Forgot password?    Sign UP

Bihar Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   किस सुलतान को खलीफा से सम्मान वस्त्र प्राप्त हुआ था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) कुतुबुद्धीन ऐबक
Q.2 :-   बंद अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है?
(a) सरकारी क्षेत्र के लिए कोई प्रावधान न हो
(b) निजी क्षेत्र के लिए प्रावधान न हो
(c) आर्थिक निति सुपरिभाषित न हो
(d) ऐसा देश जिसमे कोइ आयात एवं निर्यात न हो
Q.3 :-   उतर बिहार के प्रमुख धंधों में सम्मिलित है?
(a) चीनी, जुट, कागज, रसायन, रबर
(b) चीनी, दवा, रबर, मोटर वाहन
(c) चीनी, जुट, कागज, दवा
(d) इनमे सभी
Q.4 :-   एक सुवाह्य, निजी कम्प्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा सा होता है क्या कहलाता है?
(a) नोटबुक कम्प्यूटर
(b) पी.डी.ए.
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(d) वर्कस्टेशन
Q.5 :-   चंडीगढ़ की संसदीय सीटों की संख्या कितनी है?
(a) 1
(b) 6
(c) 11
(d) 15
Q.6 :-   दो बड़े भू-समूहों को जोड़ने वाली संकीर्ण भू-पट्टी को क्या कहते है?
(a) जलमडरुमध्य
(b) प्रायद्वीप
(c) अंतरीप
(d) भू-संधि
Q.7 :-   बिहार में किसकी सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?
(a) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
(b) महामाया सरकार
(c) लालू सरकार
(d) बिन्देश्वरी मंडल की सरकार
Q.8 :-   ग्रीन हाउस इफेक्ट का क्या अभिप्राय है?
(a) ऊष्मा के सरंक्षण के लिए फसलों की ग्रीन हाउस में खेती
(b) कार्बन-डाई-ऑक्साइड गैसों के कारण सोर ऊर्जा का संग्रह
(c) पृथ्वी की उपरी सतह पर सोर ऊर्जा का संग्रह
(d) वातावरनीय प्रदुषण के कारण ताप में वृद्धि
Q.9 :-   भारत का सबसे पहला समाचार पत्र कोनसा है?
(a) बोम्बे गजट
(b) बंगाल गजट
(c) बोम्बे टाइम्स
(d) हिन्दुस्तान टाइम्स
Q.10 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक राष्ट्रीय अवकाश नही है?
(a) 2 अक्टूबर
(b) 15 अगस्त
(c) 26 जनवरी
(d) 25 दिसम्बर
Q.11 :-   कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1771
(b) 1774
(c) 1775
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   भारत के राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन प्रख्यापित कर सकते है?
(a) अनुच्छेद 256
(b) अनुच्छेद 265
(c) अनुच्छेद 356
(d) अनुच्छेद 370
Q.13 :-   पत्तियों के वे छिद्र क्या कहलाते है जिनमे समय-समय पर द्रव्य जल का रिसाव होता है?
(a) फाइलोंपोर
(b) स्टोमेटा
(c) हाइडोथोड
(d) लेंटीसेल
Q.14 :-   विश्व में कुल देशों की संख्या क्या है?
(a) 125
(b) 165
(c) 255
(d) 195
Q.15 :-   गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड लिटिन
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड केनिग
Q.16 :-   लार्ड मैकाले साधारणतया भारत में .........लाने से सम्बंधित है?
(a) सेना में एकता
(b) आर्थिक सुधार
(c) अंग्रेजी शिक्षा
(d) आधुनिक तकनीकें
Q.17 :-   स्पिन ड्रायर्स में गीले कपड़े निम्नलिखित में से किस क्रिया द्वारा सुखाये जाते है?
(a) अभिकेन्द्र बल
(b) अपकेन्द्री बल
(c) केन्द्रीय बल
(d) अकेंद्रिय बल
Q.18 :-   कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियों किस कारण होती है?
