Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से अधिगम की कोनसी परिस्थिति बाल-केन्द्रित शिक्षा पर आधारित नही है?
(a) समस्या आधारित
(b) अन्वेषण
(c) निर्देशित अन्वेषण
(d) प्रदर्शन
Q.2 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन पियाजे के सिद्धांत के अनुसार कहा नही जा सकता?
(a) बच्चे अपने पर्यावरण पर क्रिया करते है
(b) विकास गुणात्मक चरणों में होता है
(c) बच्चे अपनी दुनिया के बारे में ज्ञान का निर्माण और उपयोग करते है
(d) निरंतर अभ्यास से अधिगम होता है
Q.3 :-   एक छात्र पढ़ रहा है उसका नाम लेकर किसी ने बुलाया निम्न में से किस संवेदना द्वारा वह अपनी अनुक्रिया प्रकट करेगा?
(a) दृष्टि संवेदना
(b) स्पर्श संवेदना
(c) ध्वनि संवेदना
(d) प्रत्यक्षण संवेदना
Q.4 :-   बुद्धि के तरल क्रिस्टलीय प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके सुधार हेतु किया जाता है?
(a) कैटेल
(b) थार्नडाइक
(c) वर्नन
(d) स्किनर
Q.5 :-   इनमे से किनका नाम सृज्ननशास्त्र के पिता से जुड़ा हुआ है?
(a) क्रो एवं क्रो
(b) गाल्टन
(c) रोस
(d) वुडवर्थ
Q.6 :-   अभिप्रेरण का परिणाम है?
(a) लक्ष्य केन्द्रित व्यवहार
(b) अनिर्देशित व्यवहार
(c) उतेजना व्यवहार
(d) समस्या समाधान अभिवृति
Q.7 :-   जब मानव शरीर के एक भाग को दिए गये प्रशिक्षण का अंतरण दुसरे भाग में हो जाता है तो इसे कहते है?
(a) ऊधर्व अंतरण
(b) क्षैतिज अंतरण
(c) द्विपर्शिक अंतरण
(d) इनमे से कोई नही
Q.8 :-   क्षेत्र सिद्धांत निम्न में से किस वर्ग का योगदान है?
(a) व्यवहारविदों का
(b) संरचनाविदों का
(c) मनोविश्लेषकों का
(d) गेस्टाल्टवादियों का
Q.9 :-   कोह्बर्ग ने प्रस्तुत किये है?
(a) संज्ञानात्मक विकास के चरण
(b) शारीरिक विकास के चरण
(c) संवेगात्मक विकास के चरण
(d) नैतिक विकास के चरण
Q.10 :-   आर टी ई एक्ट 2009 के अनुसार, शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह कार्य घंटे है?
(a) 40
(b) 42
(c) 45
(d) 48
Q.11 :-   यह आवश्यक नही है की उच्च बुद्धि लब्धि वाले बच्चे .........में भी उच्च होंगे?
(a) सृजनशीलता
(b) अध्ययन
(c) विश्लेषण करने
(d) अच्छे अंक प्राप्त करने
Q.12 :-   शिक्षा के सन्दर्भ में, समाजीकरण से तात्पर्य है?
(a) सामाजिक वातावरण में अनुकूलन और समायोजन
(b) सामाजिक मानदंडों का सदैव अनुपालन करना
(c) समाज में बड़ों का सम्मान करना
(d) अपने सामाजिक मानदंड बनाना
Q.13 :-   एन सी एफ-2005 के सम्बन्ध में निम्न में से कोनसा कथन सही है?
(a) यह भारत की विद्यालयी शिक्षा के सम्बन्ध में एक संवैधानिक संशोधन है
(b) यह एन सी ई आर टी तैयार किया गया दस्तावेज है जो भारत की विद्यालयी शिक्षा के सम्बन्ध में संस्तुतियाँ प्रस्तुत करता है
(c) यह भारत में गुणात्मक शिक्षा के सम्बन्ध में यूनेस्को और भारत द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज है
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.14 :-   एक बच्चे की कॉपी में लिखने में विपरीत छवियाँ, दर्पण छवि अदि जैसी गलतियाँ मिलती है इस प्रकार का बच्चा लक्षण प्रदर्शित कर रहा है?
