Forgot password?    Sign UP

Chattisgarh GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-    हाजी हसन अली पुरस्कार दिया जाता है ?
(a) उर्दू सेवा के क्षेत्र में
(b) पत्रकारिता के क्षेत्र में
(c) सामाजिक चेतना एवं न्याय
(d) लोककला , शिल्प के क्षेत्र में
Q.2 :-   छत्तीसगढ़ में किसको तालाबों की नगरी कहा जाता है ?
(a) डोंगरगढ़
(b) सिरपुर
(c) रतनपुर
(d) चम्पारण्य
Q.3 :-   निम्न में से कौन-सा पुरस्कार आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग उत्थान के क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) गुरु घासीदास सम्मान
(b) शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान
(c) चक्रधर सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4 :-   छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?
(a) गुण्डाधुर
(b) वीर नारायण सिंह
(c) हनुमान सिंह
(d) सुरेन्द्र बहादुरसाय
Q.5 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की औसत वार्षिक वर्षा कितनी है ?
(a) 1425-1450 मिमी.
(b) 1300-1325 मिमी.
(c) 1390-1400 मिमी.
(d) 1400-1425 मिमी.
Q.6 :-   छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा राज्य स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) मध्य प्रदेश
Q.7 :-   छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक क्षेत्रों का विस्तार है ?
(a) कड़प्पा ट्रेप का
(b) अवर्गीकृत खेरदार चट्टानों का
(c) धारवाड़ क्षेत्रों का
(d) दक्कन ट्रेप का
Q.8 :-   निम्नलिखित में से कौन उत्पादन की दृष्टि से छत्तीसगढ़ का प्रमुख उद्योग नहीं है ?
(a) सीमेन्ट
(b) एल्युमिनियम
(c) रसायन
(d) लोहा इस्पात
Q.9 :-   राज्य में एकमात्र शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय स्थित है ?
(a) बस्तर
(b) दंतेवाड़ा
(c) बिलासपुर
(d) रायपुर
Q.10 :-   कौन-सी पंचवर्षीय योजना के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय एल्युमिनियम क. लि. (बाल्को) की स्थापना की गई थी ?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय
(b) प्रथम पंचवर्षीय
(c) चौथी पंचवर्षीय
(d) तृतीय पंचवर्षीय
Q.11 :-   देश के कुल लौह इस्पात का कितना प्रतिशत उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(a) 23 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत
Q.12 :-   2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है ?
(a) रायपुर
(b) कांकेर
(c) सरगुजा
(d) बीजापुर
Q.13 :-   प्रसिद्ध "जोगी गुफा" छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) राजपुर
(b) दंतेवाड़ा
(c) सरगुजा
(d) बीजापुर
Q.14 :-   कौन-सा गीत राउत जाति का गीत है ?
(a) बांस गीत
(b) देवार गीत
(c) गौरा गीत
(d) जंवारा गीत
Q.15 :-   गोंड जनजाति द्वारा "गोंडों नृत्य" किस समय किया जाता है ?
(a) जन्म के अवसर पर
(b) विवाह के अवसर पर
(c) फसल बीज बोते समय
(d) उपरोक्त सभी
Q.16 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में सहरिया जनजाति निवास करती है ?
(a) बिलासपुर
(b) महासमुंद
(c) रायपुर
(d) उपरोक्त सभी
Q.17 :-   दण्डकारण्य उच्चभूमि अवस्थित है ?
(a) सोन घाटी के दक्षिण में
(b) ओदावरी घाटी के दक्षिण में
(c) महानदी घाटी के दक्षिण में
(d) नर्मदा घाटी के दक्षिण में
Q.18 :-    छत्तीसगढ़ में कोरकू जनजाति निवास करती है ?
(a) गरियाबंद व बालौदाबाजार
(b) कोरिया व सरगुजा
(c) सूरजपुर व मुंगेली
(d) बीजापुर व सुकमा
Q.19 :-   छत्तीसगढ़ में सहकारिता आन्दोलन के जनक कौन थे ?
(a) खूबचन्द बघेल
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.20 :-   दंतेवाड़ा में स्थित प्रमुख ऐतिहासिक नगरी जहां प्राचीन मंदिरों का समूह हैं ?
(a) बरसूर
(b) जगदलपुर
(c) बैलाडील्स्स
(d) केसरपाली
Q.21 :-   छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टन कोल फील्ड लिमिटेड का मुख्यालय स्थित है ?
(a) बिलासपुर
(b) कोरबा
(c) नारायणपुर
(d) रायपुर
Q.22 :-   प्राचीन में किसको "कबीरधाम" के नाम से जाना जाता था ?
(a) जांजगीर
(b) कवर्धा
(c) धमतरी
(d) कांकेर
Q.23 :-   2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला है ?
(a) बिलासपुर
(b) सरगुजा
(c) दंतेवाड़ा
(d) रायपुर
Q.24 :-   डोंगरगढ़ की पहाड़ी पर कौन-सा मन्दिर स्थित है ?
(a) देवरानी जेठानी मन्दिर
(b) बिमलेश्वरी मन्दिर
(c) दन्तेश्वरी देवी का मन्दिर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.25 :-   छत्तीसगढ़ में कलचुरिकालीन विष्णु मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
(a) बस्तर
(b) जांजगीर-चांपा
(c) नारायणपुर
(d) दंतेवाड़ा
Q.26 :-   छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध "भोरमदेव मन्दिर" किस जिले में स्थित है ?
