Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   5, 10, 17, ?, 37
(a) 28
(b) 26
(c) 25
(d) 27
Q.2 :-   17, 21, 23, 27, 29, 33, 35, 39, ?
(a) 41
(b) 42
(c) 43
(d) 44
Q.3 :-   यदि CORRESPONDENCE को किसी विशेष कोड में NUTTRAXUPQRPNR की तरह कोड किया जाता है तो SCOPE को किस प्रकार कोड किया जायेगा?
(a) AUXNR
(b) ANUXR
(c) RNUXA
(d) XUPAR
Q.4 :-   3, 8, 15, 24, 35, 48, ?
(a) 84
(b) 73
(c) 95
(d) 63
Q.5 :-   वृद्ध आदमी का लड़का मेरे लडके का चाचा है वृद्ध आदमी मेरा क्या लगता है?
(a) चाचा
(b) ससुर
(c) पिता
(d) दादा
Q.6 :-   नाव जैसे चप्पू से सम्बन्धित है वैसे ही साइकिल किससे सम्बन्धित है?
(a) सड़क
(b) पहिया
(c) सीट
(d) पैडल
Q.7 :-   नाविक जैसे जहाज से सम्बन्धित है वैसे ही वकील किससे सम्बन्धित है?
(a) कानूनी प्रक्रिया
(b) कानून
(c) न्यायालय
(d) आदेश
Q.8 :-   11 : 33 :: 16 : ?
(a) 54
(b) 45
(c) 39
(d) 48
Q.9 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 9 - 23
(b) 2 - 16
(c) 4 - 14
(d) 11 - 25
Q.10 :-   J, T का पुत्र है T, F की माता है L, T का पुत्र है L, J से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) भाई
(c) पिता
(d) चाचा
Q.11 :-   दो संख्याये 3 : 2 के अनुपात में है यदि प्रत्येक संख्या में से 6 घटाया जाय तो अनुपात 12 : 7 हो जाता है छोटी संख्या का मान क्या है?
(a) 25
(b) 30
(c) 20
(d) 18
Q.12 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में ROADS को 57 तथा HORN को 55 तथा लिखा जाता है इस कोड भाषा में BLOW को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 46
(b) 48
(c) 47
(d) 52
Q.13 :-   49 : 98 :: 33 : ?
(a) 39
(b) 52
(c) 47
(d) 66
Q.14 :-   159 x 22 x 453 x 33 के गुणनफल में ईकाई स्थान का अंक क्या होगा?
(a) 3
(b) 5
(c) 9
(d) 0
Q.15 :-   5, 9, 16, 29, 54, ?
(a) 300
(b) 200
(c) 150
(d) 330
Q.16 :-   625 का ....................% = 25
(a) 5
(b) 1/5
(c) 4
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   A, B तथा C एक कार्य को क्रमशः 48, 12 तथा 24 दिनों में कर सकते है A, B तथा C मिलकर उस कार्य के दो-तिहाई को कितने दिनों में पूरा कर सकते है?
(a) 32/7
(b) 32/5
(c) 28/9
(d) 27/11
Q.18 :-   प्रथम 11 अभाज्य संख्याओं का ओसत क्या है?
(a) 11.81
(b) 12.72
(c) 14.54
(d) 13.61
Q.19 :-   मोहन तथा पुनीत की वर्तमान आयु का अनुपात 7 : 5 है उनकी वर्तमान आयु का योग 36 वर्ष है 7 वर्ष पश्चात पुनीत की आयु (वर्षों में) क्या होगी?
(a) 7
(b) 15
(c) 22
(d) 18
Q.20 :-   यदि किस संख्या का 60%, 200 में जोड़ा जाए, तो प्राप्त परिणाम संख्या के बराबर है तो संख्या क्या है?
(a) 500
(b) 250
(c) 600
(d) 750
Q.21 :-   ओलम्पिक खेल - 2008 में, किस देश ने अधिकतम संख्या में पदक जीते?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चीन
(c) रूस
(d) ग्रेट ब्रिटेन
Q.22 :-   कांग्रेस का त्याग करने के पश्चात 1939 में सुभाष चन्द्र बोस ने अपनी पार्टी की स्थापना की, जिसका नाम था?
(a) सोशलिस्ट ब्लोक
(b) रेव्ल्युशनरी सोशलिस्ट ब्लोक
(c) फोरवर्ड ब्लोक
(d) स्वदेशी ब्लोक
Q.23 :-   निम्नलिखित में से किसकी स्थापना संवेधानिक प्रावधानों के अनुसार नही की गई है?
(a) वित् आयोग
(b) योजना आयोग
(c) संघ लोक सेवा आयोग
(d) निर्वाचन आयोग
Q.24 :-   लडको के किस ग्रेंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता को भारत के युकी भाम्ब्री ने वर्ष 2009 में जीता?
(a) विम्बल्डन
(b) आस्ट्रेलियन ओपन
(c) फ्रेंच ओपन
(d) यु,एस, ओपन
Q.25 :-   ट्रेन टू पाकिस्तान नामक पुस्तक किनके द्वारा लिखी गयी है?
(a) कुलदीप नायर
(b) जेड. ए. भुट्टो
(c) खुशवंत सिंह
(d) जे.आर.डी.टाटा
Q.26 :-   वायरल संक्रमण से उत्पन्न होने वाली बीमारी का नाम है?
(a) टाइफाइड
(b) हैजा
(c) सर्दी जुकाम
(d) टिटनेस
Q.27 :-   आधुनिक समय के ऋषि किसको कहा जाता है?
(a) विवेकानंद
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) एन.जी. रानाडे
(d) बी.जी.तिलक
Q.28 :-   Rule of law से क्या तात्पर्य है?
