आदि शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) काशी
(b) कलादी
(c) कांचीपुरम
(d) मदुरै
Q.3 :-   भारतीय पुनर्जागरण आन्दोलन के पिता कौन थे?
(a) बाल गंगाधर तिलक
(b) दयानंद सरस्वती
(c) राजा राममोहन राय
(d) इनमे से कोई नही
Q.4 :-   राग "मियां की मल्हार" का रचयिता किसे माना जाता है?
(a) तानसेन
(b) बैजू बावडा
(c) अमीर खुसरो
(d) स्वामी हरिदास
Q.5 :-   इनमे से कौनसी शास्त्रीय नृत्य शैली देवदासी नृत्य परम्परा की विरासत नही है?
(a) ओडिसी
(b) कुचिपुड़ी
(c) मणिपुरी
(d) भरतनाट्यम
Q.6 :-   लीला सैमसन का सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य शैली से है?
(a) कथकली
(b) कुचिपुड़ी
(c) ओडिसी
(d) भरतनाट्यम
Q.7 :-   बिम्बावती देवी किस प्रकार के नृत्य के लिए सुविख्यात है?
(a) मणिपुरी
(b) भरतनाट्यम
(c) कुचिपुड़ी
(d) ओडिसी
Q.8 :-   भांगड़ा कहाँ का लोकप्रिय नृत्य है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Q.9 :-   बच्चा नगमा किस राज्य के पुरुषों का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) आंध्रप्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तरप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
Q.10 :-   इकेबाना किसका जापानी रूप है?
(a) आधुनिक चित्रकारी का
(b) फूलों की सजावट का
(c) युद्द कला का
(d) कृषि विधि का
Q.11 :-   मेघालय का लोक नृत्य है?
(a) लोहो या लाहो
(b) नाटी
(c) बम्बू नृत्य
(d) खानटम
Q.12 :-   माईकल जेक्सन सम्बंधित है?
(a) बैले नृत्य से
(b) पियानो वादन से
(c) पॉप संगीत से
(d) जोज वादन से
Q.13 :-   इनमे से कौनसा मुग़ल शासक वीणा वादन के लिए प्रसिद्द था?
(a) हुमायु
(b) बाबर
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Q.14 :-   कूदउ सिंह इनमे से किस वाद्ययंत्र से सम्बंधित है?
(a) पखावज
(b) बांसुरी
(c) तबला
(d) सितार
Q.15 :-   मुगलकालीन शासकों में किस शासक के काल को चित्रकारी का स्वर्णकाल कहा जाता है?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Q.16 :-   प्रशिद्द चित्रकार पाब्लो पिकासो इनमे से क्या थे?
(a) फ्रेंच
(b) इटालियन
(c) इंडियन
(d) स्पैनिश
Q.17 :-   प्रसिद्द पेंटर राजा रवि वर्मा किस रियासत से जुड़े थे?
(a) भूमि
(b) कुर्ग
(c) मैसूर
(d) त्रावणकोर
Q.18 :-   जैन तिर्थकारी के क्रम में अंतिम कौन थे?
(a) पार्श्वनाथ
(b) नेमिनाथ
(c) महावीर
(d) ऋषभदेव
Q.19 :-   किस सिक्ख गूरु की हत्या मुस्लिम शासकों ने नदी में डुबोकर करवा दी थी?
(a) गुरु नानक देव
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु हरगोविंद
Q.20 :-   स्यादवाद किस धर्म का मूलाधार था?
(a) बोद्द धर्म
(b) हिन्दू धर्म
(c) वैष्णव धर्म
(d) जैन धर्म
Q.21 :-   किस वैदिक ग्रन्थ में मन्त्रों एवं देवताओं की प्रार्थनां का संग्रह है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) अथर्ववेद
(d) सामवेद
Q.22 :-   श्रीमदभागवत गीता में है?
(a) 12 अध्याय एवं 200 संस्कृत श्लोक
(b) 16 अध्याय एवं 700 संस्कृत श्लोक
(c) 21 अध्याय एवं 700 संस्कृत श्लोक
(d) 16 अध्याय एवं 1024 संस्कृत श्लोक
Q.23 :-   बोद्द धर्म दर्शन का विवेचन है?
(a) सुत्तपिटक में
(b) विनयपिटक में
(c) अभिधम्मपिटक में
(d) इनमे से कोई नही
Q.24 :-   शिन्तों कहाँ का मूल धर्म है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) जापान
(c) चीन
(d) रूस
Q.25 :-   यहूदियों के धार्मिक पाठ का नाम है?