(a) क्रमादेश त्रुटी
(b) हार्डवेयर की विफलता
(c) मिडिया में दोष
(d) डेटा प्रविष्टि में त्रुटी
Q.19 :-   यदि एक बर्तन में तैरती हुई बर्फ पिघलती है तो उस बर्तन में पानी का स्तर............है?
(a) बढ़ता है
(b) कोई परिवर्तन नही होता
(c) पहले बढ़ता है फिर घटता है
(d) घटता है
Q.20 :-   दक्षिण अमेरिका के शीतोष्ण चरागाहों को क्या कहते है?
(a) प्रेयरीज
(b) पैम्पास
(c) डाउंस
(d) स्टैपीज
Q.21 :-   हवामहल किस शहर में स्थित है?
(a) आगरा
(b) जयपुर
(c) अहमदाबाद
(d) दिल्ली
Q.22 :-   किसी पिंड की उस गति को क्या कहते है जिसकी कुछ समय के अंतराल के बाद पुनरावृति होती रहती है?
(a) आवधिक गति
(b) सरल हारमोनिक गति
(c) अनावृति गति
(d) दोलन गति
Q.23 :-   पैन्थेरा पार्ड्स ............... का वैज्ञानिक नाम है?
(a) चीता
(b) बाघ
(c) सिंह
(d) तेंदुआ
Q.24 :-   सन 1857 के विद्रोह का एक कारण था राज्य अपहरण की निति को लागु करने वाला व्यक्ति कोन था?
(a) लार्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड डल्होजी
(c) लार्ड कर्जन
(d) लार्ड मिंटो
Q.25 :-   इनमे से किस वाद्य यंत्र के लिए स्वर्गीय पंडित रवि शंकर एक अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त व्यक्ति थे?
(a) संतूर
(b) सरोद
(c) सितार
(d) वीणा
Q.26 :-   बिहार में अनेक नगरों में सीमेंट के कारखाने है निम्नलिखित में से किस नगर में सीमेंट का कारखाना नही है?
(a) डालमिया नगर
(b) कुमारध्रुवी
(c) सिंदरी
(d) कटिहार
Q.27 :-   क्न्टूर रेखाओं का वैकल्पिक नाम क्या है?
(a) समविभव
(b) समताप रेखा
(c) समोच्च रेखा
(d) समवर्षा रेखा
Q.28 :-   इलेक्ट्रोन .................गति में केंद्र के चारों और घूमते है?
(a) रूपांतरण
(b) स्पिन
(c) कक्षीय
(d) कम्पन
Q.29 :-   टोडा कहाँ पाए जाते है?
(a) तमिलनाडू में
(b) राजस्थान में
(c) अरुणाचल प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में
Q.30 :-   सारण प्रमंडल में जिलों की सही संख्या है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Q.31 :-   पानी में लटकते हुए कोलाइडी कण, किस प्रक्रिया से हटाए जा सकते है?
(a) निस्यंदन
(b) अधिशोषण
(c) अवशोषण
(d) स्कंदन
Q.32 :-   कम्प्यूटर विज्ञान में एएसपी का विस्तारित रूप क्या है?
(a) सार सेवा प्रदाता
(b) आवेदन सेवा प्रदाता
(c) आवेदन संकेत प्रदाता
(d) सार सिंटेक्स प्रदाता
Q.33 :-   भारत का उपराष्ट्रपति?
(a) भारत का द्वितीय उच्चतम प्रतिष्ठित पदाधिकारी है
(b) के पास अपने पद से जुड़ा कोई ओपचारिक कार्य नही है
(c) राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उसके कार्य करता है
(d) इनमे से कोई नही
Q.34 :-   भारत की शैक्षणिक निति में फिल्ट्रेशन थ्योरी के प्रतिपादक थे?
(a) चार्ल्स वुड
(b) मैकाले
(c) जे.एस.मिल
(d) कार्नवालिस
Q.35 :-   प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है?