(a) अधिगम में असुविधा के
(b) अधिगम में अशक्तता के
(c) अधिगम में कठिनाई के
(d) अधिगम में समस्या के
Q.15 :-   किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया?
(a) डेविड वैश्लर
(b) एल्फ्रेड बिने
(c) चार्ल्स एडवर्ड स्पीयरमैंन
(d) रोबर्ट स्टर्नबर्ग
Q.16 :-   आपके विचार से प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट लेखन कार्य का उदाहरण है?
(a) किसी आँखों-देखी घटना का लिखित वर्णन करना
(b) छुट्टियां कैसे मनाई इस विषय पर अनुच्छेद लिखना
(c) मेरे सपनों का भारत विषय पर अनुच्छेद लिखना
(d) पाठ्य-पुस्तक से इतर कठिन शब्दों का श्रुतलेखन
Q.17 :-   निम्नलिखित में से उष्म व्यंजन कोनसे है?
(a) च-छ-ज
(b) श-ष-स
(c) अ-ब-स
(d) य-र-ल
Q.18 :-   निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(a) अनुग्रहीत
(b) अनुगृहित
(c) अनग्रहीत
(d) अनुग्रहित
Q.19 :-   धुमक्कड शब्द में कोनसा प्रत्यय है?
(a) अक्कड़
(b) अड़
(c) ड़
(d) कड़
Q.20 :-   निम्नलिखित में से कोनसा उपसर्ग रहित शब्द है?
(a) सुयोग
(b) सुरेश
(c) विदेश
(d) अत्यधिक
Q.21 :-   अभ्यागत शब्द में कोनसा उपसर्ग है?
(a) अ
(b) अभ्य
(c) अभि
(d) अभ्या
Q.22 :-   निम्नलिखित में वर्तनी की दृष्टि से कोनसा शब्द युग्म शुद्ध है?
(a) बरात, बसंत
(b) बारात, बसंत
(c) भरात , बसंत
(d) बारात, वसंत
Q.23 :-   भूषण किस काल के कवि है?
(a) वीरगाथाकाल
(b) भक्ति काल
(c) रीतिकाल
(d) आदिकाल
Q.24 :-   Which part of speech is the word `hard` in the sentence he is working hard``?
(a) preposition
(b) adverb
(c) conjunction
(d) noun
Q.25 :-   When language development is a deliberate and conscious effort, language is
(a) honed
(b) brushed up
(c) learned
(d) acquired
Q.26 :-   Didactic poetry means
(a) poetry which inspires
(b) poetry which pleases
(c) poetry which teaches
(d) poetry which informs
Q.27 :-   Choose the opposite of following word. Particularly
(a) elaborately
(b) generally
(c) entirely
(d) comprehensively
Q.28 :-   Which of the following `laugh`?
(a) goats
(b) hyenas
(c) lions
(d) deer
Q.29 :-   Choose adverb in the following sentence, They demand money frequently from the students.
(a) he
(b) frequently
(c) comes
(d) unprepared
Q.30 :-   The passengers alighted ................ the bus.
(a) for
(b) to
(c) from
(d) at
Q.31 :-   विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम थी?
(a) प्रकृति से लोगों को जोड़ना
(b) अपनी आवाज उठाइए, समुन्द्र तल नही
(c) प्लास्टिक प्रदूषण को पराजित करना
(d) सावधानीपूर्वक उपभोग करें
Q.32 :-   भारत में बिहार के सापेक्ष जम्मू-कश्मीर और गोवा की स्थिति क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम और उतर-पूर्व
(b) पूर्व और पश्चिम
(c) पश्चिम और पूर्व
(d) उतर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम
Q.33 :-   वर्ष 1948 की भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी?
(a) मीथेन
(b) मिथाइल आइसोसायनेट
(c) नाइट्रस आइसोसायनेट
(d) कार्बन मोनोक्साइड
Q.34 :-   वर्षा-जल संग्रहण क्या है?
