Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-    बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य करती है ?
(a) 90 %
(b) 75 %
(c) 81 %
(d) 56 %
Q.2 :-   बिहार में "अग्निसह मिट्टी" खनिज कहां पाया जाता है ?
(a) भागलपुर में
(b) गया में
(c) मुंगेर में
(d) पटना में
Q.3 :-   निम्न में से बिहार में कहा पर सूती वस्त्र उद्योग केन्द्र नहीं है ?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) गया
(c) शाहपुर
(d) फुलवारी शरीफ
Q.4 :-   बिहार में रेल शुरु कब हुई थी ?
(a) 1854-55 में
(b) 1860-62 में
(c) 1874-75 में
(d) 1871-72 में
Q.5 :-   राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय कहां पर है ?
(a) दरभंगा
(b) पूसा (समस्तीपुर)
(c) कंकड़बाग (पटना)
(d) मधेपुरा
Q.6 :-   बिहार की उत्तर से दक्षिण की लम्बाई कितनी है ?
(a) 362 किमी
(b) 453 किमी.
(c) 437 किमी.
(d) 532 किमी.
Q.7 :-   चीनी यात्री ह्नेनसांग ने किसके शासन काल में सम्पूर्ण बिहार की यात्रा की थी ?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) हर्षवर्द्धन
(d) चन्द्रगुप्त
Q.8 :-   बिहार में किन स्थानों से काले चमकीले मृदभांड प्राप्त हुए थे ?
(a) पटना से
(b) बोधगया से
(c) बक्सर व चिरांद से
(d) भागलपुर व दरभंगा से
Q.9 :-   भगवान महावीर का देहावसान बिहार में कहॉं हुआ था ?
(a) पावापुरी
(b) राजगीर
(c) पूर्णिया
(d) मनेर
Q.10 :-   बिहार में मुख्यतः मिथिला व दरभंगा जिलों में "लगनी राग" किस समय गाये जाते थे ?
(a) मुंडन संस्कार
(b) विवाह के समय
(c) अंतिम संस्कार
(d) उपरोक्त सभी
Q.11 :-   मेगस्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है?
(a) अर्थशास्त्र
(b) रातरंगीणी
(c) हिस्टोरिका
(d) इण्डिका
Q.12 :-   महाभारत तथा पुराणों के अनुसार मगध साम्राज्य का सर्वप्रथम राजवंश कोन था?
(a) ब्रहद्र्थ वंश
(b) शिशुनाग वंश
(c) नदं वंश
(d) हर्यक वंश
Q.13 :-   कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी?
(a) आंध्र सातवाहनो ने
(b) गुप्तो ने
(c) कुषाणों ने
(d) शंको ने
Q.14 :-   बोद्ध धर्म की महायान शाखा का गन्थ प्रज्ञापारमित्ता को किस शेली की चित्रकला के चित्रों का आधार बनाया गया है?
(a) पाल
(b) मंजूषा
(c) मधुबनी
(d) पटनी
Q.15 :-   बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ?
(a) ऋग्वेदिक काल में
(b) महाजनपद काल में
(c) उतर वैदिक काल में
(d) गुप्त काल में
Q.16 :-   वज्जि संघ की राजधानी कहा थी?
(a) वैशाली
(b) मुजफ्फरपुर
(c) कुण्डग्राम
(d) मिथिला
Q.17 :-   अंग महाजनपद की राजधानी कहा थी?
(a) गया
(b) गिरिव्रज
(c) वैशाली
(d) चम्पा
Q.18 :-   तृतीय बोद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?
(a) 251 ई.पु.
(b) 269 ई.पु.
(c) 234 ई.पु.
(d) 270 ई.पु.
Q.19 :-   किस शासक ने वैशाली के लिच्छवी राजकुमारी कुमारदेवी से विवाह किया था?
(a) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(b) समुन्द्रगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त प्रथम
(d) बिम्बिसार
Q.20 :-   महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी उनमे सम्मिलित थी?
(a) बाढ़
(b) अग्नि
(c) आंतरिक कलह
(d) उपर्युक्त सभी
Q.21 :-   मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था?
(a) आदित्य सेन
(b) माधवगुप्त
(c) जीवितगुप्त
(d) दामोदरगुप्त
Q.22 :-   निम्नलिखित में से कोन सही सुमेलित है?
(a) जीवितगुप्त -- देवबर्नाक अभिलेख
(b) राजा बलपुत्र देव -- पाटलिपुत्र
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक -- पटना
(d) सिकंदर लोदी -- रोहतासगढ़
Q.23 :-   निम्न में से कोन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नही रहा था?
(a) तुगान खां
(b) सैफुद्दीन ऐबक
(c) हातिम खां
(d) मुबारिज खां
Q.24 :-   बिहार का सूबेदार शाईस्ता खाँ किसके शासन काल में था?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहा
(d) ओरंगजेब
Q.25 :-   उतर बिहार के कर्नाट शासको का अंत किस सुलतान के द्वारा हुआ था?
