Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   समावेशन का तात्पर्य है एक विशेष आवश्यकता वाले बालक को नियमित कक्षा में शिक्षित करना
(a) कुछ समय के लिए
(b) अधिकांश समय के लिए
(c) पुरे समय के लिए
(d) विधालय में सामाजिक गतिविधियों के दोरान
Q.2 :-   कोह्रर यह सिद्ध करना चाहता है की सिखाना?
(a) एक ऐसी स्थिति है जिसमे व्यक्ति, पशु से श्रेष्ठ है
(b) स्वायत यादृच्छिक क्रिया है
(c) संज्ञानात्मक संकार्य है
(d) परिस्थिति के विभिन्न अंगों का प्रत्यक्षीकरण है
Q.3 :-   निम्न में से अधिगम में योगदान देने वाले मनोवैज्ञानिक कारकों में कोनसा शामिल नही है?
(a) अधिगम की इच्छा
(b) प्रेरणा
(c) रूचि
(d) विषय-वस्तु का स्वरूप
Q.4 :-   अधिगम, अनुभव और प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप व्यवहार में परिवर्तन है यह कथन किनके द्वारा दिया गया?
(a) गेट्स व अन्य
(b) मॉर्गन और गिलिलैंड
(c) स्किनर
(d) क्रोनबैक
Q.5 :-   मोखिक परीक्षा का उद्देश्य क्या है?
(a) विद्यार्थियों की कठिनाइयों की पहचान करना
(b) भाषा के धारा प्रवाह एवं लचीले प्रयोग की जांच करना
(c) विद्यार्थियों के भाषाई कोशल को प्रयुक्त करने की क्षमता की जांच करना
(d) उपरोक्त सभी
Q.6 :-   शिक्षण के दोरान बच्चे के कक्षाकक्ष व्यवहार के अध्ययन हेतु कोनसी विधि सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) अवलोकन
(b) केस स्टडी
(c) साक्षात्कार
(d) प्रश्नावली
Q.7 :-   सूझ द्वारा सिखने के सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
(a) थार्नडाइक ने
(b) कोहलर ने
(c) पावलोव ने
(d) वुडवर्थ ने
Q.8 :-   कोलबर्ग का सिद्धांत निम्न में किस विकास से सम्बन्धित है?
(a) भाषा विकास
(b) सामजिक विकास
(c) नैतिक विकास
(d) शारीरिक विकास
Q.9 :-   चिंतन प्रारम्भ होने के लिए क्या आवश्यक है?
(a) पूर्वानुभव
(b) भाषा
(c) तर्क
(d) समस्या
Q.10 :-   अधिगम अंतरण का थार्नडाइक सिद्धांत कहा जाता है?
(a) समानता सिद्धांत
(b) अनुरूप तत्वों का सिद्धांत
(c) ओपचारिक नियमों का सिद्धांत
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.11 :-   स्म्प्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान है?
(a) सामान्यीकरण
(b) विभेदीकरण
(c) प्रत्यक्षीकरण
(d) पृथक्करण
Q.12 :-   शिक्षार्थियों के बीच अधिगम शैली में अंतर का कारण हो सकता है?
(a) शिक्षार्थी की समाजीकरण प्रक्रिया
(b) शिक्षार्थी द्वारा अपनाई गई विचारणा निति
(c) परिवार की आर्थिक स्थिति
(d) बालक का लालन-पालन
Q.13 :-   बच्चों को समूह कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रणनीति है क्योकि?
(a) छोटे समूह में कुछ बच्चों को दुसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है
(b) सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक दुसरे से सीखते है और परस्पर सहायता भी करते है
(c) बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते है
(d) इससे शिक्षक का काम कम हो जाता है
Q.14 :-   अधिगम में आकलन किसलिए आवश्यक होता है?
(a) ग्रेड एवं अंको के लिए
(b) जाँच परीक्षण के लिए
(c) प्रेरणा के लिए
(d) पृथक्करण और श्रेणीकरण के उद्देश्य को प्रोत्साहन देने के लिए
Q.15 :-   प्रतिभाशाली शिक्षार्थियों को .......................से जुड़े प्रश्नों पर अधिक समय देने के लिए कहा जाता है?
(a) स्मरण
(b) समझ
(c) सर्जन
(d) विश्लेषण
Q.16 :-   कविता में आए सुमन और कटक किस भाव के प्रतीक है?
(a) प्रिय और अप्रिय
(b) फुल और कांटे
(c) बाग़ और वन
(d) सुख और दुख
Q.17 :-   लेखक और उसकी कृति के युग्म में कोनसा युग्म गलत है?
(a) आर्यों का आदि देश - डॉ. सम्पूर्णानन्द
(b) वोल्गा से गंगा - राहुल सांकृत्यायन
(c) सूरज का सातवाँ घोड़ा - धर्मवीर भारती
(d) दर्शन दिग्दर्शन - रामचन्द्र शुक्ल
Q.18 :-   सीस का तत्सम रूप क्या है?
(a) शीशा
(b) शीर्ष
(c) सिरा
(d) शीर्षक
Q.19 :-   उपरोक्त पंक्तियों में कोनसा छंद प्रयुक्त है?
(a) दोहा
(b) चोपाई
(c) सोरठा
(d) सवैया
Q.20 :-   नोसिखिया है?
(a) नो विषय जानने वाला
(b) नये विषय पढने वाला
(c) नया सिखाने वाला
(d) नया सीखने वाला
Q.21 :-   बालक की प्रारम्भिक शिक्षा उसकी मातृभाषा में दी जाए यह मानना है?
(a) मोंटेसरी का
(b) महात्मा गांधी का
(c) फ्रोबेल का
(d) किल्पैट्रिक का
Q.22 :-   समष्टि का विपरीतार्थी शब्द है?
