Forgot password?    Sign UP

Delhi Police Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   छाता : धुप :: ओजोन : ?
(a) अवरक्त किरने
(b) प्रकाश किरने
(c) पराबैगनी किरने
(d) एक्स-किरने
Q.2 :-   4. 9, 20, 43, 90, ?
(a) 180
(b) 182
(c) 179
(d) 185
Q.3 :-   यदि + का अर्थ -, x का अर्थ + और - का अर्थ x है तो 16 + 8 x 6 - 2 + 12
(a) 50
(b) 8
(c) 24
(d) 0
Q.4 :-   9, 19, 39, 79, 159, ?
(a) 419
(b) 219
(c) 319
(d) 519
Q.5 :-   पक्षी : मछली :: हवाई जहाज : ?
(a) पनडुब्बी
(b) नाव
(c) मगरमच्छ
(d) जलपोत
Q.6 :-   0, 6, 24, 60, ?, 210
(a) 117
(b) 119
(c) 120
(d) 153
Q.7 :-   5 : 100 : , 4 : 64, :: 4 : 80, 3 : ?
(a) 26
(b) 48
(c) 60
(d) 54
Q.8 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में SCIENCE को VZLBQZH लिखा जाता है इस कोड भाषा में FRUSTOM को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) INYPWLP
(b) IOXPWLP
(c) JNYQWLQ
(d) JOXPWLQ
Q.9 :-   192 : 291 :: 316 : ?
(a) 631
(b) 136
(c) 163
(d) 613
Q.10 :-   निम्नलिखित प्रश्न में दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) 9 - 72
(b) 12 - 132
(c) 10 - 90
(d) 5 - 30
Q.11 :-   एक महिला की और संकेत करते हुए लोकेश ने कहा वह मेरी माता की एकमात्र पुत्री की पुत्री है लोकेश उस महिला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) मामा
Q.12 :-   4, 5, 7, 10, 11, 13, 16, ?
(a) 14
(b) 17
(c) 19
(d) 23
Q.13 :-   एक विशिष्ट कोड भाषा में MAKEOVER को UHYRHNDP लिखा जाता है इस कोड भाषा में TYREGRIP को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a) TMVKIVCK
(b) SLUJHUBW
(c) RKTIGTAN
(d) SKUIHTBV
Q.14 :-   यदि एक वृत्त की त्रिज्या को 100% बढ़ा दी जाये तो वृत्त के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी?
(a) 100%
(b) 200%
(c) 300%
(d) 400%
Q.15 :-   7, 14, 42, 168, ?
(a) 672
(b) 840
(c) 830
(d) 900
Q.16 :-   20 के 30% और 30 के 20% का योग कितना होगा?
(a) 600 का 10%
(b) 1200 का 10%
(c) 1200 का 1%
(d) 600 का 1%
Q.17 :-   70 पैसे और 2 रूपये का अनुपात क्या होगा?
(a) 35 : 1
(b) 7 : 2
(c) 7 : 10
(d) 7 : 20
Q.18 :-   M के किस मान के लिए 34M भाजक 12 से पुर्णतः विभाज्य है?
(a) 2
(b) 0
(c) 8
(d) 6
Q.19 :-   एक कार को बेचते समय एक व्यक्ति 9% की छुट देता है यदि वह 5% की छुट देता है तो उसे पहले से 8800 रूपये अधिक प्राप्त होते है कार का अंकित मूल्य क्या है?
(a) 300000
(b) 240500
(c) 200000
(d) 220000
Q.20 :-   3 1/2 + 5 1/6 + 7 1/12 + 9 + 1/20 ?
(a) 124/5
(b) 122/11
(c) 120/7
(d) 127/15
Q.21 :-   यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
(a) डाइनेमो
(b) इनवर्टर
(c) यु.पी.एस.
(d) मोटर
Q.22 :-   निम्नलिखित में से कोनसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नही है?
(a) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
(b) तेल एवं प्राकृतिक गैस उद्योग
(c) राष्ट्रीय ताप विधुत निगम
(d) हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड
Q.23 :-   भारत एक कल्याणकारी राज्य है क्योकि?
(a) यहाँ योजना आयोग है
(b) निर्वाचन आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित करता है
(c) वैश्वीकरण एवं निजीकरण के द्वारा अर्थव्यवस्था में सुधार आया है
(d) सार्वजनिक उपक्रम निजीकरण के साथ मिला-जुला है
Q.24 :-   थियोसोफिकल समाज का मुख्यालय कहाँ है?
(a) पुणे
(b) पुदुचेरी
(c) अड्यार
(d) हैदराबाद
Q.25 :-   उष्णकटिबंधीय वर्षा-वन कहाँ पाए जाते है?
(a) अंडमान द्वीपों
(b) जम्मू कश्मीर
(c) बिहार
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.26 :-   झूलन गोस्वामी किससे सम्बन्धित है?
(a) क्रिकेट
(b) हॉकी
(c) टेनिस
(d) इनमे से कोई नही
Q.27 :-   भारत के किस राज्य में पोंगल त्योंहार मनाया जाता है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडू
(d) आंध्र प्रदेश
Q.28 :-   भारत का सुदूर पश्चिमवृति स्थान किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) केरल
Q.29 :-   भारत में परमाणु ऊर्जा का जनक किस वैज्ञानिक को कहा जाता है?
