Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से बुद्धि की कोनसी श्रेणी होवर्ड गार्डनर द्वारा उनके बहु-केन्द्रित शिक्षा पर आधारित नही है?
(a) गणितीय कोशल
(b) संगीत कोशल
(c) अंतवैर्यक्तिक कोशल
(d) व्यावहारिक कोशल
Q.2 :-   अनुशासन, जो अधिगम वातावरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है किस तरह की मदद करता है?
(a) बच्चों को उनके पाठ रटकर याद करने में
(b) बच्चों को अपनी शिक्षा को विनियमित और मोनिटर करने के लिए
(c) चुप्पी साधे रहने के लिए
(d) शिक्षकों को निर्देश देने में
Q.3 :-   निम्न में से कोनसा अवबोध स्तर के शिक्षण में शामिल है?
(a) पृथक्करण
(b) अनुप्रयोग
(c) तुलना
(d) अन्वेषण
Q.4 :-   कोह्रर निम्नमें से किससे सम्बन्धित है?
(a) अभिप्रेरणा का सिद्धांत
(b) विकास का सिद्धांत
(c) व्यक्तित्व का सिद्धांत
(d) अधिगम का सिद्धांत
Q.5 :-   निम्न में से कोनसा युग्म सही नही है?
(a) सीखने का उद्दीपक-अनुक्रिया सिद्धांत-थार्नडाइक
(b) सीखने का क्रियाप्रसुत अनुबंधन सिद्धांत-बी एफ स्किनर
(c) सीखने का क्सासिकल सिद्धांत - पैवलोव
(d) सीखने का समग्र सिद्धांत - हल
Q.6 :-   सी डब्ल्यू एस एन के लिए मुख्य शिक्षण तकनीक है?
(a) सहयोगात्मक अधिगम
(b) साथी समूह शिक्षण
(c) अ व् ब दोनों
(d) व्याख्यान विधि
Q.7 :-   पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते है?
(a) भाषा विकास
(b) योन विकास
(c) संज्ञानात्मक विकास
(d) सामजिक विकास
Q.8 :-   संघनन सिद्धांत निम्न में किससे सम्बन्धित है?
(a) अधिगम
(b) अभिप्रेरण
(c) स्मृति
(d) सृजनात्मकता
Q.9 :-   वाइगोत्सकी के अनुसार, बच्चें सीखते है?
(a) जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है
(b) परिपक्व होने से
(c) अनुकरण से
(d) वयस्कों और समवयस्कों के साथ परस्पर क्रिया से
Q.10 :-   शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है?
(a) आश्रित चर
(b) स्वतंत्र चर
(c) मध्यस्थ चर
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   अंतदृष्टि द्वारा सीखने के सिद्धांत में कोहलर ने प्रयोग किया था?
(a) कुते पर
(b) वनमानुषों पर
(c) बिल्ली पर
(d) चूहों पर
Q.12 :-   एस ओ आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है?
(a) वाटसन
(b) कोपका
(c) कोहलर
(d) गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिको
Q.13 :-   एक शिक्षक, बच्चे द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियों पर क्रोध प्रकट करता है यह इगित करता है की?
(a) वह बच्चे का शुभचिंतक है
(b) उसमे ज्ञान की कमी है
(c) वह कुंठित है
(d) वह संवेदात्मक रूप से संतुलित नही है
Q.14 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक उपयुक्त रचनात्मक आकलन कार्य नही है?
(a) खुले अन्त वाले प्रश्न
(b) परियोजना
(c) अवलोकन
(d) विद्यार्थियों का योग्यता क्रम निर्धारित करना
Q.15 :-   निम्न में से कोनसा स्टर्नबर्ग का बुद्धि का त्रिस्तरीय सिद्धांत का एक रूप है?
(a) व्यावहारिक बुद्धि
(b) प्रायोगिक बुद्धि
(c) संसाधनपूर्ण बुद्धि
(d) गणितीय बुद्धि
Q.16 :-   हिंदी भाषा में आकलन का उद्देश्य नही है?
(a) बच्चों की भाषागत त्रुटियों की ही पहचान करना
(b) बच्चों की भाषा प्रगति को अभिभावकों और अन्य शिक्षकों को बताना
(c) भाषा सीखने के सन्दर्भ में प्रत्येक को उन्नत बनाना
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   जिनका उच्चारण ऊपर के दांतों पर जीभ लगाने से होता है उन्हें क्या कहते है?
(a) मूर्धन्य
(b) कंठय
(c) दन्त्य
(d) अनुनासिक
Q.18 :-   निष्कपट शब्द का संधि-विच्छेद है?
(a) निः+कपट
(b) निष् + कपट
(c) नि + कपट
(d) निश् + कपट
Q.19 :-   निम्नलिखित में से कोनसा रासो आल्हाखंड के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) पृथ्वीराज रासो
(b) खुमान रासो
(c) परमाल रासो
(d) बिसल देव रासो
Q.20 :-   भाषा शिक्षण के सन्दर्भ में किसी शिक्षक के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?
(a) पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन करना
(b) भाषा प्रयोग के अधिक अवसर प्रदान करना
(c) निर्धारित पाठ्यक्रम को पूर्ण करना
(d) परीक्षा का आयोजन करना
Q.21 :-   कोनसा शब्द-युग्म शेष से भिन्न है?
(a) भारी-भरकम
(b) पशु-पक्षी
(c) माता-पिता
(d) दिन-रात
Q.22 :-   कर्पट का तद्भव रूप है?
(a) कपट
(b) कारपेट
(c) कपूर
(d) कपड़ा
Q.23 :-   आचरण की सभ्यता किसका निबंध है?