(a) पानी का वितरण
(b) प्रयुक्त जल का संग्रह और भंडारण
(c) वर्ष-जल का जमाव और भंडारण
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q.35 :-   गिर शेर प्रयोजना अवस्थित है?
(a) गुजरात में
(b) महाराष्ट्र में
(c) उतर प्रदेश में
(d) मध्य प्रदेश में
Q.36 :-   बर्फ पर अंडे देने वाला पक्षी है?
(a) आर्कटिक टर्न
(b) हमिंग बर्ड
(c) एलबैट्रोस
(d) पेंग्विन
Q.37 :-   गंगा, एक्शन प्लान को लाने का उद्देश्य निम्नलिखित में से किस सुधार हेतु है?
(a) जल की गुणवता
(b) जल का वेग
(c) जल की प्रचुरता
(d) जल का तापमान
Q.38 :-   कुडूक कहाँ के लोगों की भाषा है?
(a) मिजोरम
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) झारखंड
Q.39 :-   जब एक जीव लाभ लेता है बिना दुसरे सहवासी जीव को प्रभावित किए तो कहलाता है?
(a) परजीवी
(b) सहभोजी
(c) मृतोपजीवी
(d) सह जीवी
Q.40 :-   ओजोन परत की मोटाइ नापने की इकाई है?
(a) डेसिबल
(b) डोब्सन
(c) पास्कल
(d) वेबर
Q.41 :-   एक रेलगाड़ी 180 किमी./घंटा की चाल से चल रही है उसकी चाल (मीटर प्रति सेकंड में) है
(a) 50 मी./से
(b) 40 मी./से
(c) 30 मी./से
(d) 25 मी./से
Q.42 :-   13 घंटे 1 मिनट 30 सेकेण्ड में 6 का भाग देने पर प्राप्त होता है?
(a) 2 घंटे 1 मिनट 10 सेकेण्ड
(b) 2 घंटे 15 मिनट 10 सेकेण्ड
(c) 2 घंटे 10 मिनट 15 सेकेण्ड
(d) 2 घंटे 12 मिनट 20 सेकेण्ड
Q.43 :-   सबसे छोटा ऋणेंतर अभाज्य पूर्णांक है?
(a) 2
(b) 0
(c) 1
(d) 3
Q.44 :-   अधिकतम और न्यूनतम प्रेक्षण का अंतर कहलाता है?
(a) आवृति
(b) वर्ग माप
(c) परिसर
(d) माध्य
Q.45 :-   यदि किसी बस की चाल, इसकी सामान्य चाल से 5 किमी/घंटा अधिक कर दी जाए तो यह 300 किमी यात्रा तय करने में 2 घंटे कम समय लेती है बस की सामान्य चाल है?
(a) 25
(b) 30
(c) 45
(d) इनमे से कोई नही
Q.46 :-   किसी त्रिभुज में दो भुजाओं की लम्बाई का योग सदैव होगा?
(a) तीसरी भुजा से छोटा
(b) तीसरी भुजा से बड़ा
(c) तीसरी भुजा के बराबर
(d) तीसरी भुजा का 2/3
Q.47 :-   गणित की प्रकृति है?
(a) सजावटी
(b) तार्किक
(c) कठिनता
(d) सामान्य के लिए नही
Q.48 :-   किसी आयत की लम्बाई, 80 सेमी परिमाप वाले एक वर्ग की भुजा की दोगुनी है यदि आयत की चोड़ाई 20 सेमी है तो आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से अधिक है?
(a) 150
(b) 300
(c) 400
(d) 100
Q.49 :-   एक टंकी में 240 ली 128 मिली दूध है, जिसको 16 जारो जो एक ही साइज के है में पूर्णतया भरा जाता है ऐसे 22 जारों में कितना दूध होगा?
(a) 330 ली 176 मिली
(b) 331 ली 760 मिली
(c) 330 ली 176 मिली
(d) 330 ली 650 मिली
Q.50 :-   किस आयु वर्ग के बच्चों के लिए कानूनन शिक्षा का अधिकार एक मोलिक अधिकार है?
(a) 5-15 वर्ष
(b) 6-12 वर्ष
(c) 6-14 वर्ष
(d) 6-16 वर्ष
Change

Advertisement :