Forgot password?    Sign UP

Chattisgarh GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-    चंदूलाल चंद्राकार फेलोशिप पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) पत्रकारिता
(b) अहिंसा एवं गोरक्षा
(c) शैक्षिक विकास
(d) तीरंदाजी
Q.2 :-   छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत है ?
(a) इन्द्रावती
(b) कांकेर घाटी
(c) कुटरू
(d) गुरु घासीदास
Q.3 :-   "चंदैनी-गोंदा" निम्नलिखित में से किसकी प्रस्तुति थी ?
(a) रामचन्द्र देशमुख
(b) हबीब तनवीर
(c) सतीश जैन
(d) हरि ठाकुर
Q.4 :-   छत्तीसगढ़ में गांवों विद्युत की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कौनसी योजना प्रारम्भ की गई है ?
(a) गाहिरा गुरु योजना
(b) अटल ज्योति योजना
(c) एकलव्य योजना
(d) कुटीर ज्योति योजना
Q.5 :-   सामान्यतः छत्तीसगढ़ राज्य का ढाल ..... दिशा की ओर है |
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) पूर्व
Q.6 :-   छत्तीसगढ़ राज्य कब स्वरूप में आया ?
(a) 9 नवम्बर, 2003 को
(b) 5 मई, 1999 को
(c) 1 नवम्बर, 2000 को
(d) 12 दिसम्बर, 2001 को
Q.7 :-   छत्तीसगढ़ की हसदो घाटी विख्यात है ?
(a) कोयला खदानों के लिए
(b) बॉक्साइट खदानों के लिए
(c) डोलोमाइट खदानों के लिए
(d) लौह-अयस्क खदानों के लिए
Q.8 :-   छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में "भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड" (BALCO) की स्थापना किस देश की सहायता से की गई है ?
(a) जर्मनी
(b) ब्राजील
(c) हंगरी
(d) रूस
Q.9 :-   छत्तीसगढ़ में प्रथम सूती वस्त्र उत्पादन कारखाना "बंगाल नागपुर कॉटन मिल" की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1890 ई.
(b) 1830 ई.
(c) 1902 ई.
(d) 1862 ई.
Q.10 :-   छत्तीसगढ़ में वृह्द एवं मध्यम प्रकार के उद्योग कितने है ?
(a) 150
(b) 107
(c) 175
(d) 220
Q.11 :-   1998 ई. में जशपुर जिले को किस जिले से अलग करके बनाया गया है ?
(a) बीजापुर
(b) कोरबा
(c) रायगढ़
(d) रायपुर
Q.12 :-   सर्वाधिक वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में है ?
(a) बस्तर
(b) दुर्ग
(c) सरगुजा
(d) सुकमा
Q.13 :-   छत्तीसगढ़ में "हंसदेव-बांगो परियोजना" किस जिले में है ?
(a) रायपुर
(b) दंतेवाड़ा
(c) कोरबा
(d) बीजापुर
Q.14 :-   छत्तीसगढ़ में मुरिया जनजाति का लोकगीत है ?
(a) लेंजा गीत
(b) रेला गीत
(c) दादरिया गीत
(d) उपरोक्त सभी
Q.15 :-   छत्तीसगढ़ में कोरबा जनजाति की पंचायत को कहा जाता है ?
(a) गोहिया
(b) मैयारी
(c) जनसभा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.16 :-   छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के किस आदिवासी समुदाय के अधिकांश लोगों ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है ?
(a) भैना
(b) पारधी
(c) ओरांव
(d) कोरकू
Q.17 :-   रोहिया व रोठैल किस जनजाति की उपजाति है ?
(a) कंवार
(b) सहरिया
(c) गोंड
(d) कोल
Q.18 :-   राजिम को कहा जाता है ?
(a) छत्तीसगढ़ का हरिद्वार
(b) छत्तीसगढ़ का प्रयाग
(c) छत्तीसगढ़ का स्वर्गद्वार
(d) छत्तीसगढ़ का गंगासागर
Q.19 :-   छत्तीसगढ़ के महान समाजसेवक गहिरा गुरु किस जनजाति समुदाय के थे ?
(a) कोरकू
(b) बैंगा
(c) गोंड
(d) भील
Q.20 :-   "चंदैनी-गोंदा" निम्न में से किसकी प्रस्तुति थी ?
(a) हरि ठाकुर
(b) रामचन्द्र देशमुख
(c) हबीब तनवीर
(d) सतीश जैन
Q.21 :-   छत्तीसगढ़ राज्य का महातीर्थ स्थान कहा है ?
(a) कोरिया
(b) राजिम
(c) दंतेवाड़ा
(d) मैनपाट
Q.22 :-   छत्तीसगढ़ जैविक ईंधन (बायोडीजल) का व्यावसायिक प्रयोग करने वाला देश का कौन-सा राज्य है ?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) पहला
(d) दूसरा
Q.23 :-   भोमिया, भुईहार और पांडो निम्न में से किस जनजाति की उपजाति है ?
(a) मारिया जनजाति
(b) भील जनजाति
(c) बैगा जनजाति
(d) गोंड जनजाति
Q.24 :-   छत्तीसगढ़ में "मामा-भांजा मन्दिर" किस जिले में स्थित है ?
(a) दंतेवाड़ा
(b) जांजगीर-चांपा
(c) बस्तर
(d) राजनांदगांव
Q.25 :-   छत्तीसगढ़ का प्रयाग महानदी, पैरी व सोंढुर का संगम स्थान राजिम किस जिले में स्थित है ?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) बालोद
(d) सूरजपुर
Q.26 :-   निम्न में से कौन-सा त्योहार खेतों में धान रोपने से पहले मनाया जाता ?
