Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   ग्रीष्मकाल में चलने वाली गर्म हवाओं को बिहार में कहॉं जाता है ?
(a) गर्म मानसून
(b) गर्म वायु
(c) हारमेटन
(d) "लू"
Q.2 :-   बिहार में "टिन" खनिज किस जिले निकलता है ?
(a) गया
(b) भागलपुर
(c) दरभंगा
(d) पटना
Q.3 :-   बिहार में शेरशाह का मकबरा कहॉं स्थित है ?
(a) सासाराम
(b) हाजीपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) पटना
Q.4 :-   देश के सर्वोच्च अलंकरण "भारतरत्न" से सम्मानित उस्ताद बिस्मिला खॉं बिहार के किस जिले के निवासी है ?
(a) बक्सर
(b) दरभंगा
(c) पटना
(d) पटना
Q.5 :-   बिहार में स्थित "महात्मा गांधी सेतु" की लम्बाई कितनी है ?
(a) 4.575 किमी.
(b) 5.575 किमी.
(c) 6.545 किमी.
(d) 3.365 किमी.
Q.6 :-   बिहार में कला भवन कहॉं स्थित है ?
(a) गया
(b) सहरसा
(c) पूर्णिया
(d) मुंगेर
Q.7 :-   नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किस काल में हुई थी ?
(a) मौर्यकाल में
(b) मध्यकाल में
(c) गुप्तकाल में
(d) मुगल काल में
Q.8 :-   "प्रथम बौद्ध संगीति" का आयोजन कब हुआ था ?
(a) 315 ई. पू. में
(b) 115 ई. पू. में
(c) 483 ई. पू. में
(d) 227 ई. पू. में
Q.9 :-   बिहार में अति निर्धन वर्गों के लिए "जीविका" परियोजना किसकी सहायता से प्रारम्भ की गई है ?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) एशिया बैंक
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.10 :-   "सदाकत आश्रम" किस राजनेता से संबन्धित है ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) महात्मा गांधी
(d) सुभास चन्द्र बोस
Q.11 :-   मोर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई?
(a) 315 ई.पु. में
(b) 322 ई.पु. में
(c) 320 ई.पु. में
(d) 325 ई.पु. में
Q.12 :-   अथर्ववेद में व्रात्य शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगो के लिए किया गया है?
(a) विदेह
(b) मगध
(c) वज्जि
(d) अंग
Q.13 :-   किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कूटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था?
(a) वसुमित्र
(b) अग्निमित्र
(c) पुष्यमित्र
(d) देवभूति
Q.14 :-   पावापुरी किस धर्म से सम्बन्ध स्थल है?
(a) जैन
(b) बोद्ध
(c) वैष्णव
(d) शैव
Q.15 :-   विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए यह कथन वर्णित है?
(a) वृहदारणयक उपनिषद
(b) शतपथ ब्राह्मण
(c) छान्दोग्य उपनिषद
(d) इनमे से कोई नही
Q.16 :-   कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरान्त सम्भवतः मगध पर शासन किसका था?
(a) सातवाहनो का
(b) लिच्छवियो का
(c) चेदियो का
(d) वत्सो का
Q.17 :-   किस मोर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) उपर्युक्त सभी
Q.18 :-   पावापुरी का सम्बन्ध किससे है?
(a) भगवान महावीर की जन्म स्थली
(b) भगवान महावीर का निर्वाण क्षेत्र
(c) भगवान बुद्ध कर्म क्षेत्र
(d) भगवान महावीर का कर्मक्षेत्र
Q.19 :-   महावीर का जन्म स्थान कहाँ था?
(a) कपिलवस्तु
(b) लुम्बिनी
(c) कुण्डग्राम
(d) पावापुरी
Q.20 :-   यूनानी दूत डाईमेक्स का आगमन मगध के किस शासक के दरबार में हुआ?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) बिंदुसार
(c) अशोक
(d) बृहद्र्थ
Q.21 :-   ई. पु. छठी सदी में विश्व का प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहा थी?
(a) वैशाली
(b) एथेंस
(c) स्पार्टा
(d) पाटलिपुत्र
Q.22 :-   प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?
(a) चन्द्रगुप्त - I
(b) चन्द्रगुप्त - II
(c) रामगुप्त
(d) श्रीगुप्त
Q.23 :-   मुग़ल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर जनरल बने?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) पांच
Q.24 :-   बहार खां लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?
(a) 1522
(b) 1533
(c) 1534
(d) 1535
Q.25 :-   चाँद एवं मुंड जो चन्देश्वरी एवं मुंढेशवरी नामक मन्दिरों से जुड़े है ये संबंधित है?
(a) शाहाबाद के चेरो से
(b) भोजपुर के उज्जेनी से
(c) मुंगेर के पाल से
(d) तिरहुत के कर्नाट से
Q.26 :-   इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?
