Forgot password?    Sign UP

Bihar Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   जल मारग्रेट थेचर प्रधानमंत्री थी उस समय किस देश के साथ ब्रिटेन ने फोकलेंड द्वीपों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए युद्ध लड़ा?
(a) चिली
(b) अर्जेंटीना
(c) ब्राजील
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
Q.2 :-   बिहार में कृषि विश्वविधालय स्थापित है?
(a) समस्तीपुर में
(b) मोतिहारी में
(c) मुजफ्फरपुर में
(d) नालंदा में
Q.3 :-   नींबू के रस में pH का अनुमान कितना होता है?
(a) 7 के बराबर
(b) पूर्वानुमान संभव नही है
(c) 7 से कम
(d) 7 से अधिक
Q.4 :-   वह रानी जिसका उपनाम ब्लडी मैरी था?
(a) एलिजाबैथ
(b) विक्टोरिया
(c) मैरी प्रथम
(d) रुथ
Q.5 :-   पिट्स इंडिया एक्ट 1784 क्या था?
(a) श्वेत पत्र
(b) नियामक अधिनियम
(c) अध्यादेश
(d) संकल्प
Q.6 :-   ब्रह्मांड में निम्नतम कितना तापमान संभव है?
(a) -273 केल्विन
(b) -273 फोरेन्हाईट
(c) -273 सेल्सियस
(d) -273 पास्कल
Q.7 :-   निम्नलिखित पदार्थों में से किसके लिए ताप में वृद्धि से प्रतिरोध कम हो जाता है?
(a) शुद्ध सिलिकन
(b) तांबा
(c) नाइक्रोम
(d) प्लेटिनम
Q.8 :-   अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है?
(a) हुमायु का मकबरा
(b) महाबोधि मन्दिर समूह
(c) क़ुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
Q.9 :-   लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
(a) 10
(b) 8
(c) 6
(d) 5
Q.10 :-   रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित कहानी का नाम बताइए?
(a) अन्टू द लॉस्ट
(b) अल-बालाघ
(c) आकाश
(d) काबुलीवाला
Q.11 :-   इतिहास की प्रथम पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) युक्लिड
(b) हेरोडोटस
(c) ओरिसटोसल
(d) जुलियस सीजर
Q.12 :-   पानी का पृष्ठ तनाव अपमार्जक मिलाने पर?
(a) बढ़ जाता है
(b) घट जाता है
(c) कोई प्रभाव नही होगा
(d) शून्य हो जाता है
Q.13 :-   डाक मीटर का ............. द्वारा अविष्कार किया गया था?
(a) फ्योदोर पिरोत्सकी
(b) आर्थर पिटनी
(c) फ्रिट्ज पफ्युल्युमार
(d) स्टीफन पेरी
Q.14 :-   अंतर्राष्टीय ओलम्पिक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 16 अगस्त
(b) 2 फरवरी
(c) 18 दिसम्बर
(d) 23 जून
Q.15 :-   भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष कोन थे?
(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
Q.16 :-   निम्नलिखित में से कोन गर्वनर जनरल डोक्टरिन ऑफ़ लैप्स से सम्बंधित है?
(a) लार्ड केनिंग
(b) लार्ड डल्होजी
(c) लार्ड कार्नवालिस
(d) लार्ड रिपन
Q.17 :-   निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है?
(a) सोना
(b) लोहा
(c) प्लेटिनम
(d) टंग्स्टन
Q.18 :-   पाब्लो पिकासो कहाँ के थे?
(a) स्पेन
(b) इटली
(c) फ़्रांस
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Q.19 :-   खलीफा से प्रतिष्ठापन पत्र मांगने और प्राप्त करने वाला प्रथम सुल्तान कोन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.20 :-   विश्व में सबसे बड़ी मूंगा चट्टान किस तट के निकट पाई जाती है?
(a) ब्राजील
(b) आस्ट्रेलिया
(c) श्रीलंका
(d) क्यूबा
Q.21 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कोन थी?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) सुचेता कृपलानी
(c) राजकुमारी अमृत कोर
(d) एनी बीसेंट
Q.22 :-   मूल परजीवी के रूप में व्यवहार करने वाला पोधा है?
(a) फाइकस
(b) सैन्लटेम
(c) कस्कुटा
(d) युफोर्बिया
Q.23 :-   बैकोक ..............की राजधानी है?
(a) ईराक
(b) थाईलेंड
(c) चीन
(d) रूस
Q.24 :-   इनमे से कोनसा सरकार का अंग नही है?
(a) विधायिका
(b) कार्यपालिका
(c) प्रसार माध्यम
(d) न्यायपालिका
Q.25 :-   खाद्य ऊर्जा को किस इकाई में माप सकते है?
(a) कैल्विन
(b) जुल
(c) कैलोरी
(d) सेल्सियस
Q.26 :-   निम्नलिखित में वह कोनसा अम्ल है जो मूलतः कार्बनिक नही होता है?
(a) लैक्टिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) सिट्रिक अम्ल
(d) ओक्जेलिक अम्ल
Q.27 :-   निम्नलिखित तत्वों में से किसका सबसे कम गलनांक है?
