Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   गुरु प्रसाद सेन के द्वारा बिहार के अंग्रेजी समाचार-पत्र "दि बिहार हेराल्ड" का प्रकाशन कब शुरु हुआ था ?
(a) 1875 ई. में
(b) 1876 ई. में
(c) 1873 ई. में
(d) 1874 ई. में
Q.2 :-   भारत का सबसे बड़ा रेलवे पुल "अब्दुल बारी पुल" बिहार में किस नदी पर है ?
(a) सोन नदी
(b) गंगा नदी
(c) गण्डक नदी
(d) कोसी नदी
Q.3 :-    बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा है ?
(a) दरभंगा
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) किशनगंज
Q.4 :-   बिहार के किस शहर में ग्लाइडिंग क्लब है ?
(a) गया
(b) मुजफ्फरपुर
(c) बरौनी
(d) पटना
Q.5 :-   वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1993
(b) 1992
(c) 1990
(d) 1982
Q.6 :-   बिहार राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?
(a) श्री केशरी नाथ त्रिपाठी
(b) प्रतिभा पाटिल
(c) मार्ग्रेट आल्वा
(d) शीला दीक्षित
Q.7 :-   बिहार में "गया संग्रहालय" की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1969 ई.
(b) 1971 ई.
(c) 1972 ई.
(d) 1970 ई.
Q.8 :-   बिहार में किसको "बिहार शरीफ" कहते है ?
(a) वैशाली को
(b) पाटलिपुत्र को
(c) उदंतपुरी को
(d) बोधगया को
Q.9 :-   बिहार राज्य में शिक्षा का स्तर कैसा है ?
(a) अति उच्च
(b) मध्यम
(c) उच्च
(d) निम्न
Q.10 :-    रेल मंत्रालय द्वारा बिहार का कौन-सा स्टेशन "आदर्श स्टेशन" में शामिल नहीं है ?
(a) गया
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) दानापुर
Q.11 :-   शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार किस स्थान से प्राप्त होते है?
(a) वैशाली
(b) समस्तीपुर
(c) बोध गया
(d) पटना
Q.12 :-   तृतीय बोद्ध संगीति की आयोजन कब हुआ था?
(a) 251 ई.पु.
(b) 269 ई.पु.
(c) 234 ई.पु.
(d) 267 ई.पु.
Q.13 :-   मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?
(a) माधव गुप्त
(b) महासेन गुप्त
(c) कृष्ण गुप्त
(d) आदित्य सेन
Q.14 :-   हर्षवर्धन ने किस मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था?
(a) दामोदरगुप्त
(b) आदित्य सेन
(c) जिवितगुप्त
(d) माधवगुप्त
Q.15 :-   बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त प्रथम को
(b) चन्द्रगुप्त द्वितीय को
(c) समुन्द्रगुप्त को
(d) कुमार गुप्त को
Q.16 :-   चन्द्रगुप्त मोर्य के उपरान्त मोर्य साम्राज्य का शासक कोन बना था?
(a) अशोक
(b) बिम्बिसार
(c) तीवर
(d) बिंदुसार
Q.17 :-   बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुचाने वाला शासक कोन था?
(a) ग्रहवर्मन
(b) हर्षवर्धन
(c) शशांक
(d) इनमे से कोई नही
Q.18 :-   जैन तीर्थकर वसु पूज्य की जन्म स्थली कहाँ थी?
(a) गया नगरी
(b) चम्पा नगरी
(c) वैशाली नगरी
(d) पटना नगरी
Q.19 :-   बिहार में मोर्यकालीन अभिलेख मिले है?
(a) लोरिया अरेराज से
(b) लोरिया नंदनगढ़ से
(c) रामपुरवा से
(d) ये सभी
Q.20 :-   बिहार के निवासियों को व्रात्य कहा गया है यह सर्वप्रथम किस गन्थ में आया है?
(a) पंचविश ब्राह्मण
(b) कादम्बरी
(c) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
(d) अंगुतर निकाय
Q.21 :-   बिहार में धातु प्रस्तरयुगीन अवशेष कहाँ से मिले है?
(a) चिरांद से
(b) चेचर एवं सोनपुर से
(c) मनेर से
(d) उपर्युक्त सभी से
Q.22 :-   ह्वेनसांग के अनुसार गुप्तवंश के किस शासक ने मिहीरकुल को परास्त किया था?
(a) समुन्द्रगुप्त ने
(b) कुमारगुप्त ने
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने
(d) नरसिंहगुप्त बालादित्य ने
Q.23 :-   सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?
(a) शेरशाह सूरी
(b) हसन खां सुर
(c) इस्लाम शाह
(d) उपर्युक्त सभी
Q.24 :-   नालंदा विश्वविधालय को किसने ध्वस्त किया था?
(a) महमूद गजनी
(b) मोहम्मद गोरी
(c) बाबर
(d) बख्तियार खिलजी
Q.25 :-   बिहार को मुग़ल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था?
