Forgot password?    Sign UP

Geography Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   भू-आकृति विज्ञानं का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(a) डेविस
(b) पेशेल
(c) पेक
(d) हट्टन
Q.2 :-   निम्न में से किस ग्रह की परिभ्रमण की गति सबसे अधिक है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) शनि
(d) मंगल
Q.3 :-   किस तिथि को उतरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है?
(a) 21 जून
(b) 21 मार्च
(c) 22 सितम्बर
(d) 22 दिसंबर
Q.4 :-   वर्ष दीर्घतम होता है?
(a) नेपच्यून पर
(b) शनि पर
(c) बुध पर
(d) शुक्र पर
Q.5 :-   स्वेस ने पृथ्वी के आंतरिक भागो को तीन भागो में बांटा था उनके विभाजन में नही है?
(a) सियाल
(b) निफे
(c) सीमा
(d) सबस्टे
Q.6 :-   मानचित्र पर स्थित अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओ के बारे में निम्न में से कोनसा कथन गलत है?
(a) दोनों एक समांतर है
(b) दोनों एक दुसरे को लम्बवत काटती है
(c) दोनों ध्रुव पर मिलाती है
(d) इनमे से कोई नही
Q.7 :-   निम्न में से कोनसी रूपांतरित चट्टान है?
(a) नीस
(b) ग्रेनाईट
(c) कोयला
(d) चुना पत्थर
Q.8 :-   पेले अश्रु की उत्पति कब होती है?
(a) भूकंप के समय
(b) प्लेट विवर्तनिकी से
(c) ज्वालामुखी उदगार के समय
(d) पर्वत निर्माण के समय
Q.9 :-   ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते है?
(a) सिंडर शंकु
(b) उद्गम केंद्र
(c) अधि केंद्र
(d) क्रेटर
Q.10 :-   विश्व की कुल जनसंख्या का कितना प्रतिशत मैदानों में निवास करती है?
(a) 50%
(b) 90%
(c) 60%
(d) 20%
Q.11 :-   प्रथ्वी की सतह से सबसे दूर वातावरणीय परत को क्या कहते है?
(a) मध्य मंडल
(b) समताप मंडल
(c) बहि मंडल
(d) आयन मंडल
Q.12 :-   सहारा रेगिस्तान में शुष्क पवन "हरभट्टन" उड़ती है?
(a) उतर से दक्षिण की ओर
(b) दक्षिण से उतर की ओर
(c) पूर्व से पश्चिम की ओर
(d) पश्चिम से पूर्व की ओर
Q.13 :-   किस प्रकार की वर्षा बिजली की चमक एवं बादलों की गरज के साथ होती है?
(a) पर्वतीय वर्षा
(b) चक्रवातीय वर्षा
(c) संवहनीय वर्षा
(d) इनमे से कोई नही
Q.14 :-   स्वेज नहर के उतरी सिरे पर कौनसा पतन स्थित है?
(a) कोलोन
(b) पोर्ट सईद
(c) स्वेज
(d) पोर्ट फौद
Q.15 :-   दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में प्रवाहित होने वाली सबसे लम्बी नदी है?
(a) पराना
(b) मढेरिया
(c) अमेजन
(d) ओरिनोको
Q.16 :-   इनमे से कौनसा खाड़ी देश एक द्वीप के रूप में स्थित है?
(a) बहरीन
(b) यु ए ई
(c) कुवैत
(d) क़तर
Q.17 :-   हिमनंद निर्मित घाटी अंग्रेजी के किस अक्षर की तरह होती है?
(a) U
(b) V
(c) S
(d) M
Q.18 :-   रुब अल खाली है?
(a) सऊदी अरब का एक मरुस्थल
(b) इराक का एक मरुस्थल
(c) क़तर का एक मरुस्थल
(d) श्रीलंका का एक मरुस्थल
Q.19 :-   इनमे से कौनसा सागर स्थलबद्द है?
(a) ग्रीनलैंड सागर
(b) अराफुरा सागर
(c) तिमोर सागर
(d) अरल सागर
Q.20 :-   एलनिनों जलधारा कहाँ प्रकट होती है?
(a) ब्राजील के तट पर
(b) पेरू के तट पर
(c) अलास्का के तट पर
(d) प. ऑस्ट्रेलिया के तट पर
Q.21 :-   मह्द्वीपीय मग्न तट तथा गहरे सागरीय मैदान के मध्य स्थित होता है?
(a) महाद्वीपीय मग्न ढाल
(b) महासागरीय गर्त
(c) महाद्वीपीय मग्न तट
(d) इनमे से कोई नही
Q.22 :-   एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित देशो में से किसमें नही बहती है?
(a) चीन
(b) मलेशिया
(c) कम्बोडिया
(d) लाओस
Q.23 :-   निम्नलिखित में से कोनसा सुम्मेलित नही है?
(a) बर्लिन -- स्प्रि नदी
(b) लंदन ---- टेम्स नदी
(c) रंगून ---- इरावदी नदी
(d) रोम --- टिगरिस नदी
Q.24 :-   स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित पतन युग्म है?
(a) काहिरा एवं सिकन्दरिया
(b) काहिरा एवं स्वेज
(c) स्वेज एवं पोर्ट सईद
(d) काहिरा एवं पोर्ट सईद
Q.25 :-   सदाबहार किस्म के वन कहा पाए जाते है?
(a) भूमध्यसागरीय क्षेत्र
(b) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
(c) मरु क्षेत्र
(d) मानसून जलवायवीय क्षेत्र
Q.26 :-   किस क्षेत्र के चारागाह को वेल्ड कहा जाता है?
