Forgot password?    Sign UP

CTET Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   निम्नलिखित में से कोनसा उपकरण सरंचनात्मक आकलन के लिए उपयुक्त प्रतीत नही होता है?
(a) प्रश्नोतरी
(b) मानदंड संदर्भित परीक्षण
(c) समूह परिचर्चा
(d) वार्तालाप
Q.2 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक संवेग है?
(a) उतेजना
(b) स्मृति
(c) डर
(d) ध्यान
Q.3 :-   पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था निम्न में से कोनसी है?
(a) ओपचारिक संक्रिया अवस्था
(b) पूर्व-संक्रिया अवस्था
(c) मूर्त-संक्रिया अवस्था
(d) संवेदानात्मक गामक अवस्था
Q.4 :-   निम्न में से कोनसा अधिगम के पठार का कारण नही है?
(a) प्रेरणा की सीमा
(b) विधालय का असहयोग
(c) शारीरिक सीमा
(d) ज्ञान की सीमा
Q.5 :-   यदि किसी बच्चे की मानसिक आयु 12 और वास्तविक आयु 10 वर्ष है तो उसकी बुद्धिलब्धि होगी?
(a) 120
(b) 20
(c) 80
(d) 100
Q.6 :-   किस अहं रक्षा युक्ति के अंतर्गत व्यक्ति अपने स्वयं के गुण दूसरों पर थोपते है?
(a) प्रक्षेपण
(b) दमन
(c) युक्तिकरण
(d) अस्वीकरण
Q.7 :-   सीखने से सम्बन्ध प्रतिक्रिया सिद्धांत में पावलाव ने प्रयोग किया?
(a) बिल्ली पर
(b) कुते पर
(c) बंदर पर
(d) चूहे पर
Q.8 :-   किसी इच्छा या आवश्यकता में रुकावट पड़ने पर उससे उत्पन्न होने वाला सांवेगिक तनाव.................कहलाता है?
(a) द्वंद्व
(b) कुंठा
(c) चिंता
(d) तनाव
Q.9 :-   व्यक्तिगत भेद पाय जाते है?
(a) बुद्धि स्तर में
(b) अभिवृति में
(c) गतिवाही योग्यता में
(d) ये सभी
Q.10 :-   इस अवस्था में बालकों में नई खोज करने की और घुमने की प्रवृति बहुत अधिक बढ़ जाती है?
(a) शैशव
(b) उतर बाल्यकाल
(c) किशोरावस्था
(d) प्रोढ़ावस्था
Q.11 :-   कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है?
(a) प्रभाव का नियम
(b) सादृश्यता का नियम
(c) तत्परता का नियम
(d) साहचर्य का नियम
Q.12 :-   एक शिक्षक, विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है?
(a) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर
(b) आदर्श रूप से बर्ताव कर
(c) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर
(d) उन्हें अच्छी कहानियाँ सुनाकर
Q.13 :-   निम्नलिखित में से कोनसा समाजीकरण का एक प्रमुख कारक है?
(a) कम्प्यूटर
(b) आनुवांशिकता
(c) राजनितिक दल
(d) परिवार
Q.14 :-   लोरेन्स कोह्बर्ग के सिद्धांत में कोनसा स्तर नैतिकता की अनुपस्थिति को सही अर्थ में सूचित करता है?
(a) स्तर III
(b) स्तर IV
(c) स्तर I
(d) स्तर II
Q.15 :-   प्रवाहपूर्णता, व्याख्या, मोलिकता और लचीलापन................के साथ सम्बन्धित तत्व् है?
(a) प्रतिभा
(b) गुण
(c) अपसारी चिंतन
(d) त्वरण
Q.16 :-   कविता की पंक्तियों में यात्रा की किस विशेषता की और संकेत किया गया है?
(a) साहस की और
(b) कठिनाइयों की और
(c) सुखो की और
(d) अनिश्चितता की और
Q.17 :-   कवि और उसकी रचना का कोनसा जोड़ा सही नही है?
(a) परिमल-सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(b) शिवराज भूषण- भूषण
(c) शब्द रसायन - देव
(d) उद्भव शतक - भारतेंदु हरिश्चन्द्र
Q.18 :-   चार गज मलमल में कोनसा विशेषण है?
(a) संख्यावाचक
(b) गुणवाचक
(c) परिमाणबोधक
(d) सार्वनामिक
Q.19 :-   नेत्रों के सोन्दर्य वर्णन में किस अलंकार का प्रयोग किया गया है?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) अनुप्रास
(d) उत्प्रेक्षा
Q.20 :-   समाज उन्हें सदा सम्मानित करता है जो ---
(a) प्यासे को पानी पिलाते है
(b) अपने कार्यों से सबका हित करते है
(c) सदियों तक पूजें जाते है
(d) नित्य नये कुए खोदते है
Q.21 :-   भाषा-शिक्षण की पद्धति नही है?
(a) किनडरगार्टन
(b) मोंटेसरी
(c) डैक्राली
(d) अभिक्रमित अनुदेशन
Q.22 :-   महोर्मि का संधि-विच्छेद है?
(a) महत् + उर्मि
(b) महा + उर्मि
(c) महा + ऊर्मि
(d) महत् + मर्मि
Q.23 :-   Any of a wide variety of exercises, activities or devices used in the language classroom for realising lesson objectives is known as
(a) approach
(b) method
(c) technique
(d) syllabus
Q.24 :-   In the sentence he was going along the road, point out the tense.
