Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   3, 4, 10, 33, ?
(a) 130
(b) 332
(c) 136
(d) 138
Q.2 :-   X Z Y U W V R T S .........
(a) OPQ
(b) NOP
(c) OQP
(d) NPO
Q.3 :-   यदि OUT को 152120 की तरह कोड किया गया है तो IN को किस तरह कोड किया जाएगा?
(a) 1015
(b) 819
(c) 1813
(d) 914
Q.4 :-   A की आयु B से 3 वर्ष अधिक और C से 3 वर्ष कम है जबकि B और D जुड़वां है तो C की आयु D से कितनी अधिक है?
(a) 3 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) उम्र में समान
Q.5 :-   रूप ओमवीर का भाई है मीना रूप की बहन है राम हेमू का भाई हेमू ओमवीर की पुत्री है श्याम मीना के पिता है हेमू का श्याम से क्या रिश्ता है?
(a) पिता
(b) नाना
(c) मामा
(d) दादा
Q.6 :-   डेमोग्राफर जैसे जनता से सम्बन्धित है वैसे ही फिलाटेलिस्ट किससे सम्बन्धित है?
(a) फोसिल्स
(b) टिकट
(c) फोटोग्राफी
(d) संगीत
Q.7 :-   BLINK : IGPIR :: PINCH : ?
(a) WDUXO
(b) XDVOP
(c) VCTWP
(d) WCDWO
Q.8 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) GNUB
(b) ELSV
(c) CJQX
(d) FMTA
Q.9 :-   निम्नलिखित विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गये शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नही बनाया जा सकता है? PASTURIZATION
(a) NATURE
(b) POSTER
(c) START
(d) STRAPED
Q.10 :-   यदि P, Q का 200% है तथा R, Q का 400% है तो R, P से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 250
(b) 200
(c) 50
(d) 100
Q.11 :-   5 , 6, 11, 17, 28, ?
(a) 43
(b) 45
(c) 38
(d) 35
Q.12 :-   कोड : रेडियन :: दाब : ?
(a) टेस्ला
(b) वाट
(c) पास्कल
(d) न्यूटन
Q.13 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 65 - 78
(b) 11 - 24
(c) 19 - 34
(d) 53 - 66
Q.14 :-   मनोज, सामान्य समय से 15 मिनट पहले बस स्टॉप के लिए घर से निकलता है उसे बस स्टॉप तक पहुचने में 10 मिनट का समय लगता है यदि वह बस स्टॉप पर प्रातः 8.40 बजे पहुचा हो तो सामान्यतः वह घर से बस स्टॉप के लिए कितने बजे प्रस्थान करता है?
(a) प्रातः 8.30
(b) प्रातः 8.35
(c) प्रातः 8.40
(d) इनमे से कोई नही
Q.15 :-   किसी संख्या का 1/6 वाँ भाग, इसी संख्या के 1/9वाँ भाग से 100 अधिक है तो वह संख्या है?
(a) 600
(b) 900
(c) 1500
(d) 1800
Q.16 :-   यदि 3 : 4 = 6 : N, तो N का मान क्या होगा?
(a) 18
(b) 9
(c) 8
(d) 6
Q.17 :-   निम्नलिखित में से कोनसा भिन्न 2/3 से बड़ा है?
(a) 1/2
(b) 3/7
(c) 4/7
(d) 6/7
Q.18 :-   एक वस्तु 169 में बेचकर एक व्यक्ति 30% लाभ कमाता है 40% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे अपना विक्रय मूल्य कितने प्रतिशत से बढ़ाना चाहिए?
(a) 8.33
(b) 7.69
(c) 12.5
(d) 9.09
Q.19 :-   यदि x तथा y सम संख्याए है तो निम्नलिखित में से कोनसी एक विषम संख्या है?
(a) xy + 1
(b) x + y + 2
(c) x + y + xy
(d) 3x + y
Q.20 :-   5 के प्रथम 12 अप्वर्त्यों का ओसत क्या है?
(a) 31.5
(b) 33.75
(c) 32..5
(d) 33.5
Q.21 :-   निम्नलिखित में से कोन, भारतीय मंत्रिमंडल के सदस्य नही है?
(a) अम्बिका सोनी
(b) सीस राम ओला
(c) ए.आर.अन्तुले
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकता है?
(a) 350
(b) 352
(c) 356
(d) 370
Q.23 :-   159 x 22 x 453 x 33 के गुणनफल में ईकाई स्थान का अंक क्या होगा?
(a) 3
(b) 5
(c) 9
(d) 0
Q.24 :-   निम्नलिखित में से किस शहर में मुंबई में 26/11 के आक्रमण के पश्चात् अभी तक एन.एस.जी.शिविर का गठन नही किया गया है?
(a) बैंगलोर
(b) हैदराबाद
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
Q.25 :-   भारत सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) अभ्रक
(b) कोयले
(c) टिन
(d) शीशा
Q.26 :-   फरवरी-मार्च 2010 में किस देश ने नई दिल्ली में आयोजित विश्व हॉकी कप में भाग नही लिया?
(a) आस्ट्रियाँ
(b) नीदरलैंड
(c) कनाडा
(d) न्यूजीलैंड
Q.27 :-   श्रीलंका में जनवरी 2010 में आयोजित चुनाव में किसे राष्ट्रपति चुना गया?
