Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एक बालक जो किसी एक विशेषता में उच्च और निम्न है बाद के वर्षों में भी इसी तरह का रहता है यह कथन निम्न के महत्व को बल देता है?
(a) आनुवांशिकी के
(b) आनुवांशिकी और वातावरण के
(c) वातावरण के
(d) परिपक्वता के
Q.2 :-   निम्न में से कोनसा संवेग का तत्व नही है?
(a) व्यावहारात्मक
(b) दैहिक
(c) संज्ञानात्मक
(d) संवेदी
Q.3 :-   अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत किसके अनुकूलन पर बल देता है?
(a) तर्क
(b) व्यवहार
(c) चिंतन
(d) अभिप्रेरणा
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा विकास का सिद्धांत नही है?
(a) अनुकूलित विकास से भिन्नता का नियम
(b) निरंतर विकास का सिद्धांत
(c) परस्पर सम्बन्ध का सिद्धांत
(d) समान प्रतिमान का सिद्धांत
Q.5 :-   यूनेस्कों की इक्कीसवीं सदी के लिए शिक्षा सम्बन्धी रिपोर्ट का शीर्षक था?
(a) टूवर्डस ए लर्निग सोसायटी
(b) लर्निग : द ट्रेजर विदीन
(c) टूवर्डस ए ह्युमन एंड एनलाईटेड सोसायटी
(d) लर्निग टू बी
Q.6 :-   निम्नलिखित में कोनसे समाजीकरण के गोण वाहक हो सकते है?
(a) विद्यालय और पास-पडोस
(b) विद्यालय और निकतम परिवार के सदस्य
(c) परिवार और रिश्तेदार
(d) परिवार और पास-पडोस
Q.7 :-   यदि पूर्व ज्ञान व अनुभव नये प्रकार के सिखने में सहायता करते है तो उसे कहते है?
(a) नकारात्मक प्रशिक्षण स्थानान्तरण
(b) सकारात्मक प्रशिक्षण स्थानान्तरण
(c) प्रशिक्षण स्थानान्तरण
(d) सीखना
Q.8 :-   जब शिक्षार्थियों को समूह में किसी समस्या पर चर्चा का अवसर दिया जाता है तब उनके सीखने का वक्र---------
(a) बेहतर होता है
(b) स्थिर रहता है
(c) अवनत होता है
(d) समान रहता है
Q.9 :-   सामान्य तथा विशिष्ट कारक सिद्धांत का प्रतिपादन किया था?
(a) अल्फ्रेड बिने ने
(b) स्पीयरमेन ने
(c) गिलफोर्ड ने
(d) थर्सटन ने
Q.10 :-   अभिप्रेरणा का परिणाम है?
(a) ज्ञानात्मक जागृति द्वारा
(b) भावात्मक जागृति द्वारा
(c) a और b दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   कोहलबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्या कारकों द्वारा निर्धारित होती है?
(a) पूर्व पारम्परिक अवस्था
(b) पारम्परिक अवस्था
(c) पश्चात पारम्परिक अवस्था
(d) इनमे से कोई नही
Q.12 :-   बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में प्रगति तब हो सकती है जब हम
(a) उसकी प्रगति की नियमित रूप से जाँच करे
(b) बच्चों की प्रगति को नियमित रुप से जाचने के साथ-साथ सुधारात्मक कदम उठाये
(c) बच्चों को नियमित रूप से गृहकार्य दे
(d) बच्चों के लिए नियमित रूप से गतिविधियों आयोजित कराए
Q.13 :-   नवीन जानकारी को शामिल करने के लिए वर्तमान स्कीमा में बदलाव की प्रक्रिया .............. कहलाती है?
(a) आत्मासात्करण
(b) समायोजन
(c) अहंकेन्द्रिता
(d) अनुकूलन
Q.14 :-   पियाजे के सिद्धांत के अनुसार, निम्नलिखित में से कोनसा व्यक्ति के संज्ञानात्मक विकास को प्रभावित नही करेगा?
