Forgot password?    Sign UP

Bihar GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बिहार में ग्रीष्मकाल की अवधि होती है ?
(a) मार्च से मध्य जून तक
(b) फरवरी से मई तक
(c) जनवरी से अप्रैल तक
(d) मार्च से जुलाई तक
Q.2 :-   रामधारी सिंह "दिनकर" का जन्म बिहार में कहॉं हुआ था ?
(a) महिषी (सहरसा)
(b) उन्नकस (भोजपुर)
(c) विस्फी (दरभंगा)
(d) समरिया (मंगेर)
Q.3 :-   शेर खॉं का वास्तविक नाम क्या था ?
(a) सलीम
(b) फरीद
(c) मुहम्मद
(d) अकबर
Q.4 :-   बिहार राज्य के किस स्थान पर देश का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है ?
(a) रामपुर
(b) अररिया
(c) सोनपुर
(d) गया
Q.5 :-   विश्व का सबसे लम्बा सड़क "महात्मा गांधी सेतु" भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) झारखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
Q.6 :-   बिहार में अरेबिक एण्ड पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है ?
(a) वैशाली
(b) मुंगेर
(c) पटना
(d) भागलपुर
Q.7 :-   नालन्दा विश्वविद्यालय भारत का सर्वश्रेष्ठ बौद्ध शिक्षा के लिए चर्चित था ? नालन्दा किस राज्य में स्थित था ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) बिहार
Q.8 :-   मगध राज्य में प्रसिद्ध चिकित्सक "जीवक" किसके शासन काल में सुशोभित था ?
(a) जरासंध
(b) बिम्बिसार
(c) बृहद्रथ
(d) अशोक
Q.9 :-   बिहार में "जयप्रकाश नारायण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान" किस शहर में है ?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) मुजफ्फरपुर
(d) गया
Q.10 :-   बिहार में लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है ?
(a) दिवाली के त्यौहार पर
(b) विवाह के अवसर पर
(c) अन्तिम संस्कार के समय
(d) जन्मोत्सव पर
Q.11 :-   अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण सबंधो का उल्लेख कहा मिलता है?
(a) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
(b) ब्र्ह्मागिरी अभिलेख में
(c) शिलालेख 13 में
(d) शिलालेख 14 में
Q.12 :-   किस राजा ने पाटलिपुत्र को सर्वप्रथम मगध की राजधानी बनाया?
(a) उदयिन
(b) बिम्बिसार
(c) नागदशक
(d) अजातशत्रु
Q.13 :-   महाजनपद युग में पावापुरी किस गणराज्य की राजधानी थी?
(a) मल्ल
(b) शाक्य
(c) कोलिय
(d) वज्जि
Q.14 :-   पाटलिपुत्र को किस शासक ने सर्वप्रथम अपनी राजधानी बनाया?
(a) चन्द्रगुप्त मोर्य
(b) अशोक महान
(c) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(d) कनिष्क
Q.15 :-   चन्द्रगुप्त मोर्य के दरबार में मेगास्थनीज को भेजनेवाला कोन शासक था?
(a) सिकन्दर
(b) सेल्यूकस
(c) डेमेट्रियस
(d) दिमोक्लिस
Q.16 :-   कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था?
(a) अंग एवं मगध
(b) विदेह एवं शाक्य
(c) अंग एवं विदेह
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   पाटलिपुत्र नगर की स्थापना कब हुई थी?
(a) 455 ई. पु.
(b) 555 ई. पु.
(c) 355 ई. पु.
(d) 255 ई. पु.
Q.18 :-   बिहार में देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासको में तीन गुप्त शासको के नाम अंकित है - देवगुप्त ,विष्णुगुप्त और?
(a) कुमारगुप्त प्रथम
(b) जिवितगुप्त प्रथम
(c) जिवितगुप्त द्वितीय
(d) कुमारगुप्त द्वितीय
Q.19 :-   हर्षवर्धन के मृत्यु के बाद मगध के अंतर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कोन था?
(a) आदित्य सेन
(b) माधवगुप्त
(c) देवगुप्त
(d) कुमारगुप्त
Q.20 :-   गया के समीप नागार्जुनी की पहाडियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त
(c) बिंदुसार
(d) दशरथ
Q.21 :-   किस शासक के शासनकाल के समय मगध पर 12 वर्षो का भीषण अकाल पड़ा था?
(a) अशोक
(b) उदयिन
(c) अजातशत्रु
(d) चन्द्रगुप्त मोर्य
Q.22 :-   जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहा स्थित है?
(a) मनेर
(b) राजगीर
(c) पावापुरी
(d) जालान फोर्ट
Q.23 :-   खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कोन बिहार का सूबेदार बना?
(a) नुसरतयार खाँ
(b) फरुखद्दोला खाँ
(c) अलीवर्दी खाँ
(d) हैबतजंग
Q.24 :-   बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया?
(a) मुगलों ने
(b) मोर्यो ने
(c) अंग्रेजो ने
(d) तुर्कों ने
Q.25 :-   बिहार में अफगान सता के आरम्भिक उत्कर्ष में निर्णायक देंन किसकी थी?