(a) की कानून अमीर तथा गरीब के बीच भेदभाव रखता है
(b) की कानून पक्षपात करता है
(c) की कानून अमीर तथा गरीब के बीच कोई भेदभाव नही करता है
(d) उपर्युक्त सभी
Q.29 :-   आँख का कोनसा हिस्सा है जिसे ट्रांसप्लांट किया जाता है?
(a) कोर्निया
(b) लेंस
(c) रेटिना
(d) पूरी आँख
Q.30 :-   21वीं सदी का सिल्क रूट किसको कहा जाता है?
(a) भारत और पाकिस्तान के बीच रेल कड़ी
(b) भारत और बांग्लादेश के बीच समुंद्री कड़ी
(c) ईरान और मध्य एशिया के बीच की रेल कड़ी
(d) भारत ओर नेपाल के बीच की रेल कड़ी
Q.31 :-   निम्नलिखित में से अफ्रीका को यूरोप से अलग करता है?
(a) लाल सागर
(b) मेडीटेरीनियन समुन्द्र
(c) अटलांटिक सागर
(d) पर्सियन खाड़ी
Q.32 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे अधिक तांबे के अयस्क का भण्डार है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) छतीसगढ़
(c) झारखंड
(d) राजस्थान
Q.33 :-   भारत का कोनसा क्षेत्र अपना वर्षा का अधिकांश भाग उतर-पूर्वी मानसून से प्राप्त करता है?
(a) केरल
(b) मराठवाडा
(c) गंगीय पश्चिम बंगाल
(d) कोरोमंडल और रायलसीमा
Q.34 :-   47वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में गोल्डेन पीकोक अवार्ड किस फिल्म ने जीता?
(a) द थ्रोन
(b) डॉटर
(c) मेलो मड
(d) राउफ
Q.35 :-   किस सेवानिवृत ब्रिटिश अफसर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी?
(a) केन एस्टोन
(b) एलन बरकार
(c) बेन कार्लिन
(d) ए.ओ.ह्युम
Q.36 :-   एक जलीय पारिस्थितिक तंत्र में संख्या का पिरामिड ..................होता है?
(a) सदैव उल्टा
(b) सदैव सीधा
(c) आंशिक रूप से उल्टा
(d) तुर्क रूपी
Q.37 :-   किस शहर में चीन ने अपना प्रथम साइबर न्यायालय लोकार्पित किया है?
(a) बीजिंग
(b) हांग्जो
(c) शंघाई
(d) शेनजेन
Q.38 :-   निम्न में से कोन मोसम का एक तत्व है?
(a) पवन
(b) तापमान
(c) नमी
(d) सभी विकल्प सही है
Q.39 :-   हाल ही में फ्रांस के सर्वोच नागरिक सम्मान लोयन ऑफ़ ऑनर से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) दिलीप कुमार
(c) शाहरुख खान
(d) सोमित्र चटर्जी
Q.40 :-   प्रार्थना समाज किस धर्म के अंतर्गत एक सुधार आंदोलन था?
(a) जैन धर्म
(b) इस्लाम
(c) हिंदू धर्म
(d) बोद्ध धर्म
Q.41 :-   2017 के बेल्जियम फ़ॉर्मूला 1 ग्रांड प्रिक्स के विजेता कोन है?
(a) लुईस हेमिल्टन
(b) निको रोसबर्ग
(c) सेबेस्टीयन वेट्टल
(d) किमी राइकोनेन
Q.42 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन भारतीय संविधान के सन्दर्भ में सत्य नही है?
(a) मोलिक अधिकार न्यायसंगत है
(b) मोलिक कर्तव्य न्यायसंगत है
(c) भारत में तीन तरह के आपात है
(d) अनुच्छेद 18 शीर्षक के उन्मूलन के बारे में बताता है
Q.43 :-   निम्नलिखित में से कोन सुनिश्चित करता है की मृत पोधों तथा जानवरों के पोषक तत्वों को मिट्टी में छोड़ दिया जाये?
(a) चंदवा की उपस्थिति
(b) अंकुरों की उपस्थिति
(c) ह्यूमस की उपस्थिति
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.44 :-   27 अक्टूबर 2017 को कोनसा देश अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय को छोड़ने वाला पहला देश बना है?
(a) सूडान
(b) इजराइल
(c) बुरुंडी
(d) रूस
Q.45 :-   अनाइमुड़ी ...........की सबसे ऊँची चोटी है?
(a) अन्नामलाई पहाड़ियां
(b) नीलगिरी की पहाड़ियाँ
(c) अरावली की पहाड़ियाँ
(d) जयंतिया पहाड़ियाँ
Q.46 :-   रिचर्ड एच थालर ने किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2017 जीता था?
(a) आर्थिक विज्ञान
(b) साहित्य
(c) भोतिक विज्ञान
(d) रसायन विज्ञान
Q.47 :-   किस वर्ष महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम से सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू किया?
(a) 1925
(b) 1928
(c) 1930
(d) 1942
Q.48 :-   पांच बार के विश्व चैम्पियन मैरी कोम ने एशियाई महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2017 में किस श्रेणी में स्वर्ण पदक जीती?
(a) 58 KG
(b) 48 KG
(c) 42 KG
(d) कोई विकल्प सही नही
Q.49 :-   16 जाने माने महाजनपदो में सबसे महत्वपूर्ण महाजनपद कोनसा था?
(a) मगध
(b) कोसल
(c) वत्स
(d) अंग
Q.50 :-   जैविक पद्धति में आंतरिक पर्यावरण में परिवर्तन का प्रतिरोध करने वाली प्रवृति को क्या कहते है?
(a) समदाबी
(b) असहभोजिता
(c) सम्स्थ्पन
(d) सहजीवी
Change

Advertisement :