(a) मुहम्मद बिन तुगलक
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) महमूद तुगलक
Q.26 :-   निम्न में से कोनसा कार्य शेरशाह द्वारा नही किए गये?
(a) देश की भूमि का सर्वेक्षण
(b) ग्रेंडट्रंक रोड
(c) इबादत खाना का निर्माण
(d) किसानो को पट्टा देने तथा क्बुलियत की प्रथा का आरम्भ
Q.27 :-   तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था?
(a) 1142 ई.
(b) 1234 ई.
(c) 1321 ई.
(d) 1134 ई.
Q.28 :-   बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुलतान कोन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.29 :-   मुंगेर का बडहिया टाल विद्रोह का उद्देश्य क्या था?
(a) बकाशत भूमि की वापसी
(b) भूमिहार किसानो का शोषण बंद हो
(c) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(d) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना
Q.30 :-   भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ था?
(a) 10 अगस्त
(b) 11 अगस्त
(c) 12 अगस्त
(d) 15 अगस्त
Q.31 :-   निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात ईस्ट इण्डिया कंपनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?
(a) चोसा का युद्ध
(b) प्लासी का युद्ध
(c) बक्सर का युद्ध
(d) पटना का युद्ध
Q.32 :-   श्री शांति कुमार बक्शी क्या थे?
(a) समाजवादी नेता
(b) क्रांतिकारी नेता
(c) नरमपंथी नेता
(d) 1857 के विद्रोह के नेता
Q.33 :-   भारत छोड़ो आन्दोलन में बिहार में कोनसा दल सक्रिय था?
(a) आजाद दल
(b) सियाराम दल
(c) जयप्रकाश दल
(d) आनंद दल
Q.34 :-   बिहार में राष्ट्रीय चेतना के जागरण के क्या कारण थे?
(a) पाश्चात्य शिक्षा का प्रसार
(b) ब्रिटिश सरकार की प्रशासनिक नीतियाँ
(c) वहाबी आंदोलन 1857 की क्रांति इत्यादि
(d) उपर्युक्त सभी
Q.35 :-   बिहार में असहयोग आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1917
(b) 1924
(c) 1918
(d) 1920
Q.36 :-   ब्वायज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) दरभंगा में
(b) पटना में
(c) भागलपुर में
(d) गया में
Q.37 :-   पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारम्भ करने का विचार रखा था?
(a) चन्द्रवंशी सहाय
(b) सच्चिदानंद सिन्हा
(c) राय पूरन चंद
(d) पूर्णनंद नारायण सिन्हा
Q.38 :-   6 अप्रेल 1919 को पटना में एक विशाल जुलुस का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सैय्यद हसन इमाम ने
(b) मजहरुल हक ने
(c) राजेन्द्र प्रसाद ने
(d) सच्चिदानंद सिन्हा ने
Q.39 :-   भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ?
(a) 11 अगस्त 1942 को
(b) 10 अगस्त 1942 को
(c) 11 अगस्त 1943 को
(d) 9 अगस्त 1942 को
Q.40 :-   पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
(a) 6 अप्रेल 1930
(b) 10 अप्रेल 1930
(c) 16 अप्रेल 1930
(d) 26 अप्रेल 1930
Q.41 :-   असहयोग आन्दोलन के दोरान प्रिंस ऑफ़ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई थी?
(a) 19-20 दिसम्बर 1921
(b) 22-23 दिसम्बर 1921
(c) 19-20 दिसम्बर 1920
(d) 22-23 दिसम्बर 1920
Q.42 :-   सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय कहा पुलिस की गोली से 15 आन्दोलनकारी की मृत्यु हुई थी?
(a) बिहपुर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) पटना सचिवालय
(d) तारापुर
Q.43 :-   बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहा हुआ था?
(a) पटना
(b) छपरा
(c) गया
(d) मुज्जफरपुर
Q.44 :-   किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
(a) लार्ड लिट्टन
(b) लार्ड रिपन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड एमरी
Q.45 :-   1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी 1858 तक केंद्र कहाँ था?
(a) रामपुर
(b) हमीरपुर
(c) धीरपुर
(d) जगदीशपुर
Q.46 :-   वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मोलवी अब्दुल्ला के पिता कोन थे?
(a) इनायत अली
(b) याहिया अली
(c) विलायत अली
(d) अहमदुल्लाह
Q.47 :-   मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलो में बोली जाती है?
(a) गया एवं पटना
(b) चम्पारण एवं शिवहर
(c) शिवहर एवं सारण
(d) दरभंगा एवं भालपुर
Q.48 :-   बिहार में मोर्यकालीन अभिलेख कहा से मिले है?
(a) लोरिया अरेराज
(b) लोरिया नंदनगढ़
(c) रामपुरवा
(d) उपर्युक्त सभी
Q.49 :-   गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) सोन नदी
(b) फ्लुग नदी
(c) गंडक नदी
(d) कोसी नदी
Q.50 :-   मंगल तालाब कहा स्थित है?
(a) पटना
(b) गया
(c) वैशाली
(d) मुंगेर
Change

Advertisement :