(a) आयरलेंड
(b) कनाडा
(c) ब्राजील
(d) दक्षिण अफ्रीका
Q.27 :-   निम्न में से कोनसा जलवायु प्रदेश फलो तथा शराब के निर्माण के लिए विश्वविख्यात है?
(a) मानसूनी
(b) भूमध्यसागरीय
(c) विषुवतीय
(d) सभी में
Q.28 :-   निम्नलिखित में से कोन मुद्रादायिनी फसलो का समूह है?
(a) कपास ,चाय ,आलू एवं जुट
(b) चावल ,मक्का एवं चना
(c) कपास ,गेहू एवं मक्का
(d) चावल ,मक्का एवं चना
Q.29 :-   चाय के पोधे उगाने की डेपाग विधि विकसित हुई थी?
(a) चीन में
(b) इंडोनेशिया में
(c) जापान में
(d) फिलिपिन्स में
Q.30 :-   रबड़ के बागान मुख्यत पाये जाते है?
(a) शीतोष्ण वनीय क्षेत्र में
(b) स्टेपी वनीय क्षेत्र में
(c) पम्पास वनीय क्षेत्र में
(d) भूमध्यरेखीय वनीय क्षेत्र में
Q.31 :-   सघन खेती के लिए खेतिहर क्षेत्र होना चाहिए?
(a) अधिक वर्षा वाला
(b) सिंचित
(c) कम वर्षा वाला
(d) असिंचित
Q.32 :-   निम्नलिखित में से कोनसा लोह खनिज का अयस्क नही है?
(a) हेमेटाईट
(b) मेग्नेटाईट
(c) लिग्नाईट
(d) लिमोनाईट
Q.33 :-   निम्नलिखित में से कोनसा युग्म सही सुमेलित नही है?
(a) मेक्सिको --- चांदी
(b) रूस --- बोक्साईट
(c) चीन ---- टिन
(d) चिली --- तांबा
Q.34 :-   सबसे निम्न कोटि का कोयला कोनसा है?
(a) एन्थ्रासाईट
(b) बिटुमिन्स
(c) पीट
(d) लिग्नाईट
Q.35 :-   निम्न में से कोनसा प्रमुख कागज उत्पादक देश है?
(a) कनाडा
(b) ब्राजील
(c) पोलेंड
(d) इंडोनेशिया
Q.36 :-   विश्व में प्रथम रेलगाड़ी किसके-किसके मध्य चली?
(a) स्टॉकटन से डार्लिगटन तक
(b) लेनिन्ग्रांड से ब्लाडीवोस्टक तक
(c) हैलीफैक्स से बैंकुवर तक
(d) बंदरबोरी से ठाणे तक
Q.37 :-   महाद्वीपों के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग अधिवास योग्य है?
(a) 40% - 50%
(b) 50% - 55%
(c) 55% - 60%
(d) 70% - 75%
Q.38 :-   निम्नलिखित में से किस देश ने सरकारी तोर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सर्वप्रथम किसने अपनाया?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) यु.एस.ए.
(d) चीन
Q.39 :-   बुशमैन जनजाति के विषय में कोनसा कथन सत्य है?
(a) यह जनजाति बोत्स्वाना में निवास करती है
(b) यह एक आखेटक एवं भोजन संग्राहक जनजाति है
(c) चीटिंयो को बुशमैन का चावल कहा जाता है
(d) उपर्युक्त सभी
Q.40 :-   बेनेलक्स देशो में कोनसा देश शामिल नही है?
(a) बेल्जियम
(b) नीदरलैंड
(c) बुल्गारिया
(d) क्ल्जमबर्ग
Q.41 :-   निम्नलिखित में से किसे रूस का बर्मिंघम कहा जाता है?
(a) मास्को
(b) क्रिवायरोग
(c) टुला
(d) गोर्की
Q.42 :-   भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है?
(a) 6° 4देशांतर उतरी अक्षांश
(b) 7° 4देशांतर उतरी अक्षांश
(c) 6° 8देशांतर उतरी अक्षांश
(d) 8° 4देशांतर उतरी अक्षांश
Q.43 :-   लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पति निम्नलिखित में से किस प्रकार हुई है?
(a) ज्वालामुखी उत्पति से
(b) मृदा निक्षेपण से
(c) प्रवाल उत्पति से
(d) इनमे से कोई नही
Q.44 :-   भारत के किस भाग में बैरन ज्वालामुखी द्वीप स्थित है?
(a) अंडमान द्वीप समूह
(b) निकोबार द्वीप समूह
(c) लक्षद्वीप
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   हिमालय श्रेणी क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुद्धेर्य घाटियों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) दून
(b) चोस
(c) दुआर
(d) मर्ग
Q.46 :-   पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) पूर्वी घाट
(c) विन्ध्याचल श्रेणी
(d) अरावली
Q.47 :-   दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
Q.48 :-   निम्न में से कोनसी नदी यमुना नदी में नही मिलती है?
(a) केन
(b) बेतवा
(c) सोन
(d) चम्बल
Q.49 :-   टिहरी बाँध निम्नलिखित में से किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) गंगा व यमुना
(b) भागीरथी व अलकनंदा
(c) भागीरथी व भिलांगना
(d) अलकनंदा व मन्दाकिनी
Q.50 :-   ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है?
(a) नवादा
(b) रोहतास
(c) कटिहार
(d) भागलपुर
Change

Advertisement :