Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   बालकों की सामाजिक दक्षता के विकास के लिए निम्नलिखित में से कोनसी परवरिश शैली अधिकतम प्रभावी है?
(a) अधिनायकवादी
(b) लापरवाह
(c) प्राधिकारिक
(d) कृपालु
Q.2 :-   अलग-अलग सोच वाले पैटर्न उन बच्चों की पहचान करते है जो---
(a) प्रत्यास्थी है
(b) विकलांग है
(c) डिस्लेक्सिक है
(d) सृजनात्मक है
Q.3 :-   गिरोह अवस्था किस आयु-वर्ग एवं विलम्ब-विकास से सम्बन्धित है?
(a) 16-19 वर्ष एवं नैतिकता
(b) 3-6 वर्ष एवं भाषा
(c) 8-10 वर्ष एवं समाजीकरण
(d) 16-19 वर्ष एवं संज्ञानात्मक
Q.4 :-   एक बालक, जो साइकिल चलाना जानता है मोटरबाइक चलाना सिख रहा है यह उदाहरण होगा?
(a) क्षेतिज अधिगम अंतरण का
(b) ऊधर्व अधिगम अंतरण का
(c) द्विपार्शिविक अधिगम अंतरण का
(d) कोई भी अधिगम अंतरण का
Q.5 :-   निम्नलिखित में से कोन पियर ट्युटरिंग शिक्षण तकनीक का भाग नही है?
(a) व्याख्या करना
(b) पुनर्बलन
(c) मोडलिंग
(d) व्याख्यान देना
Q.6 :-   मास्लो का सिद्धांत ...........पर आधारित है?
(a) भावनाओं
(b) इच्छाओ
(c) आवश्यकताओं
(d) कार्यों
Q.7 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सीखने का नियम नही है?
(a) तत्परता का नियम
(b) तनाव का नियम
(c) प्रभाव का नियम
(d) अभ्यास का नियम
Q.8 :-   आठ वर्ष के सुधीर की मानसिक आयु दस वर्ष है उसकी बुद्धिलब्धि कितनी है?
(a) 80
(b) 100
(c) 110
(d) 125
Q.9 :-   बाह्या आभास के आधार पर व्यक्तित्व का वर्णन कहा जाता है?
(a) गहन दृष्टिकोण
(b) सतही दृष्टिकोण
(c) मानकीय दृष्टिकोण
(d) इनमे से कोई भी नही
Q.10 :-   शारीरिक विकास का क्षेत्र है?
(a) स्नायुमंडल
(b) मांसपेशियों की वृद्धि
(c) एण्डोक्राइन ग्लैंड्स
(d) ये सभी
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोनसा वृद्धि और विकास के सिद्धांतो से सम्बन्धित नही है?
(a) निरन्तरता का सिद्धांत
(b) वर्गीकरण का सिद्धांत
(c) समन्वय का सिद्धांत
(d) वैयक्तिकता का सिद्धांत
Q.12 :-   एक बालक की मानसिक आयु 12 वर्ष और शारीरिक आयु 10 वर्ष है उसका बुद्धिल्ब्धानक होगा?
(a) 120
(b) 100
(c) 22
(d) 83
Q.13 :-   प्रकृति-पोषण विवाद में प्रकृति से क्या अभिप्राय है?
(a) जैविकीय विशिष्टताये या वंशानुक्रम सूचनाये
(b) एक व्यक्ति की मूल वृति
(c) भोतिक और सामाजिक संसार की जटिल शक्तियाँ
(d) हमारे आस-पास का वातावरण
Q.14 :-   अध्यापिका ने एक कमेटी के प्रधान को सभापति के स्थान पर सभाध्यक्ष लिखा यह संकेत करता है की अध्यापिका ----
(a) एक अधिक उपयुक्त पारिभाषिक शब्द का पालन करती है
(b) भाषा पर अच्छा अधिकार रहती है
(c) एक लिंग-मुक्त भाषा का प्रयोग कर रही है
(d) लिंग पूर्वाग्रह से ग्रस्त है
Q.15 :-   सभी के लिए विद्यालयों में सभी की शिक्षा, निम्नलिखित में से किसके लिए प्रचार वाक्य हो सकता है?
(a) संस्कतिशील शिक्षा
(b) समावेशी शिक्षा
(c) सहयोगात्मक शिक्षा
(d) पृथक शिक्षा
Q.16 :-   भाषा सीखने और भाषा अर्जित करने में अंतर का मुख्य आधार है?
(a) भाषा की जटिल सरंचनाये
(b) भाषा की पाठ्य-पुस्तके
(c) भाषा का लिखित आकलन
(d) भाषा का उपलब्ध परिवेश
Q.17 :-   तद्भ्व् और उसके तत्सम का कोनसा मेल गलत है?
(a) लुनाई-लावण्यता
(b) लॉन्ग-लवंग
(c) आंत-अंत्र
(d) आयसु-आदेश
Q.18 :-   ड का उच्चारण स्थान होता है?
(a) नासिक्य
(b) कंठोष्ठय
(c) मूर्धन्य
(d) कंठतालव्य
Q.19 :-   लोचन लोल का तात्पर्य है?
(a) लाल नेत्र
(b) बंद नेत्र
(c) चंचल नेत्र
(d) गोल नेत्र
Q.20 :-   पानी पी प्यास बुझाना आसाँ है मै अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) मानवीकरण
(c) उपमा
(d) रूपक
Q.21 :-   शब्द का अर्थ स्पष्ट करने हेतु कोनसा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है?
(a) वाक्य प्रयोग
(b) व्याख्यान
(c) भ्रमण
(d) चित्र-निर्माण
Q.22 :-   छत से ईट गिरी वाक्य में कोनसा कारक है?