(a) 1580 में
(b) 1529 में
(c) 1570 में
(d) 1560 में
Q.26 :-   किस यात्री ने पटना को मुग़ल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उतरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बताया है?
(a) रॉल्फ फिंच
(b) पीटरमुड़ी
(c) जॉन मार्शल
(d) टेवर्नियर
Q.27 :-   बिहार का गवर्नर हातिम खां किस शासक का पुत्र था?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) जहांगीर
(c) बलबन
(d) मुहम्मद अली जिन्ना
Q.28 :-   अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में कब मिलाया था?
(a) 1580
(b) 1575
(c) 1572
(d) 1590
Q.29 :-   भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारम्भ हुआ?
(a) 12वी शताब्दी
(b) 13वी शताब्दी
(c) 14वी शताब्दी
(d) 15वी शताब्दी
Q.30 :-   पटना सिटी में डेन लोगो ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी?
(a) 1774
(b) 1664
(c) 1631
(d) 1786
Q.31 :-   पटना गोलघर का निर्माण किस सन में कैप्टन जॉन गायस्टिन द्वारा कराया गया था?
(a) 1786
(b) 1780
(c) 1871
(d) 1765
Q.32 :-   महात्मा गाँधी पर चंपारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?
(a) 1916
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1919
Q.33 :-   भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किसने किया था?
(a) सियाराम सिंह
(b) रामदयालु सिंह
(c) जयप्रकाश नारायण सिंह
(d) दीप नारायण सिंह
Q.34 :-   डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के प्रयत्नों से किस वर्ष बिहारी स्टूडेंट्स कांफ्रेंस स्थापित हुई थी?
(a) 1904
(b) 1905
(c) 1906
(d) 1907
Q.35 :-   सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?
(a) राजेन्द्र प्रसाद ने
(b) मजहरुल हक ने
(c) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
(d) अब्दुल बारी ने
Q.36 :-   भारत छोड़ो आन्दोलन के दोरान उतरी बिहार नेपाल की सीमा पर किसने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया था?
(a) जगत नारायण
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) ध्रुव कुमार
(d) जय प्रकाश नारायण
Q.37 :-   बिहार छात्र परिषद का गठन किसने किया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) महेश नारायण
(d) हसन इमाम
Q.38 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वा अधिवेशन 1922 में कहा हुआ था?
(a) बांकीपुर
(b) भागलपुर
(c) गया
(d) चंपारण
Q.39 :-   बिहार सोशलिस्ट पार्टी की ओपचारिक स्थापना 1934 में कहा हुई थी?
(a) सदाकत आश्रम पटना
(b) दरभंगा महाराज के महल
(c) अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना
(d) जयप्रकाश नारायण के घर सिथाबादियरा
Q.40 :-   श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?
(a) राय साहब महेंद्र प्रसाद
(b) ब्रज किशोर प्रसाद
(c) जयनंदन प्रसाद
(d) गजेन्द्र प्रसाद
Q.41 :-   गो रक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद, गया, पटना जिलो में भयानक हिन्दू मुस्लिम दंगे कब हुए थे?
(a) 1917
(b) 1919
(c) 1921
(d) 1939
Q.42 :-   बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?
(a) मुरली भरहवा
(b) सरेया
(c) सिरसा
(d) नोतन
Q.43 :-   पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
(a) रेवती नाग
(b) यदुनाथ सरकार
(c) सचिन्द्र सन्याल
(d) मजहरुल हक
Q.44 :-   1857 के आंदोलन के दोरान अंग्रेजो के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था?
(a) अमर सिंह
(b) कुंवर सिंह
(c) पीर अली
(d) विलायत अली
Q.45 :-   कुवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था?
(a) कानपुर की लड़ाई में
(b) रीवा की लड़ाई में
(c) लखनऊ की लड़ाई में
(d) झांसी की लड़ाई में
Q.46 :-   वहाबी आंदोलन के किस नेता को पटना के सादिकपुर के सदस्यों ने अपना आध्यात्मिक नेता माना था?
(a) विलायत अली
(b) अहमदुल्लाह
(c) सैयद अहमद बरेलवी
(d) पीर अली
Q.47 :-   मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कोन था?
(a) शिवलाल
(b) सेवकराम
(c) लालचंद
(d) भारतीदयाल
Q.48 :-   पटना कलम शैली से सम्बन्धित चित्रकार का नाम क्या है?
(a) हुलास लाल
(b) जयराम दास
(c) शिवदयाल एवं इश्वरी प्रसाद
(d) उपर्युक्त सभी
Q.49 :-   गोतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहा हुआ था?
(a) बोध गया में
(b) ज्रिम्भिक ग्राम में
(c) कुशीनारा में
(d) सारनाथ में
Q.50 :-   बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते है?
(a) बोधगया
(b) वैशाली
(c) राजगीर
(d) भागलपुर
Change

Advertisement :