(a) भाषा
(b) सामजिक अनुभव
(c) परिपक्व
(d) क्रियाकलाप
Q.15 :-   निम्न में से कोनसी शब्दावली प्रायः अभिप्रेरणा के साथ अन्तः बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है?
(a) पुरस्कार
(b) संवेग
(c) आवश्यकता
(d) उत्प्रेरण
Q.16 :-   तुलसीदास किसकी कविता है?
(a) हरिवंशराय बच्चन
(b) मुक्तिबोध
(c) अज्ञेय
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Q.17 :-   मेरी भाव बाधा हरों, राधा नागरि सोय, जा तन की झाईं परे , स्याम हरित दुति होय, उपरोक्त दोहे में कोनसा अलंकार है?
(a) श्लेष
(b) अन्योक्ति
(c) यमक
(d) रूपक
Q.18 :-   भारतेंदु युग में निकलने वाली पत्रिका-युग्म है?
(a) कविवचनसुधा - हिंदी प्रदीप
(b) सरस्वती - माधुरी
(c) कल्पना - ज्ञानोदय
(d) नवनीत - कादम्बिनी
Q.19 :-   अन्योन्याश्रित का अर्थ है?
(a) किसी पर आश्रित होना
(b) किसी पर आश्रित न होना
(c) एक-दुसरे पर आश्रित होना
(d) किसी को आश्रित बना देना
Q.20 :-   भाषा-शिक्षण को ....................सन्दर्भ में रखकर देखने की आवश्यकता है?
(a) आर्थिक
(b) सांस्कृतिक
(c) नैतिक
(d) बहुभाषी
Q.21 :-   आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का निबन्ध संग्रह है?
(a) माटी का फुल
(b) चिंतामणी
(c) क्षण बोले कण मुस्काए
(d) आलोक पर्व
Q.22 :-   भाषा का अस्तिव एवं विकास .................. के बाहर नही हो सकता?
(a) परिवार
(b) साहित्य
(c) समाज
(d) विद्यालय
Q.23 :-   Choose the correct sentence.
(a) please describe of the story
(b) please describe about the story
(c) please describe the story
(d) please describe to the story
Q.24 :-   Death lays his icy hand on kings.
(a) metaphor
(b) personification
(c) apostrophe
(d) simile
Q.25 :-   What kind of adjective is used in the following sentence? These mangoes are ripe.
(a) quantitative
(b) possessive
(c) demonstrative
(d) interrogative
Q.26 :-   What does the word diphthong mean?
(a) one sound
(b) two sounds glide
(c) single word
(d) double word
Q.27 :-   Choose the incorrect part of the sentence, The man/standing next to/the pillar is/my older brother.
(a) The man
(b) standing next to
(c) the pillar is
(d) my elder brother
Q.28 :-   The nurse made (a)/ the baby (b)/ sleep.(c)/ No error (d).
(a) a
(b) b
(c) c
(d) d
Q.29 :-   Which indian reformist supported english education?
(a) raja ram mohan roy
(b) mk gandhi
(c) swami vivekananda
(d) swami dayananda
Q.30 :-   Looking forward to ...................you.
(a) see
(b) to see
(c) seeing
(d) saw
Q.31 :-   भारतीय वन अधिनियम 2017 में वृक्षों की सूची में से निकाल दिया जाने वाला पोधा है?
(a) सरकंडा
(b) गन्ना
(c) खजूर
(d) बॉस
Q.32 :-   एक विलेय की विघटन दर ............................. पर निर्भर करती है?
(a) भार
(b) दाब
(c) तापमान
(d) सतह क्षेत्र
Q.33 :-   रेड डाटा बुक किससे सम्बन्धित है?
(a) विलुप्ति के करीब जीव
(b) नदियों में प्रदूषण
(c) घटता भुर्गभ जल-स्तर
(d) वायु प्रदूषण
Q.34 :-   ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है?