(a) बड़मावस
(b) पोला
(c) जंवारा
(d) हरेली
Q.27 :-   छत्तीसगढ़ में मेघनाद पर्व किस जनजाति द्वारा मनाया जाता है ?
(a) कोल जनजाति द्वारा
(b) भील जनजाति द्वारा
(c) गोंड जनजाति द्वारा
(d) मारिया जनजाति द्वारा
Q.28 :-    छत्तीसगढ़ में त्योहार को कहा जाता है ?
(a) पर्व
(b) तिवार
(c) तिहार
(d) उत्सव
Q.29 :-   छत्तीसगढ़ राज्य देश के कितने प्रतिशत चूना पत्थर का उत्पादन करता है ?
(a) 5 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 9 प्रतिशत
(d) 1 प्रतिशत
Q.30 :-   छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी भूमिगत व यंत्रीकृत कोयला खदान मुकुद घाट नामक कोयला की खदान किस जिले में स्थित है ?
(a) बिलासपुर
(b) बस्तर
(c) कोरबा
(d) दंतेवाड़ा
Q.31 :-   निम्न में से कहॉं पर एन्डेलुसाइट खनिज पाया जाता है ?
(a) बीजापुर
(b) बस्तर
(c) बिलासपुर
(d) रायगढ़
Q.32 :-   खुड़िया व मारोल में बॉक्साइट पाया जाता है, यह क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(a) जशपुर
(b) बिलासपुर
(c) रायपुर
(d) कांकेर
Q.33 :-   राज्य में "स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड" द्वारा लौह एवं इस्पात संयन्त्र की स्थापना कहॉं की गई है ?
(a) भिलाई में
(b) झरनगॉंव में
(c) रंजीतपुरा में
(d) कुरासिया में
Q.34 :-   राज्य में कांकेर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) केला नदी
(b) महानदी
(c) नारंगी नदी
(d) दूधनदी
Q.35 :-   जगदलपुर शहर किस नदी के किनारे पर बसा हुआ है ?
(a) हसदो नदी
(b) महानदी
(c) इन्द्रावती नदी
(d) केला नदी
Q.36 :-   छत्तीसगढ़ में भातृगढ़ की पहाड़ियॉं किस जिले में स्थित है ?
(a) बस्तर
(b) बिलासपुर
(c) रायपुर
(d) धमतरी
Q.37 :-   छत्तीसगढ़ में "रानीदाह जल प्रपात" किस जिले में स्थित है ?
(a) बिलासपुर
(b) जशपुर
(c) रायपुर
(d) बस्तर
Q.38 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में उर्वरक उद्योग किन जिलों में हैं ?
(a) सरगुजा व राजगढ़ मे
(b) रायपुर व बस्तर में
(c) कोरबा व दंतेवाड़ा में
(d) बिलासपुर व दुर्ग में
Q.39 :-   छत्तीसगढ़ में स्वसहायता समूह द्वारा "दीदी बैंक" की स्थापना कहॉं की गई ?
(a) बस्तर
(b) कोरबा
(c) बीजापुर
(d) राजनन्दगांव
Q.40 :-   देश में पुरुष साक्षरता की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का कौन-सा स्थान है ?
(a) 20 वॉं
(b) 18 वॉं
(c) 15 वॉं
(d) 12 वॉं
Q.41 :-   छत्तीसगढ़ राज्य में "उदंती अभयारण्य" किस जिले में है ?
(a) बीजापुर
(b) रायपुर
(c) सुकमा
(d) बालोद
Q.42 :-   कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?
(a) सरगुजा
(b) बस्तर
(c) दंतेवाड़ा
(d) रायपुर
Q.43 :-   राज्य में सर्वाधिक बांस किस जिले में पाया जाता है ?
(a) सरगुजा
(b) बस्तर
(c) बिलासपुर
(d) रायपुर
Q.44 :-   छत्तीसगढ़ के कुल वन क्षेत्र में से कितने प्रतिशत वन में लोगों को पूरी तरह से निषिद्ध घोषित कर दिया है ?
(a) 23.98 प्रतिशत
(b) 43.13 प्रतिशत
(c) 39.65 प्रतिशत
(d) 33 प्रतिशत
Q.45 :-   दक्षिण-पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ में वर्षा करता है ?
(a) दिसम्बर से जनवरी तक
(b) फरवरी से अप्रैल तक
(c) जून से सितम्बर तक
(d) इनमें से कभी नहीं
Q.46 :-   छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी आदिवासी जाति है ?
(a) गोंड
(b) बैगा
(c) कोल
(d) भील
Q.47 :-   भारत की कुल जनसंख्या में से कितनी प्रतिशत जनसंख्या छत्तीसगढ़ राज्य में निवास करती है ?
(a) 4 प्रतिशत
(b) 2.11 प्रतिशत
(c) 3.21 प्रतिशत
(d) 4.33 प्रतिशत
Q.48 :-   छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत वन क्षेत्र है ?
(a) 32 प्रतिशत
(b) 45 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 37 प्रतिशत
Q.49 :-   छत्तीसगढ़ में कुल कितने विकास खण्ड है ?
(a) 133 विकास खण्ड
(b) 123 विकास खण्ड
(c) 152 विकास खण्ड
(d) 146 विकास खण्ड
Q.50 :-   छत्तीसगढ़ का देश में साक्षरता के अनुसार कौन-सा स्थान है ?
(a) 27 वॉं
(b) 25 वॉं
(c) 29 वॉं
(d) 23 वॉं
Change

Advertisement :