(a) मीथेन
(b) इथेन
(c) ब्युटेन
(d) प्रोपेन
Q.36 :-   महाराष्ट्र में कुल ...............संसदीय सीटें(राज्यसभा निर्वाचन क्षेत्र) है?
(a) 11
(b) 19
(c) 10
(d) 1
Q.37 :-   सकल घरेलू उत्पाद इसका मुद्रा मूल्य है?
(a) वस्तुओं और सेवाओं के स्टॉक का
(b) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुए और सेवाओं का
(c) केवल बाजार के लिए उत्पादित वस्तुओं का
(d) बाजार के लिए और अपने औभोग के लिए उत्पादित वस्तुओं का
Q.38 :-   वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में बाल-लिंग अनुपात सबसे कम है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) छतीसगढ़
(d) बिहार
Q.39 :-   देश में पहली बार राजनितिक जांच आयोग का गठन किस राज्य में हुआ?
(a) उतर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) राजस्थान
Q.40 :-   नाइट्रोजन किसका अनिवार्य घटक होता है?
(a) समस्त वसा
(b) प्रोटीन
(c) विटामिन
(d) सभी कार्बोहाइड्रेट
Q.41 :-   गति के दुसरें नियम के अनुसार, किसी दिए हुए बल के लिए त्वरण वस्तु के ................के व्युत्क्रमानुपाती होता है?
(a) घनत्व
(b) आयतन
(c) बल
(d) द्रव्यमान
Q.42 :-   राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे सम्बोधित कर देता है?
(a) उपाध्यक्ष
(b) प्रधानमंत्री
(c) अध्यक्ष, लोक सभा
(d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
Q.43 :-   निम्नलिखित कथनों में से कोनसा सही नही है?
(a) सेब की भंडारण गुणवता कैल्शियम की कमी से घटती है
(b) भारत में, पश्चिमी बंगाल सर्वाधिक सब्जी उत्पादक राज्य है
(c) अलसी तिलहनी फसल साल भर उगाई जा सकती है
(d) तृतीय पीढ़ी की पीडक्नाशी को सर्वप्रथम सी.एम्. विलियम्स ने प्रस्तावित/नामित किया
Q.44 :-   लाइफ-जैकेट का सिद्धांत क्या है?
(a) यह डूबते व्यक्ति को ऑक्सीजन प्रदान करता है
(b) यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन में वृद्धि कर देती है
(c) यह व्यक्ति को उतराता रखने के लिए उसके आयतन को घटा देती है
(d) व्यक्ति बेड़े की भाँती इस पर बैठ सकता है
Q.45 :-   विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र स्थित है?
(a) श्रीहरिकोटा में
(b) त्रिवेंद्रम में
(c) ट्राम्बे में
(d) बैंगलोर में
Q.46 :-   रडार का अविष्कार किसने किया था?
(a) फ्रेड मोरिसन
(b) ए.एच.टेलर तथा लियो सी.यंग
(c) वैन टासल
(d) डब्ल्यू. के रोंट्जन
Q.47 :-   विश्व का सबसे बड़ा प्रमाणित तेल भण्डार स्थित है?
(a) वेनेजुला में
(b) सउदी अरब में
(c) ईरान में
(d) ईराक में
Q.48 :-   बिहार में सन 1977 में किस कमीशन के आधार पर पिछडो के आरक्षण का आन्दोलन शुरू हुआ?
(a) अय्यर कमिशन
(b) म्धोलक कमीशन
(c) मंडल कमीशन
(d) मुंगेरी लाल कमीशन
Q.49 :-   अम्लीय वर्षा में प्राय क्या अधिक मात्रा में होता है?
(a) कार्बनिक अम्ल
(b) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) सल्फ्यूरिक अम्ल
Q.50 :-   किस प्रकार के निर्णय आमतोर पर हानि-लाभ का सावधानीपूर्वक हिसाब लगाकर लिए जाते है?
(a) नैतिक
(b) समाजवादी
(c) युक्तिपरक
(d) संजातीय
Change

Advertisement :