Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   यदि किसी कूट में THREAD शब्द को SIQFZE की तरह से लिखते है तो उसी कूट में NUMBER को किस प्रकार से लिखेंगे?
(a) MVLCDS
(b) OTNAFQ
(c) MTLAFQ
(d) OVNCDS
Q.2 :-   A C F H K M ............
(a) OQ
(b) PR
(c) QS
(d) OR
Q.3 :-   MCE, PDF, SEG, ?
(a) VFG
(b) UFH
(c) WGI
(d) VFH
Q.4 :-   water : ocean :: sand : ?
(a) river
(b) desert
(c) island
(d) waves
Q.5 :-   यदि मंगलवार महीने की चार तारीख को आता है तो 24 तारीख के तीन दिन बाद कोनसा दिन होगा?
(a) रविवार
(b) मंगलवार
(c) शनिवार
(d) बृहस्पतिवार
Q.6 :-   कोशिका जैसे उत्तक से सम्बन्धित है वैसे ही ऊत्तक किससे सम्बन्धित है?
(a) वस्तु
(b) कान
(c) कागज
(d) अंग
Q.7 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) कार
(b) साइकिल
(c) ट्रक
(d) सड़क
Q.8 :-   निम्नलिखित में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 5 - 35
(b) 6 - 42
(c) 8 - 64
(d) 11 - 77
Q.9 :-   L, P की पुत्री है P, M का भाई है M, J की पत्नी है M, L से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) माता
(b) बुआ
(c) बहन
(d) पत्नी
Q.10 :-   19, 21, 25, 31, 39, ?
(a) 62
(b) 53
(c) 59
(d) 49
Q.11 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में STAMP को 71 तथा FROM को 54 लिखा जाता है इस कोड भाषा में LOCKS को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) 60
(b) 62
(c) 64
(d) 66
Q.12 :-   43 : 57 :: 36 : ?
(a) 50
(b) 52
(c) 46
(d) 64
Q.13 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 13 - 171
(b) 11 - 123
(c) 5 - 27
(d) 7 - 53
Q.14 :-   4 घंटे, 30 मिनट और 42 सेकंड का ओसत होगा?
(a) 5238 सेकंड
(b) 4492 सेकंड
(c) 5414 सेकंड
(d) 4620 सेकंड
Q.15 :-   397246 को किसी निश्चित संख्या से भाग दिए जाने पर प्राप्त भागफल 865 तथा शेष 211 है तो भाजक क्या होगा?
(a) 435
(b) 432
(c) 459
(d) 482
Q.16 :-   यदि 10 आदमी 10 काम 10 दिनों में कर सकते है तो 5 आदमी 5 काम कितने दिनों में कर पायेगे?
(a) 5 दिन
(b) 10 दिन
(c) 20 दिन
(d) इनमे से कोई नही
Q.17 :-   यदि एक संख्या A, दूसरी संख्या B से 30% कम है तथा B, 150 से 20% अधिक है तो A का मान क्या है?
(a) 144
(b) 156
(c) 136
(d) 126
Q.18 :-   एक त्रिभुज की तीन भुजाओं का अनुपात 5 : 5 : 8 है यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 12 सेमी² है तो समान भुजाओं की लम्बाई ( सेमी. में) क्या है?
(a) 5
(b) 8
(c) 6
(d) 2.5
Q.19 :-   (0.7)² + (0.07)² का मान क्या है?
(a) 49.49
(b) 4.949
(c) 0.4949
(d) 0.049
Q.20 :-   एक विक्रेता एक वस्तु को 1400 रूपये में खरीदता है 20% का लाभ कमाने के लिए वस्तु का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए?
(a) 1610
(b) 1560
(c) 1680
(d) 1780
Q.21 :-   निम्नलिखित सदस्यों के चार समूहों में से भारत के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए गठित निर्वाचक मंडल में, कोनसा समूह शामिल होता है?
(a) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(b) संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य
(c) संसद एवं राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
(d) संसद एवं राज्य विधानसभाओं के सभी सदस्य
Q.22 :-   निम्नलिखित में से, कोनसा भारत का एक राजनितिक दल नही है?
(a) जनता दल
(b) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन
(c) भारतीय जनता पार्टी
(d) शिरोमणि अकाली दल
Q.23 :-   उस्ताद बिस्मिल्ला खां किस वाध्ययंत्र से सम्बन्धित थे?
(a) शहनाई
(b) सरोद
(c) सितार
(d) तबला
Q.24 :-   रिवाल्वर का अविष्कार किसने किया?
(a) ई.जी.ओटिस
(b) फ्रेंक. व्हिटल
(c) सेम्युअल काल्ट
(d) चार्ल्स गुडइयर
Q.25 :-   Silent Valley जहाँ पोंधों एवं पशुओं की अति विरल प्रजातियाँ पायी जाती है कहाँ पर स्थित है?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) मुंबई
(d) असम
Q.26 :-   गदर पार्टी का संगठन किनके द्वारा किया गया?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) लाला हरदयाल
(c) वीर सावरकर
(d) रास बिहारी बोस
Q.27 :-   12 जनवरी 2010 में आए प्रलयकारी 7.0 माप वाले भूकम्प से प्रभावित देश कोनसा है?
(a) ब्राजील
(b) कोलम्बिया
(c) हैती
(d) चिली
Q.28 :-   भारतीय प्रायद्वीपीय पठार में पश्चिम की और बहने वाली नदी कोनसी है?