(a) यानानतुन को
(b) तुगान खा को
(c) मलिक बया को
(d) ख्वाजाजहां को
Q.27 :-   मुग़ल सम्राट अकबर के काल में किस मुग़ल सेनानायक ने बिहार पर अधिकर कर व्यवस्था स्थापित की थी?
(a) टोडरमल
(b) आजम खां
(c) मानसिंह
(d) मुनीम खां
Q.28 :-   शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरान्त हुई?
(a) कन्नोज या बिलग्राम का युद्ध
(b) सूरजगढ़ा का योद्धा
(c) पानीपत का युद्ध
(d) दोरा का युद्ध
Q.29 :-   मीर कासिम ने बन्दूको एव तोपों की कारखाना की स्थापना कहा की थी?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) मुंगेर
(d) बक्सर
Q.30 :-   बक्सर का युद्ध कब हुआ था?
(a) 23 अक्टूबर 1768 को
(b) 23 अक्टूबर 1760 को
(c) 22 अक्टूबर 1764 को
(d) 23 अक्टूबर 1778 को
Q.31 :-   अली गोहर का बिहार अभियान किस वर्ष समाप्त हुआ?
(a) 1761
(b) 1757
(c) 1764
(d) 1759
Q.32 :-   चम्पारण आंदोलन से कोन संबंधित नही थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) अनुग्रह नारायण सिंह
(c) जे.बी.कृपलानी
(d) जय प्रकाश नारायण
Q.33 :-   बिहार में हसन इमाम के निर्देशन में प्रांतीय लीग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1920 में
(b) 1921 में
(c) 1922 में
(d) 1925 में
Q.34 :-   चंपारण आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) राजकुमार शुक्ल
(d) ब्रज किशोर प्रसाद
Q.35 :-   किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया होल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की ओपचारिक स्थापना हुई?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1934
(d) 1987
Q.36 :-   अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन किसने किया था?
(a) गांधीजी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) लक्ष्मीनारायन
(d) चितरंजनदास
Q.37 :-   बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?
(a) चम्पारण एवं पटना
(b) चंपारण एवं सारण
(c) पटना एवं शाहाबाद
(d) सारण एवं भागलपुर
Q.38 :-   असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?
(a) दीप नारायण सिंह
(b) राम नारायण सिंह
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) पुन्यानंद झा
Q.39 :-   भारत छोड़ो आंदोलन के दोरान फुलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहा पर हुई थी?
(a) चम्पारण
(b) सीवान
(c) छपरा
(d) आरा
Q.40 :-   किस पर तिरहुत षड्यंत्र का मुकदमा चला था?
(a) योगेन्द्र शुक्ल
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) योगेन्द्र सिन्हा
(d) सचिन सन्याल
Q.41 :-   पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?
(a) राय महेंद्र प्रताप
(b) फणीन्द्र नाथ घोष
(c) मणिन्द्र नारायण राय
(d) कृष्णवल्लभ सहाय
Q.42 :-   बेगुसराय में चोकीदार कर के विरुद्ध किस आंदोलन का एक हिस्सा था?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) इनमे से कोई नही
Q.43 :-   पटना में वहाबी आन्दोलन के मुख्य नेता कोन थे?
(a) विलायत अली एवं इनायत अली
(b) अजीमुल्लाह
(c) गुलाम हुसेन
(d) लियाकत अली
Q.44 :-   मुंगेर का बडहिया ताल विरोध का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) ब्काश्त भूमि की वापसी मांग
(b) मुस्लिम किसानो का शोषण बंद हो
(c) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
(d) वर्ग युद्ध को शुरुआत करना
Q.45 :-   1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाली मंगल पाण्डेय कहा का मूल निवासी था?
(a) झारखंड
(b) बिहार
(c) उतर प्रदेश
(d) प. बंगाल
Q.46 :-   पटना कलम चित्रकला शैली किस काल से सम्बन्धित है?
(a) परवर्ती मुग़ल काल
(b) सल्तनत काल
(c) आधुनिक काल
(d) पाल काल
Q.47 :-   छऊ बिहार का प्रमुख है?
(a) संस्कार गीत
(b) लोकगीत
(c) लोकनाट्य
(d) लोकनृत्य
Q.48 :-   मुल्ला बहबहानी कहा का यात्री था?
(a) अरब का
(b) ईरान का
(c) इराक का
(d) ग्रीक का
Q.49 :-   कहा से प्राप्त स्तम्भों पर अशोक का कोई अभिलेख नही है?
(a) रामपुरवा
(b) सहसराम
(c) नंदनगढ़
(d) अरेराज
Q.50 :-   विक्रमशिला विश्वविधालय के अवशेष किस नगर के पास है?
(a) भागलपुर
(b) नालंदा
(c) बोधगया
(d) वैशाली
Change

Advertisement :