(a) प्रो. सतीश धवन
(b) होमी. जे. भाभा
(c) डॉ. के.एस. कृष्णा
(d) इनमे से कोई नही
Q.30 :-   लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव न्यूनतम कितने सदस्यों द्वारा समर्थित होना चाहिए?
(a) 50 सदस्य
(b) 40 सदस्य
(c) 100 सदस्य
(d) तत्काल लोकसभा के कुल निर्वाचित सदस्यों का 15 %
Q.31 :-   निम्नलिखित में से होम रुल मूवमेंट किसने शुरू किया?
(a) एस.एन.बनर्जी तथा डब्ल्यू सी. बनर्जी
(b) एनी बीसेंट तथा तिलक
(c) महात्मा गांधी
(d) गोखले
Q.32 :-   रूबी का लाल रंग निम्नलिखित में किसके कारण होता है?
(a) आयरन आक्साइड
(b) पोटेशियम परमैगनेट
(c) क्रोमियम ऑक्साइड
(d) कॉपर सल्फेट
Q.33 :-   कोनसा भोतिक लक्ष्ण सिन्धु और गंगा नदी की घाटियों के बीच जल-विभाजक की भांति कार्य करता है?
(a) अरावली ब्रिज
(b) शिवालिक पहाड़ियाँ
(c) विद्यन श्रेणी
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.34 :-   अंडर-17 फीफा विश्व कप-2017 कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) ब्राजील
(b) इंग्लैण्ड
(c) भारत
(d) स्पेन
Q.35 :-   इनमे से कोन संसद का एक हिस्सा है लेकिन दोनों सदनों में से किसी का सदस्य नही है?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के वित् मंत्री
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) भारत के राष्ट्रपति
Q.36 :-   कुछ समय के लिए खुले में छोड़े गये लोहे के एक टुकड़े पर भूरेरंग की झिल्ली के रूप में अर्जित पदार्थ..................है?
(a) जंग
(b) नमक
(c) मिट्टी
(d) धुल
Q.37 :-   किस राज्य की सरकार भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत को डीएसपी के तोर पर नियुक्त करने जा रही है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उतराखंड
Q.38 :-   मणिपुर की किन राज्यों के समूह के साथ सीमाए जुडी है?
(a) नागालेंड, मिजोरम, मेघालय
(b) नागालेंड,मेघालय,त्रिपुरा
(c) नागलैंड , मिजोरम ,असम
(d) कोई भी विकल्प सही नही है
Q.39 :-   निम्नलिखित में से किस पड़ोसी देस के साथ भारत ने अक्टूम्बर 2017 में मित्र शक्ति 2017 का अभ्यास किया था?
(a) भूटान
(b) नेपाल
(c) श्रीलंका
(d) बांग्लादेश
Q.40 :-   जालियावाला बाग़ नरसंहार किस शहर में हुआ था?
(a) नागपुर
(b) दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) अमृतसर
Q.41 :-   किस मोलिक भोतिक मात्रा की एसआई इकाई को 2019 से प्लैंक स्थिरांक के निधि द्वारा निर्धारित नया माप मिलेगा?
(a) लम्बाई
(b) समय
(c) द्रव्यमान
(d) दीप्ति तीव्रता
Q.42 :-   किस राज्य को एक पार्टी द्वारा नियंत्रित किया जाता है जो अन्य पार्टियों को सत्ता की लिए प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नही देता है?
(a) लोकतांत्रिक राज्य
(b) साम्यवादी राज्य
(c) कुलीनतांत्रिक राज्य
(d) एकतान्त्रिक राज्य
Q.43 :-   मैग्नीशियम की एक पतली पट्टी का छोटासा टुकड़ा एक चमकदार ...........प्रकाश के साथ जलता है?
(a) पीला
(b) लाल
(c) नीला
(d) सफेद
Q.44 :-   तलानोआ वार्ता तीन मुख्य प्रश्नों के आस-पास सरंचित है कोनसा तीन प्रश्नों में से नही है?
(a) हम कहाँ है
(b) हम कहाँ जाना चाहते है
(c) क्या किए जाने की आवश्यकता है
(d) हम वहाँ कैसे जाएंगे
Q.45 :-   गुजरात में अरुणाचल प्रदेश तक अनुमानित समय का अंतराल क्या है?
(a) 1
(b) 2
(c) 1.5
(d) 2.5
Q.46 :-   भारत ने किस देश में जोरिनपुई भूमि चेक पोस्ट को अधिकृत आप्रवासन चेक पोस्ट के रूप में नामित किया है?
(a) म्यांमार
(b) बांग्लादेश
(c) भूटान
(d) नेपाल
Q.47 :-   सुल्ताना रजिया बेगम के पिता कोन थे?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.48 :-   निम्नलिखित में से किस संगठन/मंत्रालय ने वित्तीय साक्षरता अभियान योजना शुरू की है?
(a) वित् मंत्रालय
(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(c) रक्षा मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय
Q.49 :-   ..................प्रत्येक व्यस्क नागरिक का एक वोट होना चाहिए तथा प्रत्येक वोट का एक समान मूल्य होना चाहिए?
(a) एकतंत्र
(b) लोकतंत्र
(c) धनिकतंत्र
(d) धर्मतंत्र
Q.50 :-   किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया में एक अधिक प्रतिक्रियाशील धातु एक कम प्रतिक्रियाशील धातु की जगह ले सकता है?
(a) विस्थापन
(b) निराकरण
(c) पृथक्करण
(d) रेडोक्स
Change

Advertisement :