(a) नर्मदा
(b) कावेरी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
Q.29 :-   इनसोमनिया किससे सम्बन्धित है?
(a) भुलक्कडपन
(b) अनिद्रा
(c) अंधेपन
(d) रक्तहीनता
Q.30 :-   निम्नलिखित में से कोनसी झील अपने स्थान की दृष्टि से असंगत है?
(a) चिल्का : पश्चिम बंगाल
(b) वुलर : जम्मू कश्मीर
(c) सांभर : राजस्थान
(d) लोनार : महाराष्ट्र
Q.31 :-   निम्नलिखित में से किडनी की बिमारी से किसका संबंध है?
(a) वेटिलेटर
(b) डायलिसिस
(c) पेसमेकर
(d) बेरोपेसिंग
Q.32 :-   इम्पीरियल बैंक ऑफ़ इण्डिया की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1921
(b) 1930
(c) 1935
(d) 1955
Q.33 :-   मनुष्य के नाख़ून .............के बने होते है?
(a) पिग्मेंट
(b) इलास्टिन
(c) एलबुमिन
(d) कैरेटिन
Q.34 :-   भारत और बांग्लादेश के बीच एक जिस नदी को लेकर विवाद है उस नदी का नाम क्या है?
(a) कोसी
(b) ब्रह्मापुत्र
(c) तीस्ता
(d) बागमती
Q.35 :-   जैन तथा बोद्ध धर्म के समय कितने आश्रमों को मान्यता प्राप्त हुई थी?
(a) 6
(b) 4
(c) 8
(d) 2
Q.36 :-   चीन ने 27 अक्टूम्बर 2017 को हाइड्रोजन ईंधन सेलो द्वारा संचालित दुनिया की पहली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ..............लोकार्पण किया है?
(a) कार
(b) बस
(c) ट्राम
(d) ट्रेन
Q.37 :-   इनमे से कोनसा कुल प्राप्तियाँ और कुल व्यय के बीच का अंतर है?
(a) राजकोषीय घाटा
(b) बजट घाटा
(c) राजस्व घाटा
(d) पूंजीगत घाटा
Q.38 :-   जरादृष्टि को ठीक करने के लिए निम्नलिखित किस लेंस का उपयोग किया जाता है?
(a) अवतल
(b) उतल
(c) बेलनाकार
(d) बायफोकल
Q.39 :-   ओडिशा सरकार ने किस समुंद्री जन्तु की रक्षा के लिए उसके पकड़ने के गतिविधियों पर 7 महीने का प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(a) मगरमच्छ
(b) मछली
(c) कछुए
(d) शार्क
Q.40 :-   किस भोतिक विशेषता के कारण, भारत मध्य एशिया की तुलना में मृदु सदियों का अनुभव करता है?
(a) हिमालय पर्वत
(b) प्रायद्वीपीय पठार
(c) उतरी मैदानों
(d) तटीय मैदानों
Q.41 :-   सार्वजनिक ऋण रजिस्ट्री पर 23 अक्टूम्बर 2017 को भारिटी रिजर्व बेंक द्वारा स्थापित टास्क फ़ोर्स के प्रमुख कोन है?
(a) शरद शर्मा
(b) राकेश शाह
(c) वाई.एम्. देवस्थली
(d) विशाखा मूल्ये
Q.42 :-   प्राचीन भारत में जैन धर्म मुख्य रूप से ................द्वारा समर्थित था?
(a) किसानो
(b) व्यापारियों
(c) कुम्हारों
(d) कारीगरों
Q.43 :-   वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड के अब तक की दर्ज की गई सबसे प्राचीन A1689811 नामक ....................... आकाशगंगा की खोज की है?
(a) कुंडलित
(b) दीर्घवृतीय
(c) अनियमित
(d) टेढ़े-मेढ़े
Q.44 :-   किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में न तो निर्यात तथा न ही आयात होता है?
(a) बंद
(b) खुली
(c) मिश्रित
(d) वैश्विक
Q.45 :-   एक पतली तार जो बल्ब से प्रकाश देती है ....................... कहलाती है?
(a) टर्मिनल
(b) टिप
(c) स्रोत
(d) तंतु
Q.46 :-   कोनसी मेट्रो प्रणाली दुनिया की पहली पूर्ण रूप से ग्रीन मेट्रो प्रणाली है?
(a) हांगकांग मास ट्रांजिट रेलवे
(b) सिंगापुर मास रैपिड ट्रांजिट
(c) दिल्ली मेट्रो रेल निगम
(d) लंदन अंडरग्राउंड
Q.47 :-   निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भारित्ये क्षेत्र में नही होता है?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) ब्रहापुत्र
(d) महानदी
Q.48 :-   53वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार 2017 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) श्रीलाल शुक्ल
(b) कुमार विश्वास
(c) कृष्णा सोबती
(d) अमृता प्रीतम
Q.49 :-   कोनसा वर्ण चार जाने माने व्रोनो में से चोथे स्थान पर था?
(a) शुद्र
(b) क्षत्रिय
(c) ब्राह्मण
(d) वैश्य
Q.50 :-   सोफिया नामक रोबोट को नागरिकता देने वाला पहला देश कोनसा है?
(a) सउदी अरब
(b) उतर अरब
(c) ईरान
(d) जापान
Change

Advertisement :