(a) अपादान
(b) सम्बन्ध
(c) सम्प्रदान
(d) अधिकरण
Q.23 :-   The teacher tells a story about animals. Children make animals noises every time they hear the name of the animals. It is
(a) reading approach
(b) total physical response
(c) communicative language teaching
(d) grammar translation
Q.24 :-   That is the man the police was seeking. In the above sentence, what is the status of the two the`s?
(a) conjunction
(b) verb
(c) noun
(d) definite article
Q.25 :-   Poetry teaching is generally meant for
(a) learning grammar
(b) learning punctuation
(c) enjoyment and appreciation
(d) language learning
Q.26 :-   Linguistics is a study of
(a) direct method
(b) grammar translation method
(c) sounds
(d) human language
Q.27 :-   Give one word substitution for the following. One hundred years
(a) decade
(b) century
(c) score
(d) annual
Q.28 :-   Which one of the following words can be made plural by adding a suffix `en`?
(a) fox
(b) box
(c) ox
(d) tax
Q.29 :-   Change the following into past perfect continuous tense. The boys are playing cricket.
(a) has played
(b) have played
(c) have been played
(d) had been playing
Q.30 :-   Which part of the sentence has an error?
(a) I was wondering whether
(b) I can produce a meal
(c) Out of what was left
(d) In the fridge
Q.31 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक मुर्दाखोर नही है?
(a) मशरूम
(b) गिद्ध
(c) दीमक
(d) केचुआं
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसा ग्रीन हाउस गैस/गैसे है?
(a) जलवाष्प
(b) कार्बन डाईआक्साइड
(c) मीथेन
(d) ये सभी
Q.33 :-   अपशिष्ट उत्पादों को खाने वाले जीवों को कहा जाता है?
(a) शाकभक्षी
(b) मृतकभक्षी
(c) मांसभक्षी
(d) रसायनभक्षी
Q.34 :-   वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था?
(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1962
(c) वर्ष 1972
(d) वर्ष 1975
Q.35 :-   तिब्बत की सांग्पो नदी भारत में किस नाम से जाती है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) ब्रह्मापुत्र
(d) सिन्धु
Q.36 :-   वन संरक्षण अधिनियम के अनुसार किसकी खेती गैर-वन्य गतिविधि है?
(a) चाय
(b) रबड़
(c) शहतूत
(d) ये सभी
Q.37 :-   ध्वनि प्रदूषण का मापन किस ईकाई द्वारा किया जाता है?
(a) जुल
(b) डेसिबल
(c) न्यूटन
(d) नैनो इकाई
Q.38 :-   वायु प्रदूषण का कोनसा स्रोत नही है?
(a) वाहन
(b) उद्योग
(c) ठोस अपशिष्ट
(d) धुल के कण
Q.39 :-   प्लेग है?
(a) विषाणु जनित बीमारी
(b) कवक जनित बीमारी
(c) जीवाणु जनित बीमारी
(d) खनिज जनित बीमारी
Q.40 :-   पृथ्वी की सतह का कितना प्रतिशत भाग जल से घिरा है?
(a) 60
(b) 71
(c) 77
(d) 80
Q.41 :-   666 ÷ 6 ÷ 3 का मान बराबर है?
(a) 37
(b) 111
(c) 333
(d) 38
Q.42 :-   200 ml और 300 ml माप वाले बर्तनों का उपयोग कर 2000 ml आयतन की एक बाल्टी भरनी है 200 ml और 300 ml के बर्तनों द्वारा क्रमशः बाल्टी भरने के लिए बर्तनों के निम्नलिखित संयोजनों में से कोनसा सही नही है?
(a) 6, 3
(b) 1, 6
(c) 4, 4
(d) 7, 2
Q.43 :-   एक समचतुर्भुज के विकर्णों की लम्बाई 16 सेमी तथा 12 सेमी है समचतुर्भुज की भुजा है?
(a) 9 सेमी
(b) 7 सेमी
(c) 8 सेमी
(d) 10 सेमी
Q.44 :-   P तथा Q की वार्षिक आय में 4 : 3 का अनुपात है तथा उनके खर्च में 3 : 2 का अनुपात है यदि वर्ष के अन्त में प्रत्येक ने 600 बचाए तो उनकी आय में अंतर है?
(a) 450
(b) 500
(c) 600
(d) 750
Q.45 :-    57 और 75 पैसों का पैसो में मूल्य है?
(a) 575 पैसे
(b) 775 पैसे
(c) 57.75 पैसे
(d) 5775 पैसे
Q.46 :-   प्राथमिक स्तर पर गणित का क्या महत्व है?
(a) सांस्कृतिक
(b) सामजिक
(c) धार्मिक
(d) मानसिक
Q.47 :-   एक दुपहिया के आगे वाले पहिये की परिधि 6 फीट तथा पीछे वाले पहिये की परिधि 9 फीट है x दुरी चलने में आगे वाला पहिया, पिछले पहिये से 10 चक्कर अधिक लगाता है x का मान है?
(a) 360 फीट
(b) 144 फीट
(c) 540 फीट
(d) 180 फीट
Q.48 :-   6251, 6521 और 5621 में 5 के स्थानीय मानों का योगफल है?
(a) 550
(b) 15
(c) 5550
(d) 5050
Q.49 :-   यदि 65 और 117 का म.स. 65m - 117 के रूप में दर्शाने योग्य हो तो m का मान है?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
Q.50 :-   एक आयताकर शीट का क्षेत्रफल 480 वर्ग सेमी है यदि इसकी चोड़ाई 12 सेमी हो तो शीट का परिमाप क्या होगा?
(a) 104 वर्ग सेमी
(b) 94 सेमी
(c) 160 सेमी
(d) 104 सेमी
Change

Advertisement :