(a) सोडियम
(b) टिन
(c) रेडॉन
(d) रेडियम
Q.28 :-   यु.एस. हाउस रिप्रिजेंटेटिव में सीनेटर के रूप में प्रवेश करने वाला पहला हिंदू-अमेरिकन है?
(a) सुनीता विलियम्स
(b) ज्योति सेनगुप्ता
(c) एमी बेर
(d) तुलसी ग्ब्बार्ड
Q.29 :-   निम्नलिखित में से कोनसी धातु सबसे अधिक भारी है?
(a) लोहा
(b) चांदी
(c) निकेल
(d) ओस्मियम
Q.30 :-   बिहार में कहाँ डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना होगी?
(a) जमालपुर
(b) भागलपुर
(c) मधेपुरा
(d) मढोरा
Q.31 :-   द्विबिजपत्रियों में परागकण में होते है?
(a) दो जनन छिद्र
(b) तीन जनन छिद्र
(c) चार जनन छिद्र
(d) एक जनन छिद्र
Q.32 :-   अकबर के शासनकाल में ........................सेनापति थे?
(a) सुल्तान अहमद फवाद
(b) सूरी मोजा
(c) मीर खास
(d) मीर बक्षी
Q.33 :-   इनमे से कोन एक शास्त्रीय गायक नही है?
(a) उस्ताद रहमत खान
(b) पंडित जसराज
(c) उस्ताद बिस्मिल्ला
(d) उस्ताद बड़े गुलाम अली खान
Q.34 :-   चंडीगढ़ किन दो राज्यों की राजधानी है?
(a) पंजाब और हिमाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश और उतर प्रदेश
(c) पंजाब और उतर प्रदेश
(d) पंजाब और हरियाणा
Q.35 :-   कंडरा (पेशबंधनी ) जोड़ता है?
(a) हड्डी से हड्डी को
(b) पेशी को हड्डी से
(c) हड्डी को पेशी से
(d) पेशी से पेशी को
Q.36 :-   त्वरण का एसआई मात्रक है?
(a) मीटर प्रति वर्ग सेकंड
(b) मीटर प्रति सेकंड
(c) सेकंड प्रति मीटर
(d) सेकंड प्रति वर्ग मीटर
Q.37 :-   विक्रमशिला विश्वविधालय की स्थापना किसने की थी?
(a) ध्रुव
(b) देवपाल
(c) धर्मपाल
(d) महिपाल
Q.38 :-   बिहार राज्य में स्थित चाणक्य राष्ट्रिय विधि विश्वविधालय के कुलपति होते है?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) राष्ट्रपति
(d) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
Q.39 :-   एक माइक्रोन इसके बराबर है?
(a) 0.1 मिमी
(b) 0.01 मिमी
(c) 0.001 मिमी
(d) 0.00001 मिमी
Q.40 :-   प्रोग्रामिंग में, कुछ कथनों की बार-बार पुनरावृति को प्राय क्या कहते है?
(a) कम्पाइलिंग
(b) स्ट्रक्चर
(c) लूपिंग
(d) कंट्रोल स्ट्रक्चर
Q.41 :-   भारत में पहली निर्वाचित लोकसभा अस्तित्व में कब आई थी?
(a) जनवरी 1952
(b) अप्रेल 1952
(c) नवम्बर 1950
(d) नवम्बर 1949
Q.42 :-   2011 जनगणना के अनुसार हमारे देश की जनसंख्या का घनत्व है?
(a) 324 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(b) 340 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(c) 375 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(d) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
Q.43 :-   बरोनी का तेलशोधक कारखाना किस देश के सहयोग से बना है?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) ब्रिटेन
(d) अमेरिका
Q.44 :-   एथोनोल को विकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) मिथाइल अल्कोहल
(b) प्रोपाइल एल्कोहल
(c) फिनोल
(d) मीथेन
Q.45 :-   निम्नलिखित में से कोन सी गैस वायुमंडल में मुख्य ग्रीन हॉउस गैस नही है?
(a) मीथेन
(b) ओजोन
(c) नाइट्स ऑक्साइड
(d) हाइड्रोजन
Q.46 :-   भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसने की थी?
(a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(b) ए. ओ. ह्युम
(c) एनी बेसेंट
(d) मोतीलाल नेहरु
Q.47 :-   किसी राज्य के राज्यपाल की जवाबदेही किसके प्रति होती है?
(a) राज्य के मुख्यमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोकसभा
(d) प्रधानमंत्री
Q.48 :-   निम्नलिखित दिल्ली में सुल्तानों में से किसने उतर भारत में कई शहरो की स्थापना की?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) इब्राहिम लोदी
Q.49 :-   चाय की पतियों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण उद्दीपक है?
(a) ब्रुसीन
(b) कैफीन
(c) फेनिल-एलानिन
(d) थीन
Q.50 :-   किसके शासन काल में ह्वेनत्सां भारत आया था?
(a) ज्लाउद्दीन
(b) हर्षवर्धन
(c) जहांगीर
(d) पांड्य
Change

Advertisement :