(a) कवर्धा
(b) बिलासपुर
(c) दंतेवाड़ा
(d) रायपुर
Q.27 :-   रसेनवा पर्व किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
(a) कोरबा जनजाति
(b) भील जनजाति
(c) बैगा जनजाति
(d) गोंड जनजाति
Q.28 :-   दंतेश्वरी त्योहार पर छत्तीसगढ़ में मॉं दंतेश्वरी की पूजा किसके द्वारा की जाती है ?
(a) पुरुषों के द्वारा
(b) 12 साल से कम आयु की लड़कियों के द्वारा
(c) विवाहित महिलाओं के द्वारा
(d) उपरोक्त सभी
Q.29 :-   एशिया का पहला लौहडस्ट आधारित इस्पात कारखाना छत्तीसगढ़ से किस स्थान पर प्रस्तावित किया गया है ?
(a) देवभोग
(b) बीजापुर
(c) जगदलपुर
(d) हीरानगर
Q.30 :-   देश के कितने प्रतिशत टिन अयस्क का उत्पादन छत्तीसगढ़ राज्य से होता है ?
(a) 90 प्रतिशत
(b) 60 प्रतिशत
(c) 78 प्रतिशत
(d) 100 प्रतिशत
Q.31 :-   छत्तीसगढ़ के किस जिले में चीनी मिट्टी के भण्डार पाये जाते है ?
(a) रायपुर
(b) कोरबा
(c) कांकेर
(d) दुर्ग
Q.32 :-   छत्तीसगढ़ में किन जिलों में मुख्य रूप अभ्रक पाया जाता है ?
(a) जशपुर व बस्तर
(b) कोरबा व रायगढ़
(c) रायपुर व दुर्ग
(d) दंतेवाड़ा व बीजापुर
Q.33 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे गर्म स्थान कौन-सा है ?
(a) दंतेवाड़ा
(b) अम्बिकापुर
(c) पड़नाखेड़ा
(d) चांपा
Q.34 :-   राज्य में सबसे ऊंचा वन घनत्व किस जिले में पाया जाता है ?
(a) यारपुर
(b) सरगुजा
(c) बस्तर
(d) बीजापुर
Q.35 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित दुर्ग शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) हसदो नदी
(b) खारून नदी
(c) महानदी
(d) शिवनाथ नदी
Q.36 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में किस जिले की जीवन रेखा "इन्द्रावती नदी" को माना जाता है ?
(a) बिलासपुर
(b) रायपुर
(c) दुर्ग
(d) बस्तर
Q.37 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में महानदी की सहायक नदी है ?
(a) पैरी नदी
(b) हसदो नदी
(c) शिवनाथ नदी
(d) उपरोक्त सभी
Q.38 :-   केन्दई जल-प्रपात राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) कोरबा
(b) कांकेर
(c) दंतेवाड़ा
(d) सरगुजा
Q.39 :-   1982 में छत्तीसगढ़ में उद्योगों को प्रोत्साहन हेतु "टास्क-फोर्स" की स्थापना कहा की गई ?
(a) कोरबा
(b) रायपुर
(c) बीजापुर
(d) बस्तर
Q.40 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वाधिक कच्च लोहा पाया जाता हैं ?
(a) दुर्ग
(b) राजनन्दगांव
(c) रायगढ़
(d) बस्तर
Q.41 :-   "भोरमदेव" अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में है ?
(a) रायगढ़
(b) कर्वधा
(c) कांकेर
(d) जशपुर
Q.42 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है ?
(a) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान
(b) इन्द्रावती (टाइगर प्रोजेक्ट) राष्ट्रीय उद्यान
(c) गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान
(d) कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
Q.43 :-   छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मिश्रित वन पाया जाता है ?
(a) रायगढ़
(b) रायपुर
(c) कांकेर
(d) दंतेवाड़ा
Q.44 :-    छत्तीसगढ़ में वनों सर्वाधिक मात्रा में कौन-सा वृक्ष मिलता है ?
(a) साल
(b) सागौन
(c) खैर
(d) बांस
Q.45 :-   छत्तीसगढ़ में धान के लिए सर्वोत्तम मिट्टी मानी जाती है ?
(a) मुरम मिट्टी
(b) दोरसा मिट्टी
(c) मटीसी मिट्टी
(d) कन्हार मिट्टी
Q.46 :-   छत्तीसगढ में पूर्वी मानसून वर्षा करता है ?
(a) अक्टूबर से दिसम्बर के बीच
(b) जनवरी व फरवरी में
(c) जून से सितम्बर तक
(d) मार्च से मई तक
Q.47 :-   छत्तीसगढ़ राज्य की उत्तरी बिन्दु से दक्षिण बिन्दु की दूरी कितनी किलोमीटर है ?
(a) 360किमी.
(b) 370 किमी.
(c) 700 किमी.
(d) 380 किमी.
Q.48 :-   छत्तीसगढ़ राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?
(a) बलरामजी दास टंडन
(b) अमर अग्रवाल
(c) मनोज सिन्हा
(d) अमर सिंह
Q.49 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का जनसंख्या घनत्व कितना है ?
(a) 329 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(b) 231 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(c) 189 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(d) 176 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
Q.50 :-   छत्तीसगढ़ में गावों की संख्या कितनी है ?
(a) 22,760
(b) 20,126
(c) 21,312
(d) 18,133
Change

Advertisement :