(a) महावीर प्रसाद दिवेदी
(b) सरदार पूर्ण सिंह
(c) रामचन्द्र शुक्ल
(d) पदम् सिंह
Q.24 :-   Which of the following words is an abstract noun?
(a) woman
(b) connection
(c) boy
(d) plough
Q.25 :-   Language is not
(a) instinctive
(b) social
(c) arbitrary
(d) symbolic
Q.26 :-   Choose the word opposite in the meaning to the given word. Frailty
(a) emanciation
(b) strength
(c) health
(d) boldness
Q.27 :-   Which cannot be read
(a) incorrigible
(b) illegible
(c) eligible
(d) liiiterate
Q.28 :-   It took us.......................... five hours to reach the airport.
(a) nearly
(b) always
(c) enough
(d) none of the above
Q.29 :-   To combine the given two sentence, choose the most appropriate word, I was annoyed, I kept quiet.
(a) or
(b) and
(c) so
(d) still
Q.30 :-   They also serve who only stand and wait.
(a) shelley
(b) keats
(c) milton
(d) wordswroth
Q.31 :-   कार्बनिक पदार्थ के अपघटन के समय, मृदा में, निम्नलिखित में से कोन उत्पादित नही होता है?
(a) जल
(b) पोषक तत्व
(c) कार्बन डाईआक्साइड
(d) ऑक्सीजन
Q.32 :-   महिलाये, पुरुषों की तुलना में कमजोर है यह एक .................है?
(a) अन्धविश्वास
(b) मिथक
(c) वैज्ञानिक तथ्य
(d) रूढ़िबद्ध धारणा
Q.33 :-   पीने के लिए सुरक्षित जल को क्या कहते है?
(a) ताजा जल
(b) पीने-योग्य जल
(c) आसुत जल
(d) नल का जल
Q.34 :-   लोकसभा के चुनाव हेतु अधिसूचना कोन जारी करता है?
(a) शून्यकाल
(b) सार्वजनिक काल
(c) विशेषाधिकार काल
(d) प्रश्नकाल
Q.35 :-   निम्नलिखित में से कोनसा जैवमंडल का अजैविक घटक नही है?
(a) प्रोटीन
(b) मृदा
(c) कवक
(d) फोस्फोरस
Q.36 :-   भारत में हरित-क्रान्ति का जनक कहा जाता है?
(a) प्रो. बीरबल साहनी को
(b) डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को
(c) डॉ. वी कुरियन को
(d) प्रो. एम् ओ पी आयंगर को
Q.37 :-   वायुमंडल की कोनसी परत प्रकाश की पराबैगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है?
(a) समताप मंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) आयन मंडल
(d) मध्य मंडल
Q.38 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कीट मधुमक्खियों की भाँती कालोनी में एकसाथ नही रहता है?
(a) ततैया
(b) चींटी
(c) दीमक
(d) मकड़ी
Q.39 :-   निम्नलिखित वाहनीय इंधनों में से किसको आजकल पर्यावरण स्नेही माना जाता है?
(a) डीजल
(b) पेट्रोल
(c) द्रवित पेट्रोलियम गैस
(d) सम्पीडीत प्राकृतिक गैस
Q.40 :-   मोनाल उतराखंड के अतिरिक्त किस राज्य का राज्य पक्षी है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मेघालय
Q.41 :-   पांच दोस्तों में A, C से ज्यादा परन्तु D से कम रन बनाता है B, D से ज्यादा किन्तु E से कम रन बनाता है, तो इनमे से सबसे ज्यादा रन कोन बनाता है?
(a) C
(b) D
(c) B
(d) E
Q.42 :-   A तथा B एक कार्य को 10 दिनों में पूर्ण करते है B तथा C उसी कार्य को 15 दिनों में पूर्ण करते है C तथा A उसी कार्य को 20 दिनों में पूर्ण करते है उसी कार्य को अकेले C, कितने दिनों में पूर्ण करेगा?
(a) 120 दिन
(b) 118 दिन
(c) 115 दिन
(d) 110 दिन
Q.43 :-   एक बहुभुज के अन्तःकोणों का योग 2160° है बहुभुज की भुजाओं की संख्या है?
(a) 14
(b) 12
(c) 13
(d) 15
Q.44 :-   121012 को 12 से भाग देने पर शेषफल है?
(a) 0
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.45 :-   15 दिनों में मिनटों की संख्या-निम्न में से किसके सेकेंडो की संख्या के बराबर है?
(a) 6 घंटे
(b) 8 घटे
(c) 4 घंटे
(d) 5 घंटे
Q.46 :-   कितने वर्षों में 12% वार्षिक दर से 3000 का साधारण ब्याज रु. 1080 हो जाएगा?
(a) 3
(b) 2 सही 1/2
(c) 2
(d) 3 सही 1/2
Q.47 :-   यदि किसी भिन्न के अंश को 20% कम तथा हर को 10% बढ़ा दिया जाय तो भिन्न का मान 16/55 हो जाएगा भिन्न का मान है?
(a) 2/5
(b) 5/2
(c) 3/5
(d) 5/3
Q.48 :-   6 घंटों में सेकण्डो की संख्या निम्नलिखित में से किसकी मिनटों की संख्या के बराबर है?
(a) 12 दिन
(b) 15 दिन
(c) 16 दिन
(d) 10 दिन
Q.49 :-   गुणनफल 1109 x 505 में से कोनसी संख्या घटाई जाए ताकि 505050 प्राप्त हो?
(a) 49495
(b) 55005
(c) 54995
(d) 59495
Q.50 :-   संख्या 1 से 40 तक की विषम संख्याओं का योग क्या होगा?
(a) 340
(b) 360
(c) 380
(d) 400
Change

Advertisement :