(a) past continuous
(b) present perfect
(c) past perfect
(d) future indefinite
Q.25 :-   Reading english as a second language means
(a) reading aloud
(b) reading for grammar
(c) meaning making
(d) decoding of letters and words
Q.26 :-   Dyslexia is associated mainly with difficulties in
(a) reading
(b) speaking
(c) listening
(d) writing
Q.27 :-   ................... Taj Mahal is ................ monument symbolising love.
(a) The, a
(b) A, an
(c) The, an
(d) A, the
Q.28 :-   ..................................I speak to the principal for one day leave?
(a) can
(b) may
(c) must
(d) should
Q.29 :-   The lesson Torch bearers is written by which of the following writers?
(a) A G Gardiner
(b) W M Ryburn
(c) HG Wells
(d) Rhoda Power
Q.30 :-   Why conform ............... a custom when the custom is bad.
(a) on
(b) upon
(c) for
(d) to
Q.31 :-   केद्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अनुसार रिहायशी इलाकों के लिए ध्वनि की ऊपरी सीमा है?
(a) 45 डेसिबल
(b) 55 डेसिबल
(c) 75 डेसिबल
(d) 90 डेसिबल
Q.32 :-   ताजमहल के पीले होने के लिए निम्नलिखित में से कोनसा कारक जिम्मेदार है?
(a) क्लोरिन
(b) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
(c) सल्फर डाईऑक्साइड
(d) सल्फर
Q.33 :-   तप्त भोमजल से किस प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है?
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) जल-विधुत ऊर्जा
(c) सोर ऊर्जा
(d) नाभिकीय ऊर्जा
Q.34 :-   दूध से दही बनने की प्रक्रिया को कहते है?
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) आसवन
(c) किण्वन
(d) स्टेरीलाइजेशन
Q.35 :-   घास-भूमि क्षेत्र में पारितंत्र की खाध्य श्रृंखला में सबसे उच्च स्तर के उपभोक्ता होते है?
(a) शाकाहारी
(b) मांसाहारी
(c) जीवाणु
(d) मांसाहारी या शाकाहारी
Q.36 :-   वायुमंडल का कोनसा भाग प्रकाश की पराबैगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकता है?
(a) समतापमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) मध्यमंडल
(d) आयनमंडल
Q.37 :-   निम्न नदियों में से कोनसी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है?
(a) ताप्ती
(b) सुवर्णरेखा
(c) नर्मदा
(d) सिन्धु
Q.38 :-   गिर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान में
(b) गुजरात में
(c) बिहार में
(d) पाकिस्तान में
Q.39 :-   निम्न में से कोनसा ऊर्जा का स्रोत कभी पर्यावरणीय प्रदूषण नही करता है?
(a) नाभिकीय ऊर्जा
(b) सोर ऊर्जा
(c) कोयला
(d) पेट्रोलियम
Q.40 :-   हमारे देश में निम्नलिखित स्थानों में से कोनसा ठंडा रेगिस्तान है?
(a) जैसलमेर
(b) लदाख
(c) मेघालय
(d) दार्जिलिंग
Q.41 :-   445, 221, 109, 46, 25, 11, 4 निम्न श्रेणी में गलत पद को ज्ञात कीजिये?
(a) 221
(b) 46
(c) 109
(d) 25
Q.42 :-   एक बच्चे ने पांच विषयों में से प्रत्येक में 75 अंक प्राप्त किये बच्चे द्वारा प्राप्त अंको की माध्यिका क्या है?
(a) 70
(b) 75
(c) 375
(d) 15
Q.43 :-   सांख्याकी में प्रसरण का विश्लेषण नामक विधि का मुख्य श्रेय था?
(a) आरए फिशर को
(b) गाउस को
(c) लाप्लास को
(d) न्यूटन को
Q.44 :-   किसी वस्तु के विक्रय मूल्य तथा क्रय मूल्य का अंतर 210 है यदि लाभ प्रतिशत 25 हो तो वस्तु का विक्रय मूल्य है?
(a) 950
(b) 1050
(c) 1150
(d) 1250
Q.45 :-   138° के सम्पूरक का कोटिपरक है?
(a) 42°
(b) 48°
(c) 38°
(d) 90°
Q.46 :-   निम्न में से कोनसी भिन्न सबसे छोटी है?
(a) 24/25
(b) 10/11
(c) 99/100
(d) 68/69
Q.47 :-   3 : 40 pm पर घड़ी की घंटे की सुई तथा मिनट की सुई के बीच का कोण होगा?
(a) 150°
(b) 140°
(c) 130°
(d) 135°
Q.48 :-   एक रेलगाड़ी एक स्टेशन से 6 : 14 am पर चलकर अपने गन्तव्य स्थान पर 13 घंटे 48 मिनट के पश्चात पहुच जाती है गन्तव्य स्थान पर पहुचने का समय है?
(a) 8 : 02 pm
(b) 8 : 12 pm
(c) 7 : 02 pm
(d) 7 : 12 pm
Q.49 :-   A की मासिक आय B की आय से 20% अधिक है B की आय C की आय का 30% है यदि इन तीनो की सम्मिलित प्रतिमाह आय 74700 है तो C की आय है?
(a) 50000
(b) 45000
(c) 25000
(d) 35000
Q.50 :-   यदि 111111111 को 111 से भाग दिया जाय तो भागफल होगा?
(a) 111
(b) 10101
(c) 1001001
(d) इनमे से कोई भी नही
Change

Advertisement :