(a) विशिष्ट
(b) अशिष्ट
(c) अपुष्टि
(d) व्यष्टि
Q.23 :-   A test which is administered at the end of a language course for remedial teaching is
(a) memory test
(b) diagnostic test
(c) placement test
(d) achievement test
Q.24 :-   Language learning starts from
(a) listening
(b) writing
(c) reading
(d) speaking
Q.25 :-   When learners give feedback on each others language, work, learning strategies, performance etc., it is called
(a) formal assessment
(b) group assessment
(c) self assessment
(d) peer assessment
Q.26 :-   The purpose of rapid reading is
(a) for interest
(b) for specific detail
(c) extended reading
(d) seeking information
Q.27 :-   Fill in the blank with the correct preposition, I tried .................relieve them............ their poverty.
(a) to, with
(b) to, of
(c) by, from
(d) into, with
Q.28 :-   Choose the correct spelling.
(a) contineous
(b) Continuous
(c) continous
(d) conotinus
Q.29 :-   The wind lies asleep in the arms of dawn``
(a) metaphor
(b) hyperbole
(c) personification
(d) Oxmoron
Q.30 :-   What to speak of milk (a)/ even water was (b)/ not available there. (c)/ no error (d).
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.31 :-   वन्य जीव रक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित पुरस्कार है?
(a) गार्गी पुरस्कार
(b) इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार
(c) अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार
(d) प्रियदर्शनी पुरस्कार
Q.32 :-   गोलकोंडा किला किसने बनवाया?
(a) पल्लव राजवंश
(b) चोल राजवंश
(c) चालुक्य राजवंश
(d) काकतीय राजवंश
Q.33 :-   शोला घासस्थल कहाँ पाए जाते है?
(a) हिमालय
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) विन्ध्याचल
Q.34 :-   किस देश के संविधान से मोलिक कर्तव्यों को लिया गया है?
(a) जर्मनी
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) यूएसए
(d) यूएसएसआर
Q.35 :-   वायुमंडल का प्रमुख स्तर, जो पृथ्वी-तल के नजदीक है, है?
(a) समताप मंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) मध्यमंडल
(d) आयनमंडल
Q.36 :-   जल चक्र को नियंत्रित करता है?
(a) घास स्थल
(b) वन
(c) प्लवक
(d) उपरिरोही
Q.37 :-   निम्न में से किस स्थलाकृति का निर्माण हिमानी द्वारा हुआ है?
(a) लैपीज
(b) यु आकार की घाटी
(c) वी आकार की घाटी
(d) जल प्रपात
Q.38 :-   पर्यावरण शिक्षा में समस्या समाधान विधि का गुण है?
(a) लक्ष्य केन्द्रित विधि
(b) सृजनात्मकता विधि
(c) चयनात्मकता
(d) ये सभी
Q.39 :-   वायुमंडल की सबसे निचली परत कहलाती है?
(a) क्षोभमंडल
(b) समतापमंडल
(c) आयनमंडल
(d) ओजोन मंडल
Q.40 :-   खाद्य संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कोनसा जोड़ा ठीक नही है?
(a) आलू-चिप्स
(b) दूध पनीर
(c) सेब-जेम
(d) कच्चा आम-अचार
Q.41 :-   निम्न में से कोनसी भिन्न सबसे छोटी है?
(a) 13/16
(b) 17/21
(c) 15/19
(d) 7/8
Q.42 :-   1 - 1 + 1 - 1 + 1 - 1 ....... का सम संख्यक पदों तक योग है?
(a) 2
(b) शून्य
(c) - 1
(d) + 1
Q.43 :-   किसी संख्या के 60% का 3/5 वां भाग 36 है तो वह संख्या है?
(a) 100
(b) 75
(c) 80
(d) 90
Q.44 :-   गणित निष्कर्षों तक पहुचने का विज्ञान है यह किसने कहा था?
(a) हैग्वर
(b) लोकस
(c) बेंजामिन पियरे
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   किसी त्रिभुज की भुजाये क्रमशः 35 सेमी, 54सेमी और 61 सेमी है इसके सबसे बड़े शिषार्भीलम्ब की लम्बाई है?
(a) 16 √5 सेमी
(b) 10 √5 सेमी
(c) 24 √5 सेमी
(d) 28 सेमी
Q.46 :-   दस हजार + दस इकाई + दस दहाई बराबर है?
(a) 10110
(b) 11010
(c) 10011
(d) 101010
Q.47 :-   एक बेलन, एक अर्द्धगोला तथा एक शंकु एकसमान आधार पर स्थित है तथा उनकी ऊंचाईयों समान है उनके आयतनो में अनुपात होगा?
(a) 3 : 2 : 1
(b) 3 : 2 : 2
(c) 2 : 1 : 1
(d) 1 :1 : 1
Q.48 :-   (21 और 49 के बीच 7 के गुणजो का योगफल) ÷ (25 और 30 का सबसे बड़ा सार्वगुणनखंड) बराबर है?
(a) 35
(b) 37
(c) 14
(d) 21
Q.49 :-   यदि झील की लम्बाई और चोड़ाई क्रमशः 40 मी तथा 10 मी हो तथा इसमें 1200 घन मी पानी है तो झील की गहराई है?
(a) 4 मी
(b) 3.5 मी
(c) 3 मी
(d) 4.5 मी
Q.50 :-   22.5 मी/से की चाल से जा रही एक कार 50 मिनट में कितनी दुरी तय करेगी?
(a) 112.5 किमी
(b) 11.25 किमी
(c) 56.25 किमी
(d) 67.5 किमी
Change

Advertisement :