(a) न्यूयार्क
(b) सिडनी में
(c) एम्स्टर्डम में
(d) नागासाकी में
Q.35 :-   पोधों को वायुमंडल का शुद्दिकारक कहा जाता है क्योकि इसमें होती है?
(a) श्वसन की क्रिया
(b) वाष्पोत्सर्जन की क्रिया
(c) प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया
(d) ये सभी
Q.36 :-   निम्नलिखित में से कोनसी प्राकृतिक वनस्पति मरुस्थलीय प्रदेशों में पाई जाती है?
(a) महोगनी
(b) कैक्टस
(c) फर
(d) चन्दन
Q.37 :-   पारिस्थितिक तंत्र के तत्वों के चक्रण को क्या कहते है?
(a) रासायनिक चक्र
(b) जैव-भू-रासायनिक चक्र
(c) भूगर्भीय चक्र
(d) भ-रासायनिक चक्र
Q.38 :-   जैविक समुदाय में प्राथमिक उपभोक्ता है?
(a) मांसाहारी
(b) सर्वाहारी
(c) शाकाहारी
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा की रुपरेखा 2000 - के अनुसार पर्यावरण अध्ययन को किस कक्षा समूह में स्थान दिया गया है?
(a) पहली और दूसरी कक्षा
(b) तीसरी और पांचवीं कक्षा
(c) छठी और आठवीं कक्षा
(d) नवी और दसवीं कक्षा
Q.40 :-   निम्न में से किस शहर में स्वायतशासी निकाय के रूप में नगर निगम नही है?
(a) हिसार
(b) सोनीपत
(c) अम्बाला
(d) पंचकुला
Q.41 :-   30, 17, 43, 39, 18, 40 की मध्यिका ज्ञात कीजिये?
(a) 34.5
(b) 30
(c) 39
(d) 43
Q.42 :-   यदि किसी आयताकार भूखंड की लम्बाई और चोड़ाई में क्रमशः 50% तथा 20% की वृद्धि कर दी जाए तो इसका क्षेत्रफल कितना गुना बढ़ जाएगा?
(a) 4/5
(b) 1सही 4/5
(c) 1 सही 1/5
(d) 1/5
Q.43 :-   दो संख्याओं में से बड़ी संख्या का दोगुना छोटी संख्या के पांच गुने से तीन ज्यादा है तथा बड़ी संख्या के चार गुने और छोटे संख्या के तीन गुने का योग 71 है वे संख्याये क्या है?
(a) 43, 8
(b) 11, 9
(c) 14, 5
(d) 17, 1
Q.44 :-   यदि 30028 = 28 इकाई + 28 हजार + ................दहाई, तब रिक्त स्थान पर संख्या है?
(a) 200
(b) 280
(c) 28
(d) 128
Q.45 :-   पहली संख्या 350 को 20% बढाकर पुनः 20% कम कर दिया गया अन्तः वृद्धि या कमी का प्रतिशत होगा?
(a) 14% वृद्धि
(b) 4% कमी
(c) 25% कमी
(d) 20% वृद्धि
Q.46 :-   दो संख्याओं का महतम समापवर्तक 13 और उनका लघुतम समापवर्त्य 1989 है यदि उनमे एक संख्या 117 है तो दूसरी संख्या है?
(a) 224
(b) 223
(c) 221
(d) 225
Q.47 :-   12112 को 11 से और 13223 को 13 से भाग देने पर प्राप्त शेषफलों का योग है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 2
Q.48 :-   10 इकाई + 10 दहाई + 10 हजार बराबर है?
(a) 11100
(b) 101010
(c) 10110
(d) 11011
Q.49 :-   यदि संख्या 62532915a, 6 से पुर्णतः विभाज्य है तो a के स्थान पर सबसे बड़ा अंक होगा?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 9
Q.50 :-   0.025 =
(a) 0.25%
(b) 25%
(c) 2.5%
(d) 62.5%
Change

Advertisement :