Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   बिहार में कितना प्रतिशत क्षेत्र कृषि योग्य है ?
(a) 60%
(b) 75%
(c) 80%
(d) 55%
Q.2 :-    बिहार के किस जिले में "डोलामाइट" खनिज पाया जाता है ?
(a) गया
(b) भोजपुर
(c) सारण
(d) पटना
Q.3 :-   बिहार में सूती वस्त्र उद्योगों के केन्द्र है ?
(a) फुलवारी शरीफ
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) उपरोक्त सभी
Q.4 :-   मगध राज्य की राजधानी राजग्रह का निर्माण किसने किया था ?
(a) बिम्बिसार ने
(b) शिशुनाग ने
(c) महगोविन्द ने
(d) अजातशत्रु ने
Q.5 :-   बोधगया में "मगध विश्वविद्यालय" की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1963 ई. में
(b) 1961 ई. में
(c) 1962 ई. में
(d) 1964 ई. में
Q.6 :-    मिथिला संस्कृत विद्यापीठ बिहार में कहॉं स्थित है ?
(a) गया
(b) दरभंगा
(c) मुंगेर
(d) भागलपुर
Q.7 :-   चीनी यात्री "इत्सिंग" ने बिहार की यात्रा किस शताब्दी में की थी ?
(a) छठी शताब्दी
(b) पांचवी शताब्दी
(c) सातवीं शताब्दी
(d) आठवीं शताब्दी
Q.8 :-   किस शासक ने मगध राज्य को एक साम्राज्य का गौरव प्रदान किया ?
(a) बिम्बिसार ने
(b) अशोक ने
(c) चन्द्रगुप्त ने
(d) अजातशत्रु ने
Q.9 :-   बिहार में किसने "फाग राग का सृजन किया था ?
(a) रजा शाह
(b) महाराजा नवलकिशोर सिंह
(c) महाकवि विद्यापति
(d) मीर कासिम
Q.10 :-   बिहार के किस महाकवि के काल में नचारी राग के गीत घर-घर गाये जाते थे ?
(a) रामधारी सिंह "दिनकार"
(b) महाकवि विद्यापति
(c) केदारनाथ मिश्र "प्रभात"
(d) नगार्जुन
Q.11 :-   किस विद्वान के अनुसार चन्द्रगुप्त मोर्य ने पालिबोर्थ्र्स (पाटलीपुत्रिका) उपनाम धारण किया था?
(a) विलियस जोंस
(b) प्लूटार्क
(c) जस्टिन
(d) स्ट्रेबो
Q.12 :-   किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुन: राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही?
(a) अजातशत्रु
(b) घनानंद
(c) कालाशोक
(d) इनमे से कोई नही
Q.13 :-   कण्व वंश का संस्थापक कोन था?
(a) देवभूति
(b) पुष्यमित्र
(c) अग्निमित्र
(d) वासुदेव
Q.14 :-   निम्नलिखित में कोन बिहार का प्राचीन राजवंश नही रहा है?
(a) शिशुनाग वंश
(b) कलिंग वंश
(c) हर्यक वंश
(d) मोर्य वंश
Q.15 :-   अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहा की थी?
(a) कोशल
(b) वैशाली
(c) चम्पा
(d) पाटलिपुत्र
Q.16 :-   मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने मोखरी शासक को पराजित किया था?
(a) कृष्ण गुप्त
(b) कुमार गुप्त - III
(c) दामोदर गुप्त
(d) माधव गुप्त
Q.17 :-   चन्द्रगुप्त मोर्य ने मगध की सत्ता किसकी सहायता से प्राप्त की?
(a) चाणक्य
(b) घनानंद
(c) मेगास्थनीज
(d) सेल्यूकस
Q.18 :-   पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उतराधिकारी था वह किस वंश से सम्बन्धित था?
(a) हर्यक वंश
(b) शिशुनाग वंश
(c) नन्द वंश
(d) पाल वंश
Q.19 :-   तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कोन था?
(a) गोविन्द गुप्त
(b) घटोत्कच गुप्त
(c) चिरादत
(d) पर्णदत्त
Q.20 :-   बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था?
(a) व्यापार का विस्तार
(b) लोहे का उपयोग
(c) साम्राज्य विस्तार
(d) कृषि का विस्तार
Q.21 :-   बिहार के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्रोत कोन है?
(a) अथर्ववेद
(b) आरणयक
(c) उपनिषद
(d) सामवेद
Q.22 :-   मेगस्थनीज दूत था?
(a) सेल्यूकस का
(b) सिकंदर का
(c) डेरियस का
(d) यूनानियो को
Q.23 :-   दरभंगा में एक दुर्ग एवं जामा मस्जिद का निर्माण करवाने वाला सुलतान कोन था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) मोहम्मद बिन तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.24 :-   बिहार राज्य का नाम बिहार किस काल में पड़ा?
(a) मुग़ल
(b) तुगलक
(c) खलजी
(d) गुलाम वंश
Q.25 :-   बिहार में कहा अलीवर्दी खा ने मराठो को पराजित किया था?