(a) तुर्क कबीले की
(b) सुर कबीले की
(c) फरमुली कबीले की
(d) नुहानी कबीले की
Q.26 :-   किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?
(a) ममलुक वंश के काल में
(b) खिलजी युग में
(c) तुगलक काल में
(d) लोदी काल में
Q.27 :-   बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?
(a) इल्तुतमिश
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इख्त्याररुद्दीन बिन बख्तियार खिलजी
Q.28 :-   राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था?
(a) मुहम्मदशाह
(b) शाहजहा
(c) जहांगीर
(d) ओरंगजेब
Q.29 :-   बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
(a) मीर कासिम
(b) मीर जाफर
(c) अलीवर्दी खां
(d) सिराजुद्दौला
Q.30 :-   चंपारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था?
(a) पणडोल
(b) जोकितीया
(c) जगदीशपुर
(d) चकिया
Q.31 :-   बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?
(a) राज कुमार शुक्ला
(b) बैकुंठ शुक्ला
(c) स्वामी सहजानंद सरस्वती
(d) आचार्य कृपलानी
Q.32 :-   गांधी जी किस जिले के किसानो का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था?
(a) बारदोली
(b) आनद
(c) चोरा-चोरी
(d) चंपारण
Q.33 :-   जून 1919 में मधुबनी जिला के किसानो को दरभंगा राज के विरुद्ध आंदोलन को किसने संगठित किया था?
(a) स्वामी पूर्णानदं
(b) स्वामी सहजानंद
(c) स्वामी विद्यानंद
(d) स्वामी विवेकानंद
Q.34 :-   डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त 1942 को गिरफ्तार करके कहा भेजा गया था?
(a) कैम्प जेल
(b) हजारीबाग ज़ेल
(c) भागलपुर जेल
(d) बांकीपुर जेल
Q.35 :-   जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े हुए थे?
(a) कांग्रेस
(b) किसान सभा
(c) समाजवादी
(d) कम्युनिस्ट
Q.36 :-   बिहार का कोनसा स्थान गांधीजी के शब्दों में तीर्थस्थान था?
(a) मधुबनी
(b) जीरादेई
(c) मोतिहारी
(d) पटना
Q.37 :-   बिहारी छात्र सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(a) भागलपुर
(b) छपरा
(c) गया
(d) पटना
Q.38 :-   बिहार के फ़ॉरवर्ड ब्लोक के नेता कोन थे?
(a) कृष्णा सहाय
(b) सैययद महमूद
(c) शीलभद्र याजी
(d) महेश नारायण
Q.39 :-   बिहार में बिहपुर की घटना का सम्बन्ध किससे है?
(a) सांप्रदायिक दंगो से
(b) सत्याग्रह आंदोलन से
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन से
(d) मुस्लिम लीग की अधिवेशन से
Q.40 :-   बिहार में प्रथम बालिका विधालय की स्थापना किसने की थी?
(a) श्रीमती रामप्यारी
(b) श्रीमती सुंदरी देवी
(c) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
(d) श्रीमती मंगला देवी
Q.41 :-   पटना भवानी मन्दिर की स्थापना किसने की थी?
(a) डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल
(b) सचिन्द्र नाथ सन्याल
(c) भूपेन्द्र नाथ दत
(d) प्रफुल्ल चाकी
Q.42 :-   सविनय अवज्ञा आंदोलन के दोरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई 1930 को कहा से गिरफ्तार किया गया था?
(a) पटना
(b) मुंगेर
(c) छपरा
(d) गया
Q.43 :-   1857 के दोरान बिहार में कहा के लोगो को आभास हुआ की मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चूका है?
(a) गया
(b) पटना
(c) तिरहुत
(d) मुंगेर
Q.44 :-   जगदीशपुर के राजा कोन थे?
(a) नाना साहब
(b) तात्या टोपे
(c) लक्ष्मीबाई
(d) कुंवर सिंह
Q.45 :-   विलायत अली की मृत्यु के उपरांत वहाबी आंदोलन का प्रमुख नेता कोन हुआ?
(a) सैय्यद अहमद वरेलवी
(b) याहिया अली
(c) अब्दुल मंसूर
(d) इनायत अली
Q.46 :-   बिहार में सोराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?
(a) मिथिलांचल
(b) छपरा
(c) वैशाली
(d) भोजपुर
Q.47 :-   वैशाली का मेला जो चेत्र्शुक्ल के त्रयोदसी को आयोजित की जाती है, किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) बोद्ध धर्मावलम्बी से
(b) जैन धर्मावलम्बी से
(c) वैष्णव धर्म से
(d) ईसाई धर्म से
Q.48 :-   बिहार में आदिमानव के उपस्थित के आरम्भिक साक्ष्य किस युग के है?
(a) हडप्पा
(b) पूर्व प्रस्तर युग
(c) मध्य प्रस्तर युग
(d) नव प्रस्तर युग
Q.49 :-   गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड लिटिन
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड हार्डिंग
Q.50 :-   पटना संग्राहलय की सर्वाधिक चर्चित निधि कोन है?
(a) शिव की मूर्ति
(b) बुद्ध की मूर्ति
(c) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
(d) जैन मूर्ति
Change

Advertisement :