(a) जेनरल फोनसेका
(b) महिंद्रा राजपक्षे
(c) जे. जयवर्द्धने
(d) एस. भंडारनायके
Q.28 :-   प्रत्येक वर्ष मार्च में, निम्न में से किसे नही मनाया जाता है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
(b) अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस
(c) विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
(d) विश्व स्वास्थ्य दिवस
Q.29 :-   दूध खट्टा होने पर कोनसा एसिड बनता है?
(a) लैक्टिक एसिड
(b) ब्युटिक एसिड
(c) टार्टरिक एसिड
(d) एसिडिक एसिड
Q.30 :-   भरतनाट्यम नृत्य किस राज्य से सम्बन्धित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडू
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
Q.31 :-   निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से बच्चों में रिकेट्स की बिमारी होती है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) विटामिन D
Q.32 :-   पूर्ण प्रतियोगिता की आवश्यक शर्तों में से एक ................है?
(a) उत्पाद में विभेदन
(b) किसी एक समय में एक जैसे उत्पादों के लिए विभिन्न प्रकार के मूल्य
(c) विक्रेता अधिक लेकिन क्रेता कम
(d) किसी एक समय में एक जैसे सामानों के लिए समान मूल्य
Q.33 :-   निम्नलिखित में से किसका विशिष्ट ऊष्मा धारिता सबसे अधिक है?
(a) जल
(b) लोहे का टुकड़ा
(c) सोने का टुकड़ा
(d) क्लोरोफ़ॉर्म
Q.34 :-   भारत सरकार का जीईएम् पोर्टल ................... से सम्बन्धित है?
(a) टेलीमेडिसन
(b) दूरस्थ शिक्षा
(c) सार्वजिनक खरीद
(d) आधार आधारित डिजिटल हस्ताक्षर
Q.35 :-   किस वर्ष में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लोट आए थे?
(a) 1910
(b) 1915
(c) 1919
(d) 1921
Q.36 :-   स्वयं सहायता समूह जुलाई 2017 में लोकार्पित आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना नामक उप-योजना के अंतर्गत पिछड़े क्षेत्रों में ...................सेवा का संचालन करेंगे?
(a) बैकिंग
(b) सडक परिवहन
(c) डाक
(d) दूरसंचार
Q.37 :-   आर्थिक नियोजन किस अर्थव्यवस्था की एक अनिवार्य विशेषता है?
(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(b) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) दोहरी अर्थव्यवस्था
(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था
Q.38 :-   निम्नलिखित में से किसकी विशिष्ट ऊष्मा का मान सर्वाधिक होता है?
(a) अल्कोहल
(b) मीथेन
(c) पानी
(d) मिट्टी तेल
Q.39 :-   बेंक ऑफ़ अमेरिका की रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2028 तक किस देश को पीछे छोड़कर विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे निकल सकता है?
(a) फ्रांस
(b) रूस
(c) जापान
(d) पाकिस्तान
Q.40 :-   तीस्ता तथा दिहांग नदियों के बीच स्थित हिमालय का हिस्सा, .................हिमालय के रूप में जाना जाता है?
(a) असम
(b) कुमाऊ
(c) पंजाब
(d) कश्मीर तथा हिमालय
Q.41 :-   पूर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार को किस देश की शाही सजावट ऑर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन से सम्मानित किया गया था?
(a) मलेशिया
(b) अफगानिस्तान
(c) जापान
(d) रूस
Q.42 :-   वर्ष 1884 में, नेटल कांग्रेस की स्थापना कहाँ हुई थी?
(a) रूस
(b) सिंगापुर
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) ब्रिटेन
Q.43 :-   किस राज्य में राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में हमारी शाला कैसी हो तथा शाला सिद्धि कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम शुरू किए है?
(a) बिहार
(b) मध्य प्रदेश
(c) पंजाब
(d) उतर प्रदेश
Q.44 :-   भारत में मुद्रास्फीति ......................के आधार पर मापा जाता है?
(a) थोक मूल्य सूचकांक
(b) उत्पादक मूल्य सूचकांक
(c) उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   प्रत्येक सेंटीमीटर में दस समान विभाजन होते है जिन्हें ............... कहा जाता है?
(a) मीटर
(b) माइक्रोमीटर
(c) डेसीमीटर
(d) मिलीमीटर
Q.46 :-   सोर गठबंधन ढांचे के समझोते को मंजूरी देने वाला 15वाँ देश कोनसा है?
(a) सोमालिया
(b) तुवालु
(c) फिजी
(d) गिनी
Q.47 :-   निम्नलिखित में से कोनसा राज्य नबकलेबर त्योंहार से सम्बन्धित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) त्रिपुरा
(c) सिक्किम
(d) ओडिशा
Q.48 :-   नवम्बर 2017 में, भारत ओर बांग्लादेश ने दूसरा क्रॉस-बोर्डर ट्रेन बंधन एक्सप्रेस का उद्घाटन किया पहले ट्रेन का नाम क्या था?
(a) बांगला एक्सप्रेस
(b) मैत्री एक्सप्रेस
(c) फ्रेंडशिप एक्सप्रेस
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.49 :-   निम्नलिखित में से किसने भारत में कानून को तोड़ने के लिए यात्रा का नेतृत्व किया था?
(a) लाला लाजपतराय
(b) सरोजिनी नायडू
(c) भगत सिंह
(d) महात्मा गांधी
Q.50 :-   किस राज्य में, पेट्रोलियम गैस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत योजना का लोकार्पण किया गया है?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) हरियाणा
(d) छतीसगढ़
Change

Advertisement :