 
								‘केवी सुब्रमण्यन’ बने Federal Bank के नए MD & CEO
                                    2024-07-25 : हाल ही में, फेडरल बैंक ने आगामी तीन वर्षों के लिए कृष्णन वेंकट सुब्रमण्यन (KV Subramanian) को अपना नया प्रबंध निदेशक (MD) & मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले सुब्रमण्यन ने  कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है। सुब्रमण्यम ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-वाराणसी से बीटेक और जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई से एमबीए किया है।
About Federal Bank In Hindi -
◉ यह भारत में एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिसकी स्थापना 23 अप्रैल 1931 को त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड के रूप में की गई थी।
◉ वर्ष 1970 में बैंक एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक बन गया था।
◉ इसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है।
									
 
							 
												