(a) फतुहा के समीप
(b) मुंगेर के समीप
(c) पूर्णिया के समीप
(d) पटना के समीप
Q.26 :-   पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?
(a) शेरशाह ने
(b) अलाउद्दीन हुसेन शाह ने
(c) इब्राहिम लोदी ने
(d) राजकुमार अजीम ने
Q.27 :-   चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था?
(a) उज्जैनिया शासक
(b) मुग़ल शास्क्क
(c) कर्नाट शासक
(d) अफगान शासक
Q.28 :-   तुगलककाल में बिहार की राजधानी कोन थी?
(a) दरभंगा
(b) बिहारशरीफ
(c) भागलपुर
(d) पटना
Q.29 :-   बिहार का पृथक प्रांत के रूप में गठन कब हुआ था?
(a) सन 1909
(b) सन 1910
(c) सन 1912
(d) सन 1914
Q.30 :-   चम्पारण आने का नियन्त्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अनुग्रह नारायण सिंह
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद
(d) राजकुमार शुक्ल
Q.31 :-   पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था?
(a) सैनिक छावनी के लिए
(b) प्रशासनिक कार्यो का संचालन
(c) अनाज के भंडारण के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए
Q.32 :-   1942 ई.के भारत छोड़ो आन्दोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?
(a) दरभंगा
(b) सारण
(c) पटना
(d) गया
Q.33 :-   जयप्रकाश नारायण ने युवको को गोरिल्ला युद्ध में प्रशिक्षित करने के लिए आजाद दस्ता का संगठन कहा किया था?
(a) नेपाल में
(b) भागलपुर में
(c) पटना में
(d) छपरा में
Q.34 :-   निम्नलिखित में से कोन गया षड्यंत्र केस 1993 से सम्बन्धित नही थे?
(a) सहदेव सिंह
(b) उमानाथ शर्मा
(c) ब्रजभूषण सहाय
(d) फणीन्द्र नाथ घोष
Q.35 :-   एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दोरान कहा स्थिति सबसे गंभीर थी?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) तिरहुत
(d) इनमे से कोई नही
Q.36 :-   खुदीराम बोस को कब फांसी दी गई थी?
(a) 5 अगस्त 1907
(b) 8 अगस्त 1908
(c) 9 अगस्त 1909
(d) 6 अगस्त 1908
Q.37 :-   बिहार में राजनितिक पीड़ित दिवस कब मनाया गया था?
(a) 15 अगस्त 1928
(b) 10 अगस्त 1929
(c) 10 अगस्त 1930
(d) 10 अगस्त 1931
Q.38 :-   बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनाक को हुआ था?
(a) 6 फरवरी 1922
(b) 6 फरवरी 1921
(c) 6 फरवरी 1923
(d) 6 फरवरी 1924
Q.39 :-   भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान किसने सरकारी निति के विरोध में महाधिवक्ता के पद पर से त्यागपत्र दे दिया था?
(a) रामदयालु सिंह
(b) बलदेव सहाय
(c) मथुरा सिंह
(d) जगत नारायण लाल
Q.40 :-   बिहार में गों हत्या रोकने के लिए गोरक्षिणी सभाओं की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1873
(b) 1883
(c) 1893
(d) 1897
Q.41 :-   बिहार में कहा 1922 में झंडा से सम्बन्धित विवाद हुआ था?
(a) मुजफ्फरपुर
(b) भागलपुर
(c) आरा
(d) पटना
Q.42 :-   सविनय अवज्ञा आंदोलन के दोरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हडताल किस मांग को लेकर की थी?
(a) रिहाई की मांग
(b) स्वदेशी वस्त्र की मांग
(c) अच्छी एवं नए वस्त्रो की मांग
(d) सजा कम करने की मांग
Q.43 :-   भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरम्भ किया था?
(a) विलायत अली एवं इनायत अली
(b) सैययद अहमद शहीद
(c) अहमदुल्ला
(d) फतह अली
Q.44 :-   विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?
(a) 1857
(b) 1854
(c) 1858
(d) 1861
Q.45 :-   भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?
(a) 1820
(b) 1831
(c) 1825
(d) 1821
Q.46 :-   पटना कलम शेली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
(a) 1707
(b) 1750
(c) 1760
(d) 1790
Q.47 :-   बिहार राज्य में आर्य मुण्डा परिवार की भाषाए प्रचलित है, निम्न में से कोन आर्य परिवार की भाषा नही है?
(a) मैथिली
(b) वज्जिका
(c) अंगिका
(d) भोजपुरी
Q.48 :-   नालंदा में स्थित बड़ागावं का पता किसने लगाया था?
(a) स्मिथ
(b) कनिघम
(c) ह्वीलर
(d) मैकेंजी
Q.49 :-   बिहार के पटना में क्या स्थित नही है?
(a) संजय गांधी जेविक उद्यान
(b) तारामंडल
(c) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
(d) रोपवे
Q.50 :-   प्राचीन पाटलिपुत्र के खंडहर के रूप में प्रसिद्ध कुम्हार बिहार में कहा पर स्थित है?
(a) पटना में
(b) आरा में
(c) गया में
(d) मुंगेर में
Change

Advertisement :