(a) सूक्ति संग्रह
(b) त्रिपिटक
(c) मूसा संहिता
(d) जेंड अवेस्ता
Q.26 :-   इनमे से कौनसा दर्शन भागवत धर्म का मुख्य आधार है?
(a) वैशेषिक
(b) विशिष्टताद्वेत
(c) अद्वेतवाद
(d) द्वेतवाद
Q.27 :-   उगादी पर्व किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) बिहार
(d) झारखण्ड
Q.28 :-   ईसामसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने वाला त्यौहार है?
(a) क्रिसमस
(b) गुड फ्राइडे
(c) ईस्टर
(d) पाम सन्डे
Q.29 :-   प्रसिद्द केलादेवी मेला राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है?
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) करौली
(d) जोधपुर
Q.30 :-   वार्षिक पुष्कर मेला किस राज्य में आयोजित किया जाता है?
(a) राजस्थान
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
Q.31 :-   भारत का सबसे बड़ा हिन्दू मन्दिर "श्रीरंगा मंदिर" कहाँ स्थित है?
(a) कटक
(b) खजुराहो
(c) तिरुचिरापल्ली
(d) पूरी
Q.32 :-   नटराज मन्दिर अवस्थित है?
(a) चिदम्बरम में
(b) रामेश्वरम में
(c) मदुरै में
(d) तंजादुर में
Q.33 :-   गोवर्धन पीठ कहाँ अवस्थित है?
(a) बद्रीनाथ
(b) पूरी
(c) द्वारिका
(d) मैसूर
Q.34 :-   चामुण्डा माता का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) जम्मूकश्मीर
(d) झारखण्ड
Q.35 :-   मोढरा का सूर्य मन्दिर किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) झारखण्ड
(d) गुजरात
Q.36 :-   लेंसडाउन पर्वतीय नगर स्थित है?
(a) उतराखंड में
(b) कर्नाटक में
(c) तमिलनाडु में
(d) मणिपुर में
Q.37 :-   दक्षिण भारत का पर्वतीय सैरगाह "उदगमंडलम" या "उटी" किस राज्य में स्थित है?
(a) कराल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्रप्रदेश
Q.38 :-   राष्ट्रपति भवन अवस्थित है?
(a) निलगिरी पहाड़ियों पर
(b) अरावली पहाड़ियों पर
(c) रायलसिना पहाड़ियों पर
(d) मैकाल पहाड़ियों पर
Q.39 :-   विद्यासागर सेतु कहाँ स्थित है?
(a) कटक
(b) कोलकाता
(c) रामेश्वरम
(d) मदुरै
Q.40 :-   इनमे से कौनसा स्थान भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है?
(a) कोडागु
(b) उटी
(c) कौसानी
(d) मोरांग
Q.41 :-   किस स्थान के खण्डहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते है?
(a) अहमदनगर
(b) बीजापुर
(c) हम्पी
(d) गोलकुंडा
Q.42 :-   एलिफेंट पास कहाँ स्थित है?
(a) श्रीलंका
(b) नेदरलैंड्स
(c) जापान
(d) फ्रांस
Q.43 :-   स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी बना हुआ है?
(a) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) चीन
Q.44 :-   भारतीय पुरातत्व विज्ञानं का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(a) अलेक्जेंडर कर्निघम
(b) राखालदास बनर्जी
(c) याग्द्त्त शर्मा
(d) दयाराम सहनी
Q.45 :-   मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई?
(a) इंग्लैंड
(b) जापान
(c) चीन
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q.46 :-   त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी?
(a) राज समिति
(b) दत्त समिति
(c) राजमनार समिति
(d) कोठारी समिति
Q.47 :-   उर्दू किस भाषा का शब्द है?
(a) फारसी
(b) अरबी
(c) तुर्की
(d) संस्कृत
Q.48 :-   इनमे से कौनसी भाषा आस्ट्रिक समूह से सम्बंधित है?
(a) तमिल
(b) खासी
(c) लद्दाखी
(d) मराठी
Q.49 :-   इनमे से किस एक भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया गया है?
(a) कोंकणी
(b) ओड़िया
(c) भोजपुरी
(d) असमिया
Q.50 :-   बोद्द ग्रन्थ "ललित विस्तार" में कितनी लिपियों का उल्लेख है?
(a) 22
(b) 45
(c) 64
(d) 76
Change

Advertisement :